कोरियन ट्रीटमेंट से घर पर ही पाएं शीशे से स्किन, दाग-धब्बों की भी हो जाएगी छुट्टी: Korean Glass Skin Treatment
korean glass skin treatment at home how to remove pigmentation from face

Overview: कोरियन स्किन ट्रीटमेंट घर पर कैसे लें?

मार्केट में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स स्किन के लिए हार्मफुल भी हो सकते हैं। ऐसे में आप घर बैठे अपने घर में ही पड़ी कुछ चीजों की मदद से कोरियन स्किन ट्रीटमेंट ले सकती हैं। इस ट्रीटमेंट से आपके चेहरे पर मौजूद झाइयां और दाग-धब्बे भी कम हो सकते हैं। आइए जानें घर में कोरियन स्किन ट्रीटमेंट कैसे होता है?

Korean Glass Skin Treatment: आजकल हर लड़की कोरियन स्किन पाना चाहती है। कोरियन लोगों की स्किन बहुत ही खूबसूरत और बेदाग होती है। इस तरह की ग्लोइंग त्वचा पाना हर लड़की का सपना होता है। इसके लिए लोग मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद भी वो रिजल्ट नहीं मिल पाता, जिसकी उनको तमन्ना होती है।

मार्केट में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स स्किन के लिए हार्मफुल भी हो सकते हैं। ऐसे में आप घर बैठे अपने घर में ही पड़ी कुछ चीजों की मदद से कोरियन स्किन ट्रीटमेंट ले सकती हैं। इस ट्रीटमेंट से आपके चेहरे पर मौजूद झाइयां और दाग-धब्बे भी कम हो सकते हैं। आइए जानें घर में कोरियन स्किन ट्रीटमेंट कैसे होता है?

Also read: इन सीक्रेट तरीकों से करेंगी मेकअप तो 40 में भी दिखेंगी 30 की, जान लीजिए ये खास तरीके: Makeup Tricks To Look Younger

ट्रीटमेंट के लिए सामग्री

  • खीरा
  • शहद

कैसे लें कोरियन स्किन ट्रीटमेंट?

इस ट्रीटमेंट के लिए एक खीरे को पीसकर उसका जूस एक बाउल में निकाल लें। इसमें शहद मिक्स करें।
दोनों चीजों को मिलाने के बाद चेहरे पर 20 मिनट के लिए रखें। इसके सूखने पर फेस वॉश करें।
इस ट्रीटमेंट को हफ्ते में 3 बार लें। इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा और दाग-धब्बे कम होने लगेंगे।

चावल का फेस पैक

Korean Glass Skin Treatment
Rice Natural Face Pack

कोरियन स्किन केयर और डाइट में चावल का अहम हिस्सा है। चावल को खूबसूरती निखराने के लिए जाना जाता है। इससे बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे और टैन को भी कम करने में मदद मिल सकती है।

चावल फेस पैक की सामग्री

  • चावल का आटा
  • शहद
  • दही

चावल फेस पैक कैसे बनाएं

  1. इसके लिए सबसे पहले चावल को पीसकर उसका आटा बना लें। इसे अच्छे से बारीक पीस लें। इसमें दही या फिर दूध मिला लें।
  2. अब इस पेस्ट में शहद की कुछ बूंदे मिला लें। आपका राइस फेस पैक तैयार है।
  3. इस पैक को साफ चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। सूखने पर इसे स्क्रब करते हुए चेहरे से पानी की मदद से हटाएं।
  4. इसे आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको बहुत अच्छे नतीजे मिल सकते हैं।

खूब सारा पानी पिएं

drink water
drink water

कोरियन गर्ल्स जैसी ग्लास स्किन के लिए केवल ऊपर से चीजें लगाना काफी नहीं है। इसके लिए बॉडी को अंदर से भी तैयार करना होगा। हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए दिनभर पानी पिएं। इसके अलावा जितना हो सके लिक्विड डाइट लें। इसके लिए आप पानी के साथ-साथ नारियल पानी, जूस और शरबत भी पी सकते हैं। इससे स्किन डिटॉक्स होती है।

एक्सरसाइज करें

Exercise
Exercise

स्किन में चमक लाने के लिए बॉडी का हेल्दी रहना और शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होना जरूरी है। इसके लिए रोजाना कम से कम 30 मिनट कोई भी इजी एक्सरसाइज जरूर करें। इससे आपकी स्किन पर चमक आएगी और दाग कम होंगे। इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा और चेहरे पर नेचुरल चमक आएगी।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...

Leave a comment