ग्रैंड पेरेंट्स बच्चों से कभी ना कहें ये 5 बातें, बच्चों पर पड़ता है गहरा असर: Advice For Grandparents
Advice For Grandparents

ग्रैंड पेरेंट्स को बच्चों से नहीं कहनी चाहिए ऐसी बातें

कई बार ग्रैंड पेरेंट्स लाड-प्यार में या फिर गुस्से में बच्चों से कुछ ऐसा कह देते हैं, जो बातें बच्चों के मन पर गहरा असर डालती हैंI

Advice For Grandparents: बच्चों के लिए ग्रैंड पेरेंट्स का साथ खुशियों भरा होता हैI बच्चे उनके साथ केवल प्यार भरा समय ही नहीं बिताते, बल्कि उनसे काफी सारी बातें भी सीखते हैंI लेकिन कई बार ग्रैंड पेरेंट्स लाड-प्यार में या फिर गुस्से में बच्चों से कुछ ऐसा कह देते हैं, जो बातें बच्चों के मन पर गहरा असर डालती हैंI बच्चे ग्रैंड पेरेंट्स के पास जाने के बजाए, उनसे दूर रहना पसंद करने लगते हैंI इसलिए ग्रैंड पेरेंट्स को बैलेंस बनाए रखते हुए बच्चों से ये 5 बातें कभी नहीं कहनी चाहिएI

Also read: बच्चों को बताएं दादा-दादी और नाना-नानी का महत्व: Grandparents Value

Advice For Grandparents
You can eat whatever you want

आजकल के बच्चों को हेल्दी खाने से ज्यादा जंकफ़ूड खाना अच्छा लगता है और वे हमेशा यही सब खाने की जिद करते हैंI ऐसे में जब मम्मी उन्हें जंकफ़ूड खाने नहीं देती है या खाने से मना करती है तो ग्रैंड पेरेंट्स को बच्चों की इस गलत आदत को बढ़ावा नहीं देना चाहिएI उन्हें बच्चों से कभी नहीं कहना चाहिए कि वे जो चाहे वो खा सकते हैंI ऐसा करके आप बच्चों को प्यार नहीं करते बल्कि आप उन्हें बिगाड़ने का काम करते हैंI   

bitter things
Don’t say bitter things to children

जब घर में बड़ों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव होता है तो वे इस बात का गुस्सा बच्चों पर निकालते हैंI परिवार से नाराज़ होने पर गुस्से में बच्चों को कड़वी बातें कह देते हैंI कभी-कभी तो ग्रैंड पेरेंट्स बच्चों से कुछ ऐसी बातें भी कह देते हैं, जो उनके रिश्ते को खराब कर सकता हैI इसलिए बच्चों से कड़वी बातें कहने से बचना चाहिएI

kids with grand
I don’t know what their mother has taught them

हर माँ अपने बच्चे को अपनी तरफ से अच्छे संस्कार और अच्छी आदतें ही सिखाती है, इसलिए बच्चों की छोटी सी गलती पर ग्रैंड पेरेंट्स को कभी नहीं कहना चाहिए कि पता नहीं इनकी माँ ने इन्हें क्या सिखाया हैI अगर आप बच्चे को ऐसा कहेंगी तो बच्चा यह बात अपनी माँ को जरूर बताएगा और आपके बीच इस बात को लेकर मनमुटाव जरूर पैदा होगाI ऐसा भी हो सकता है कि इस बात को सुनकर बच्चे को गुस्सा आ जाए और वह आपको उल्टा जवाब दे, जो आपको बिलकुल भी पसंद नहीं आएगा, इसलिए बच्चों से कुछ उल्टा-सीधा ना कहेंI

Nani House
Learnt From Nani House.

बच्चे हैं जो बदमाशी तो करेंगे ही, इसमें आप उनकी बदमाशियों पर कभी भी ऐसा ना कहें कि नानी के घर से सीख कर आए हैंI आपके ऐसा कहने पर बच्चा आपको ही गलत समझेगा और उसे लगेगा कि आप उसकी नानी को नापसंद करती हैं, इसलिए उसे हमेशा इस तरह की बातें कहती हैंI

ग्रैंड पेरेंट्स को हमेशा ऐसा लगता है कि घर उनका है तो सारी चीजें उन्हीं के अनुसार हो, इसलिए वे हर बात में कहते रहते हैं कि हमारे घर में ऐसा नहीं चलेगाI आप ऐसा कह कर बच्चों को पराया करती हैं, घर उनका भी है और वे भी घर के ही सदस्य हैंI इसलिए उन्हें ऐसी बातें ना कहेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...