Holi Hacks
Holi Hacks

Holi Hacks: होली आने में बस अब कुछ ही वक्त रह गया है। होली पर स्किन और हेयर केयर को लेकर कहीं आप चिंतित तो नहीं? वैसे गुझिया की महक, शोर-शराबे के बीच रंग और गुलाल से भरी पिचकारी का अपना अलग ही अंदाज होता है। यूँ कहें तो मौज मस्ती का नाम ही होली है। किसी को होली पसंद होती है तो किसी को नहीं। जिन्हें पसंद होती है उन्हें किसी भी तरह की कोई टेंशन नहीं, वो बिंदास होकर जमकर होली खेलते हैं। लेकिन जिसे पसंद नहीं होती उसके मन में सिर्फ एक ये डर होता है कि उनकी स्किन या बाल रंगों के सम्पर्क में आकर खराब न हो जाएं।

कई महिलाएं ऐसे भी हैं, जो होली के रंगों से खुद को बचाने के लिए ढेर सारा तेल लगा लेती हैं, जो वाकई में काफी चिपचिपा हो जाता है। जो रंगों से तो बचा देता है, लेकिन स्किन को नहीं बचा पाता। होली से पहले और होली के बाद स्किन और बालों की सही केयर कैसे करें? इसके लिए हमारा लेख सिर्फ आपके लिए है। तो चलिए फिर शुरू करते हैं।

स्किन को करें मॉइस्चराइज़

Holi Hacks
Moisturise your face

होली खेलने के लिए दोस्तों का फ़ोर्स करना तो बनता है। अब होली खेलने जा रही हैं, तो अपनी तैयारी भी पहले से ही कर लें। ये तैयारी रंगों से ज्यादा स्किन के लिए करें। रंगों में कई तरह के कैमिकल्स होते हैं, जो स्किन को हार्म करते हैं।  इससे बचने के लिए अपनी स्किन में अच्छा सा मॉइस्चराइज़र या बॉडी आयल लगाएं और उससे शरीर की अच्छे से मालिश करें। ये प्रक्रिया आपकी स्किन को रंगों से होने वाले बुरे प्रभाव से बचाकर रखेगी।

नेलपेंट हैं बढ़िया केयरटेकर

Holi Hacks
Nail Paint

लड़कियों को सबसे ज्यादा प्यार अपने नाखूनों से होता है। अपने नाखूनों के साथ कोई भी समझौता लड़कियों को बिलकुल पसंद नहीं होता। होली के आस-पास नेल एक्स्टेंशन न कराएं। क्योंकि इससे आपके पैसे पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे। इसके अलावा होली में नेल्स बचाने के लिए इनके उपर डार्क कलर की नेल पेंट लगाएं। इससे नेल्स हानिकारक रंगों के सम्पर्क में नहीं आएगे और वो सुरक्षित रहेंगे। वैसे हम आपको इस समय हाइजीन पर ध्यान रखने की नसीहत देंगे। आप अपने नाखूनों को काटकर रखें। क्योंकि रंग आपके नाखूनों में जमा हो सकते हैं। जो देखने में भद्दे लगते हैं।

रंगों से बचाएंगे पूरे कपड़े

Holi Hacks
Covered Clothes During Holi

वैसे होली में लोग खूब फैशन भी करना पसंद करते है। आप बखूबी फैशन कीजिये, लेकिन अपनी स्किन का ख्याल रखते हुए। हम होली के दिन आपको ऐसे कपड़े पहनने के लिए कहेंगे जिससे आपका लगभग पूरा शरीर ढका रहे। आप पूरी बाजू का सूट, जींस और ट्राउजर पहनें। इससे रंग ज्यादा आपकी स्किन के सम्पर्क में नहीं आ पाएगा। आप कपड़ों में गहरे रंगों को चुनाव करें। इसके अलावा कॉटन के कपड़े आपके लिए काफी आरामदायक रहेंगे। टाइट कपड़ों से रैशेज की समस्या हो सकती हैं।

वैसलीन को ना भूलें

Holi Hacks
Vaseline

हमारे चेहरे पर होठ, आँख और कान ऐसे अंग हैं, जहाँ रंग आसानी से चढ़ता है। आप इससे बचना चाहती हैं, तो इन सब जगहों पर पेट्रोलियम जेली यानि कि वैसलीन जरुर लगाएं। इससे रंग चढ़ेगा नहीं। 

वाटरप्रूफ सनस्क्रीन

Holi Hacks
Water proof Suns cream

आपकी स्किन को सबसे ज्यादा जरूरत सनस्क्रीन की होती है। अगर सनस्क्रीन वाटरप्रूफ है तो कहने ही क्या। अगर होली खेलने से पहले आपने अपनी स्किन पर वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लगा लिया तब आपकी स्किन को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। शोध बताता है कि यूवी किरणों के साथ रंग काफी प्रतिक्रिया करते हैं और इससे स्किन में जलन हो सकती है। इससे बचने का एक ही रास्ता है, और वो ये कि, आप शरीर के उन हिस्सों में कम से कम दो घंटे पहले SPF लोशन को जरुर लगाएं। 

हाइड्रेशन भी जरूरी

Holi Hacks
Hydration

आज कल होली पार्टी में ठंडाई का चलन काफी हो गया है। लेकिन इससे हटकर आप खूब पानी, ग्लूकोज या जूस पिएंगी तो आपकी स्किन रुखी और बेजान नहीं होगी। हाइड्रेटेड रहने के लिए अपनी स्किन का ख्याल रखें जिससे सूजन और रूखापन कम होता है।

धूप वाला लगाएं चश्मा

Holi Hacks
Use Sunglasses

होली में लोग हुल्लड़बाजी में ज्यादा रहते हैं। इस हुल्लड़बाजी में रंग चेहरे में कहाँ जा रहा है कहां नहीं, इसका ख्याल कोई नहीं रखता। इसलिए सबसे अच्छा यही है कि आप धूप वाला चश्मा लगाएं। इससे आंखों में रंग नहीं जाएगा और संक्रमण भी नहीं होगा। होली के दिन कांटेक्ट लेंस बिलकुल भी ना पहनें। इससे आंखों में जलन हो सकती है, जो खतरनाक है।

बालों की देखभाल जरूरी

Holi Hacks
Holi Hair Care

होली में जितना बुरा असर स्किन पर पड़ता है, उसे कहीं ज्यादा बुरा असर हमारे बालों को भी झेलना पड़ता है। इसलिए सबसे पहले अपने बालों के सिरों को काटें ताकि जो भी दो मुंहे बाल हैं वह अलग हो जाएं। दरअसल होली के रंगों से बाल ड्राई हो जाते हैं और दो मुंहे बालों की वजह से बालों पर जल्दी केमिकल्स का असर होता है। फिर बालों को अच्छी तरह से शैम्पू करें।

बालों में तेल का दें कवच

Holi Hacks
Oil In Hairs

आप अपने बालों में अच्छे तेल लगाएं और मालिश करें। बालों की जड़ों से लेकर बालों के सिरे तक में अच्छे ऑयलिंग कीजिये। तेल हमारे बालों में कवच की तरह काम करने में मदद करता है। इसे लगाने के बाद रंगों का बुरा असर बालों में नहीं पड़ता।

बालों में तेल नहीं पसंद तो करें ये काम 

Holi Hacks
Hair brushing with comb and using conditioner

यदि आपको बालों में तेल लगाना पसंद नहीं तो लीव-इन-कंडीशनर आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा। बस ड्राप लीव-इन-कंडीशनर लें और इसे अपनी हथेलियों के बीच रगड़ें और अपने बालों पर लगाएं। यह एक सेव गार्ड के रूप में काम करेगा और रंगों को आपके स्केल्प से आसानी से निकलने में मदद करेगा।

Leave a comment