Holi Hacks
Holi Hacks

होली के बाद स्किन और हेयर केयर

होली के समय आपको अपनी कैसे केयर करनी है ये तो हमने आपको बता दिया। तो चलिए अब जानते हैं कि, होली खलने के बाद आपको अपनी स्किन और हेयर केयर कैसे करनी है। चलिए जान लेते हैं।

स्किन के लिए टिप्स

स्क्रबिंग है जरूरी

Holi Hacks
Srubbing

होली के रंग खेलने के बाद स्किन काफी गंदी हो जाती है क्योंकि हमारी स्किन पहले ही काफी रसायनों के सम्पर्क में आती है, इसलिए इससे छुटकारा पाना भी बेहद जरूरी होता है। आप एक अच्छा फेस स्क्रब लें। ध्यान रखें फेस स्क्रब वही चुनें जो आपकी स्किन टाइप का हो। फिर हल्के हाथों से उसे अपने चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। उसके बाद अपने चेहरे में अच्छा सा लोशन लगाएं। स्क्रबिंग से रोम छिद्र साफ़ होने के साथ डेड स्किन भी निकाल देता है। 

आइस ट्रीटमेंट

Holi Hacks
The ice Treatment

होली धूप में खेलने की वजह से हमारी स्किन काफी डैमेज होती है। इसके साथ ही सनबर्न होना भी आम है। इसे ठीक करने के लिए आप इसे अपने नेक और फेस पर आइस़ क्यूब को अच्छे रगड़ें। इससे स्किन काफी सॉफ्ट होती है।

मेकअप को कहें नो

Holi Hacks
Say no to makeup

होली है हमारी स्किन बहुत कुछ झेलती है। पूरा दिन वो खतरनाक केमिकल्स के सम्पर्क में रहती है। इससे बचने के लिए स्किन को साफ़ रखें और मेकअप का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें। अगर मेकअप करना जरूरी है भी तो, आप लाइट मेकअप कर सकती हैं। जानकार बीबी क्रीम,फेस कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन मेकअप तभी करें जब बहुत ज्यादा जरूरी हो वरना नहीं।

फेसपैक देगा आराम

Holi Hacks
Face Pack

स्किन दिनभर खतरनाक रंगों के बीच होती है। इसकी साफ़ सफाई कैसे करें, इसके लिए तो आपको विकल्प कई मिल जाएंगे लेकिन, घर का बना नेचुरल फेसपैक आपको सबसे ज्यादा आराम देगा। इससे आपको रंगों से भी छुटकारा मिलेगा साथ में स्किन की खोई हुई नमी बरकरार रहती है। आप घर में फेसपैक बनाने के लिए, पपीता, शहद, दही और ओलिव आयल का फेसपैक बना सकती हैं। और स्किन पर लगा सकती हैं।

दूध से कीजिए स्किन केयर

Holi Hacks
Milk face pack

रंग कितना भी हल्का या कठोर क्यों न हो, पर दूध से अपने चेहरे और त्वचा से रंग हटाया जा सकता है। कॉटन को दूध में डुबोएं और अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। दूध त्वचा से रंग हटाने में मदद करता है।

स्किन पर लगाएं ऑयल

Holi Hacks
Apply oil in skin

एक बार जब रंग उतर जाए, तो अपनी त्वचा पर नारियल, जैतून या बादाम का तेल की कुछ बूंदो से त्वचा की थकान और सुस्ती दूर हो जाएगी।

गुलाब जल से बनाएं गुलाब जैसी त्वचा

Holi Hacks
Rose water

अंत में अपने चेहरे पर गुलाब जल लगायें। गुलाबजल आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएगा, स्किन को टोन करेगा और आपको ताजगी देगा।

बालों के लिए टिप्स

कंघी से बाल सुलझायें

Holi Hacks
Combing Hair

होली खेलने के बाद बालों को धोने की जल्दी न करें। बल्कि पहले बालों को अच्छी तरह से कंघी करें, ताकि उलझे हुए बाल सुलझ जाएं और बालों में जो भी सूखा रंग है वह झड़ जाए।

बालों को वॉश करें

Holi Hacks
Hair Wash

नॉर्मल तापमान वाले पानी से अपने बालों को अच्छी तरह से धोएं ताकि सारा रंग बहार निकल आए। उसके बाद 1 माइल्ड ऑर्गेनिक शैंपू का प्रयोग करें। अच्छी तरह से बालों की जड़ों और सिरो को रगड़ें। उसके बाद डीप कंडीशनर से बालों को रिंस करें। बाद में आप चाहें तो हेयर सिरम का प्रयोग भी कर सकती हैं।

हेयर मास्क का फाइनल टच

Holi Hacks
Hair mask

होली के बाद बालों को ज्यादा नरिशमेंट की जरूरत होती है। इसलिए 2 से 3 दिन तक बालों में हेयर मास्क का प्रयोग करें, ताकि रंगो की वजह से जो भी नुकसान पहुंचा है बाल उससे उबर पायें। इसके लिए आप नींबू, अंडे, दही या आंवले का प्रयोग कर सकती हैं या फिर आप हेयर स्पा ट्रीटमेंट भी ले सकती हैं। ताकि आपके बालों की नमी बरकरार रहे।

एयर रैप का प्रयोग करें

Holi Hacks
Use Air wrap

अगर सिर धोने के बाद डायसन एयर रैप का प्रयोग करें। सिर धोने के बाद बालों में कर्ल, वेव आदि से खूबसूरत स्टाइल बना सकती हैं। बस क्या करें -सबसे पहले बालों को पानी से भिगो लें।

  • बालों में खिंचाव लाने के लिए डायसन एयर रैप का प्रयोग करें।
  • एक इलास्टिक बैंड लेकर पोनी टेल बनायें जिससे बाल सॉफ्ट हो सकें।
  • बालों को मोड़ें और बन बना लें। अब हेयर स्प्रे छिड़कें।

होली इंजॉय करने के लिए होती है, न कि इससे दूर भागने के लिए। क्योंकि हर एक त्यौहार के अपने अलग मायने होते हैं। होली की धूम को इंजॉय तो कीजिये लेकिन, अपनी स्किन और बालों का भी ख्याल रखें। आप हमारी बताई हुई केयर टिप्स को फॉलो कीजिये और खुलकर होली का मजा लीजिये।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment