बच्चे और ग्रैंड पेरेंट्स का रिश्ता मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके
हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को ग्रैंड पेरेंट्स के नजदीक ला सकती हैंI
National Grandparents Day: बच्चों का अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ अटूट रिश्ता होता हैI लेकिन आजकल के बच्चे अपने ग्रैंड पैरेंट्स के साथ वैसा खूबसूरत रिश्ता नहीं बना पाते हैं जो पहले के ज़माने में हुआ करता थाI पहले परिवार के सभी सदस्य एक साथ एक ही छत के नीचे रहते थे, जिसके कारण बच्चों को अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ मजबूत रिश्ता बनाने में किसी तरह की कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती थीI लेकिन आज लोग एकल परिवार में रहने लगें हैं जिसकी वजह से बच्चों को अपने ग्रैंड पैरेंट्स के साथ समय बिताने का मौका कम मिलता है, यही कारण है कि उनके बीच एक मजबूत रिश्ता नहीं बन पाता हैI ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को ग्रैंड पेरेंट्स के नजदीक ला सकती हैंI
ग्रैंड पेरेंट्स को बच्चों की मदद करने दें

अगर आप चाहती हैं कि बच्चे अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ रिश्ता मजबूत बनाएं तो आप ग्रैंड पेरेंट्स को बच्चों की छोटी-छोटी जिम्मेदारी सौंपे, जैसे जब आपका बच्चा ड्राइंग करता है, स्कूल का प्रोजेक्ट्स बनाता है या फिर हॉबी से जुड़ा कोई काम करता है तो उन्हें बच्चों की इस तरह की एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करेंI इससे बच्चा ग्रैंड पेरेंट्स के साथ समय बिताने के अलावा उनसे अच्छी चीजें भी सीखता हैI
बच्चों को ग्रैंड पेरेंट्स के साथ सोने दें

अगर आपका बच्चा ग्रैंड पेरेंट्स के साथ सोना चाहता है या फिर ग्रैंड पेरेंट्स भी बच्चे को अपने पास सुलाना चाहें, तो आप उन्हें साथ सोने से रोके नहींI बच्चे ग्रैंड पेरेंट्स के साथ सोते समय कहानी सुनते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है और वे उनके साथ अपनी बातें भी शेयर करते हैं, जिससे उनके बीच एक मजबूत और प्यारा रिश्ता बनता हैI
ग्रैंड पेरेंट्स के किस्से सुनाएं

बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए आप उन्हें दादी-नानी के किस्से जरूर सुनाएँI इससे बच्चे उनके साथ जुड़ाव महसूस करते हैं और उनके प्रति बच्चों का लगाव भी बढ़ता हैI बच्चों को ग्रैंड पेरेंट्स की अच्छी बातें बताएं, उनके जीवन से जुड़ी अच्छी यादें शेयर करेंI
साथ समय बिताने दें

आजकल ऐसा देखने को मिलता है कि जब बच्चे दादा-दादी के साथ समय बिताते हैं, तो माँएँ उन्हें ऐसा करने के लिए मना करती हैं या डांटती हैI उन्हें लगता है कि बच्चे अगर दादा-दादी के साथ ज्यादा समय बिताएँगे तो उनकी बात सुनना बंद कर देंगेI इसलिए वे उनके साथ समय बिताने से रोकती हैं, लेकिन आपको शायद ये बात पता नहीं है, पर ऐसा करके आप अपने बच्चों को दादा-दादी से दूर करती हैंI ऐसा करने के बजाए आप बच्चों को दादा-दादी के साथ समय बिताने देंI
परिवार के साथ ट्रिप प्लान करें
ग्रैंड पेरेंट्स के साथ बच्चों का रिश्ता मजबूत हो इसके लिए आप परिवार के साथ समय-समय पर ट्रिप प्लान करेंI इससे परिवार के सदस्यों को साथ समय बिताने का मौका तो मिलेगा ही, साथ ही बच्चे भी ग्रैंड पेरेंट्स के करीब आएंगेI
