होली खेलने के बाद लगाएं ये हेयर मास्क
होली खेलने के बाद बालों की खोई चमक को वापस पाने के लिए आप कुछ खास हेयर मास्क अपने बालों में लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इन हेयर मास्क के बारे में-
Holi Hair Care Tips: होली के रंगों की वजह से आपकी स्किन और बाल खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। दरअसल, अधिकतर लोग होली खेलेने के लिए मार्केट के रंगों का इस्तेमाल करते हैं, इन रंगों में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जिसकी वजह से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि होली के रंगों से आपके बाल डैमेज न हो, तो इसके लिए आप होली खेलने के बाद अपने बालों की केयर करें। बालों की केयर करने के लिए आप अपने बालों में कई तरह के हेयर मास्क लगा सकते हैं। इससे आपके बालों की खोई चमक वापस आ सकती है। आइए जानते हैं होली खेलने के बाद बालों की खोई चमक कैसे वापस लाएं?
यह भी देखे-होली के रंग से घर हो गया है गंदा, इन तरीकों से करें क्लीन
Holi Hair Care: एलोवेरा और दालचीनी का लगाएं हेयर मास्क

होली खेलने के बाद अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों की खोई चमक वापस आए तो इसके लिए आप अपने बालों पर एलोवेरा और दालचीनी से बना हेयर मास्क लगाएं। यह आपके डैमेज बालों और कमजोर स्कैल्प को रिपेयर करने में मददगार हो सकती है। इससे बालों को झड़ने से भी रोका जा सकता है।
इस खास हेयर मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बड़ी सी कटोरी लें। इसमें 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल डालें। इसके बाद इसमें 1 छोटी सी चम्मच दालचीनी पाउडर डाल लें। इसके बाद सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। करीब 30 से 40 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। इसके बाद अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपके बाल हाइड्रेट रहेंगे। साथ ही आपके बालों की खोई चमक भी वापस आ सकती है।
केला और दही का हेयर मास्क

होली के केमिकलयुक्त रंगों की वजह से अगर आपके बाल खराब हो जाएं, तो इस स्थिति में अपने बालों पर केला और दही से बना हेयर मास्क लगाएं। यह हेयर मास्क आपके बालों को गहराई से पोषण प्रदान कर सकता है। साथ ही स्कैल्प को भी गहराई से पोषण प्रदान कर सकता है।
केला और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में 1 केले को छिलकर इसे अच्छी तरह से मैश कर लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद डाल लें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाकर करीब करीब 30 मिनट के छोड़ दें। जब हेयर पैक सूख जाए, तो अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे आपके बालों की डीप कंडीशनिंग हो सकती है।
होली खेलने के बाद बालों की खोई चमक को वापस लाने के लिए आप इन खास हेयर मास्क को बालों में लगा सकते हैं। हालांकि, इस बात का भी ध्यान रखें कि होली खेलने से पहले बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए होली खेलने से पहले आप अपने बालों की ऑयल मसाज करें। ऑयल मसाज के लिए आप कई तरह के तेल जैसे- बादाम तेल, नारियल तेल, ऑलिव ऑयल तेल का प्रयोग कर सकते हैं। इससे बालों को डैमेज होने से बचाया जा सकता है।