सेंटर पार्टेड एंड वेवी
Short Hairstyles: बालों में बीच की मांग निकाल कर हेयर स्ट्रेटनर या हेयर कार्लिंग आयरन से दोनों साइड के बालों में वेव्स बनाएं।
फिंगर वेव्स

किसी भी स्पेशल ओकेजन पर आप कार्लिंग आयरन से बालों में वेव्स बनाएं और पार्टी में अलग नजर आएं।
हाफ बन

इस स्टाइल को पाने के लिए आप कॄलग हेयर या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करके वेव्स बना सकती हैं।
स्ट्रेट एंड स्मूथ

अगर आप कर्ल नहीं चाहती हैं तो पूरे बालों को स्ट्रेट करें और फोरहेड पर रखते हुए पीछे की तरफ कॉम्ब करें।
टेक्सचर्ड शॉर्ट कर्ल्स

हल्का सा जैल बालों में उंगलियों की सहायता से घुमाघुमाकर लगाएं और बालों को ऐसे ही छोड़ दें।