इन सीक्रेट तरीकों से करेंगी मेकअप तो 40 में भी दिखेंगी 30 की, जान लीजिए ये खास तरीके: Makeup Tricks To Look Younger
Makeup Tricks To Look Younger

Makeup Tricks To Look Younger: मेकअप करना लगभग हर महिला को पसंद होता है। अगर आपको अच्छे से मेकअप करना आता है, तो आप अपने चेहरे की हर तरह की कमी को छुपा सकती हैं। मेकअप करते हुए आप कई ऐसी ट्रिक्स और हैक्स को आजमा सकती हैं, जो आपके फेस को एक परफेक्ट लुक और शेप देने में मदद कर सकते हैं। इसी तरह से अगर आप बढ़ती उम्र में भी जवां दिखना चाहती हैं, तो इसमें मेकअप आपकी मदद कर सकता है।

सही ट्रिक्स और स्टेप्स को फॉलो करते हुए मेकअप करेंगी, तो आपके चेहरे की झुर्रियां नजर नहीं आएंगी। इससे आपकी स्किन यूथफुल और बहुत ही ग्लोइंग नजर आ सकती है। अगर आप भी अपने बुढ़ापे को केवल मिनटों में छुपाना चाहती हैं, तो आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ खास मेकअप ट्रिक्स के बारे में, जो आपको अपनी उम्र से जवां दिखने में मदद कर सकते हैं।

Also read: नकली मसालों से सावधान! इन तरीकों से करें असली और नकली मसालों में फर्क, वरना हो जाएंगे बहुत बीमार: Adulteration of Spices

कंसीलर दिखाएगा जवां

Makeup Tricks To Look Younger
Concealer will make you look younger

जवां दिखने के लिए मेकअप एप्लीकेशन से पहले आपको स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करना होगा। इसके बाद कंसीलर का इस्तेमाल करें। चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइंस को छुपाने के लिए आपको कंसीलर का सही से इस्तेमाल करना होगा। ये चेहरे के दाग और लूज स्किन को छुपाने में काफी हद तक आपकी मदद कर सकता है।

कंटूरिंग है जरूरी

Contouring Tips
contouring is important

कंटूरिंग एक ऐसा तरीका है, जो मिनटों में आपके फेस को लिफ्ट करने में मदद कर सकता है। फेस को लिफ्ट करने के साथ-साथ इसके इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियों को भी कम किया जा सकता है। फेस को सही तरीके से कंटूर करें। इससे आपका आधे से ज्यादा काम आसान हो जाएगा।

ब्लैक मस्कारा लगाएं

ब्लैक मस्कारा का इस्तेमाल करके आप अपनी आंखों को खूबसूरत लुक दे सकते हैं। मस्कारा अप्लाई करने से पहले पलकों पर पहले टिंटेड प्राइमर लगाएं। इसके बाद पलकों पर ब्लैक मस्कारा अप्लाई करें। आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसके साथ आई लाइनर जरूर लगाएं। एक सिंपल विंग आई लाइनर आपके चेहरे की चमक को बढ़ा देगा। एक परफेक्ट आई मेकअप आपकी उम्र को कम दिखाने में मदद कर सकता है।

फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

Prevent premature anti-aging
use foundation

स्किन को टाइट दिखाने के लिए आपको चेहरे पर एक अच्छे फाउंडेशन का इस्तेमाल करना होगा। एक ऐसा फाउंडेशन लगाएं, जो आपके चेहरे को अच्छी कवरेज दे। इससे स्किन ग्लोइंग और टाइट दिख सकती है। ध्यान रहे पाउडर का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। इससे आपका मेकअप पैची दिख सकता है। पैची मेकअप आपको और भी ज्यादा बूढ़ा दिखा सकता है।

अगर आप भी अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैं, तो इस तरह से मेकअप करके आप हर उम्र में जवां दिखेंगी। ये सीक्रेट ट्रिक्स आपको इससे पहले किसी ने नहीं बताई होंगी।

Leave a comment