बिना मशीन बालों को इन तरीकों से करें सीधा: Hair Straight without Straightener
Hair Straight without Straightener

बालों को इन तरीकों से करें सीधा

Hair Care Tips : बालों को सीधा करने के लिए आप कई तरह के नैचुरल उपायों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ प्रभावी नुस्खे-

Hair Straight without Straightener:आज के समय में महिलाएं अपने बालों की स्टाइलिंग का खास ध्यान रखती हैं। कुछ महिलाओं को स्ट्रेट बाल पसंद होते हैं। वहीं, कुछ महिलाएं कर्ली यानी घुंघराले बाल पसंद करती हैं। नैचुरली रूप से अगर बाल उनके पसंद के हिसाब से नहीं होता है, तो वह हीटिंग मशील की मदद से अपने बालों को स्ट्रेट या कर्ल करती हैं। इस तरह के मशीन से बालों को नुकसान पहुंच सकता है। खासतौर पर अगर आप बालों को सीधा करने के लिए रोजाना हीटिंग मशीन का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपके बाल डैमेज हो सकती हैं। ऐसे में बेहतर है कि नैचुरल उपायों से बालों को सीधा करें।

आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे नैचुरल उपाय बताएंगे, जिससे आप अपने बालों को सीधा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ प्रभावी उपायों के बारे में-

बालों को सीधा करने के लिए लगाएं एलोवेरा जेल

Hair Straight without Straightener
Aloevera Gel

बालों को सीधा करने के लिए आप एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते हैं। यह बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा कर सकते हैं। इससे बालों की मॉइश्चराइजिंग अच्छी होती है। बालों में इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी एलोवेरा जेल लें, इसमें ऑलिव ऑयल को मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपने बालों के स्कैल्प से लेकर सिरों तक लगाएं और बालों की अच्छे से मसाज करें।

अब एक तौलिया लें, इसके गुनगुने पानी में डुबोकर इसे अपने बालों में टाइट से बांध लें और करीब 30 मिनट के लिए रहने दें। इसके बाद अपने बालों को शैंपू की मदद से अच्छे से धो लें और गीले बालों में कंघी करें। सप्ताह में एक बार इस नुस्खे को ट्राई करने से आपके बाल लंबे और सीधे हो सकते हैं।

हॉट ऑयल ट्रीटमेंट से बालों को करें सीधा

हमारे बालों को तेलों की नियमित रूप से मालिश की जरूरत होती है। इससे हमारे बालों की जड़ों को भरपूर रूप से पोषण प्राप्त होता है, जिससे बालों की कई परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है। मुख्य रूप से झड़ते और कमजोर बालों के लिए नियमित रूप से ऑयलिंग बहुत ही जरूरी। वहीं, अगर आप बालों को सीधा करना चाहती हैं, तो अपने बालों में हॉट ऑयल ट्रीटमेंट लें।

Hair Care
Hair Care

इस ट्रीटमेंट के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें, इसमें ऑलिव ऑयल को डालकर इसे अच्छे से गर्म कर लें। अब इस तेल को ठंडा होने दें और फिर अपने बालों में हल्का सा मसाज करें। करीब 30 मिनट के लिए इसे अपने बालों में लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद कंघी की मदद से अपने बालों को सुलझाएं। बाद में शैंपू लगाकर बालों को धो लें। सप्ताह में 2 बार इस तेल से बालों की मसाज करने से बालों को सीधा किया जा सकता है।

Hot Oil Treatment
Hot Oil Treatment

बालों को सीधा करने के लिए आप इन नैचुरल उपायों का सहारा ले सकते हैं। इन उपायों से बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपके बाल काफी खराब हो रहे हैं, तो इस स्थिति में एक बार डॉक्टर की मदद जरूर लें, ताकि आपके बालों की परेशानी कम हो सके।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...