Overview: दीवार पर सीलन आने पर क्या करना चाहिए?
seelan ko rokne ke upay: बारिश का मौसम भला किसे अच्था नहीं लगता, लेकिन ये मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है। सबसे ज्यादा दिक्कत होती है वॉल सीलन की। अगर बारिश होने लगे और दीवारों में सीलन जम जाए, तो घर का नक्शा ही बिगड़ जाता है। इससे कमरे में अजीब सी बदबू भी आने लगती है। इससे घर का इंटीरियर भी खराब हो जाता है।
Damp Walls Solution: बारिश का मौसम भला किसे अच्था नहीं लगता, लेकिन ये मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है। सबसे ज्यादा दिक्कत होती है वॉल सीलन की। अगर बारिश होने लगे और दीवारों में सीलन जम जाए, तो घर का नक्शा ही बिगड़ जाता है। इससे कमरे में अजीब सी बदबू भी आने लगती है। इससे घर का इंटीरियर भी खराब हो जाता है।
अगर आपके घर की दीवार पर भी बारिश में नमी जम जाती है, तो इस बार आपको इसका पक्का इलाज करना चाहिए। आप बिना पलंबर या मिस्त्र पर पैसे खर्च किए ही खुद से इस सीलन को ठीक कर सकते हैं। आइए जानें-
घर में सीलन से छुटकारा कैसे पाएं?

- दीवारों पर सीलन क्यों आती है?
- घर बनवाते समय किसी गलती के कारण
- दीवार की ईंट के कमजोर होने से
- दीवर में किसी तरह की दरार से
- छत या ग्राउंड पर पानी जमा होने से
- ड्रेनेज पाइप में किसी तरह की ब्लॉकेज होने पर
वाटर प्रोटेक्शन लगवाएं
हर साल बारिश आपके घर का हुलिया बिगाड़ देती है, तो आपको इस बार वाटर प्रोटेक्शन करवानी चाहिए। इसके लिए जहां भी आपके कमरे में सीलन आती है, वहां पहले से ही वाटर प्रोटेक्शन में केमिकल को सीमेंट मिलाकर लगा दें। ये आपको किसी भी हार्डवेयर की दुकान पर आराम से मिल जाएगा। जब ये सूख जाए, तो इस पर आप पेंट भी करवा सकते हैं।
प्लास्टर कराएं

छत पर जिस भी जगह दरार हो या जहां पर भी पानी जमा होता है, उस जगह पर आप खुद से भी प्लास्टर कर सकते हैं। इसके अलावा आप उस जगह पर मोम घिसवा सकते हैं। आप चाहें, तो सीलन को कंट्रोल करने के लिए दीवारों पर वाटरप्रूफ वाटरप्रूफ भी करवा सकते हैं।
ड्रेनेज पाइप की सफाई करें
कई बार ड्रेनेज पाइप में पानी जमा होने की वजह से दीवारों पर सीलन आने लगती है। ऐसे में ड्रेनेज पाइप की ब्लॉकेज को साफ करें। वहीं अगर आपका पाइप कहीं से भी डैमेज है, तो उसकी रिपेयरिंग भी जरूर करवा लें।
दीवारों की दरारों को पुट्टी से भरें

अगर आपकी दीवारों में किसी भी तरह की दरारें आपको नजर आ रही हैं, तो बारिश का मौसम आने से पहले ही उनमें पुट्टी करवा लें। इसके बाद उस पर प्लास्टिक पेंट की कोटिंग जरूर करवा लें। इससे आपकी खूबसूरत और कीमती दीवार खराब नहीं होगी।
वॉटरप्रूफ पेंट कराएं
घर को हर साल होने वाली सीलन से बचाने के लिए आप अपने पूरे घर को बाहर से वॉटरप्रूफ पेंट करवाएं। इससे पानी आपकी दीवारों पर जमेगा नहीं और नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा।
डीह्युमिडीफायर लगवाएं

डीह्युमिडीफायर कमरे में मौजूद नमी को कम करने का काम करता है। ऐसे में बारिश के मौसम में इसे लगाया जा सकता है। इससे आपके घर में नमी कम रहेगी और सीलन भी नहीं होगी।
