seelan ko rokne ke upay: बारिश का मौसम भला किसे अच्था नहीं लगता, लेकिन ये मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है। सबसे ज्यादा दिक्कत होती है वॉल सीलन की। अगर बारिश होने लगे और दीवारों में सीलन जम जाए, तो घर का नक्शा ही बिगड़ जाता है। इससे कमरे में अजीब सी बदबू भी आने लगती है। इससे घर का इंटीरियर भी खराब हो जाता है।
