Chemical Hair Colors

केमिकल वाले हेयर कलर क्यों इस्तेमाल न करें, यहां जानें

सफेद बालों की परेशानी को दूर करने के लिए अगर आप केमिकलयुक्त हेयर कलर का प्रयोग करते हैं, तो इससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। आइए जानते हैं इस बारे में-

Chemical Hair Color Side Effects: सफेद बालों की परेशानी होने पर कई लोग अपने बालों में केमिकल युक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं। इन हेयर कलर से भले ही आपके सफेद बाल छिप जाएं, लेकिन इससे कई तरह के नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में बालों में केमिकलयुक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करने से बचें। मार्केट में मौजूद हेयर कलर में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो आंखों से लेकर स्किन एलर्जी का कारण बन सकती है। आइए जानते हैं हेयर कलर से होने वाले नुकसान के बारे में-

dvb

सांस लेने में हो सकती है परेशानी

केमिकलयुक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करने से आपको सांस से जुड़ी परेशानी हो सकती है। खासतौर पर अगर आपको पहले से अस्थमा, सीओपीडी जैसी बीमारी है, तो इस तरह के हेयर कलर का प्रयोग न करें। यह आपके श्वसन नली में सूजन को बढ़ा सकता है, जिससे आपकी परेशानी अधिक बढ़ सकती है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो मार्केट के हेयर कलर में पर्सुल्फेट होता है, जो सांस की परेशानी को बढ़ा सकता है। इसलिए इस स्थिति में केमिकलयुक्त हेयर कलर के प्रयोग से बचें।

vvd

आंखों को पहुंचा सकता है नुकसान

हेयर कलर में मौजूद केमिकल्स की वजह से आपकी आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है। कभी-कभी केमिकल्स इतने अधिक तीव्र होते हैं कि आपको सिर में लगाने पर ही आंखों में जलन, दर्द और लालिमा की परेशानी हो सकती है। कुछ स्थितियों में इसकी वजह से आंखों की रोशनी भी जा सकती है। इसलिए अगर आप मार्केट का हेयर कलर प्रयोग कर रहे हैं, तो इसका इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें। साथ ही कोशिश करें कि सफेद बालों की परेशानी को दूर करने के लिए नैचुरल प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें।

vdsb

बाल झड़ने की समस्या

बालों में लंबे समय तक हेयर कलर लगाने से आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपके बाल काफी ज्यादा झड़ भी सकते हैं। इसलिए नियमित रूप से केमिकल युक्त हेयर कलर का प्रयोग न करें। वहीं, अगर आप बालों को सफेद होने से बचाना चाहते हैं, तो अच्छी क्वालिटी का हेयर कलर इस्तेमाल करें।

Periods Myth and Facts
Myths about Periods

बालों की ग्रोथ करे कम

बालों में केमिकल युक्त हेयर कलर लगाने से आपके बालों की ग्रोथ रूक सकती है। साथ ही इससे बालों में दोमुंहे बाल आ सकते हैं। इसलिए केमिकल युक्त हेयर कलर के इस्तेमाल से बचें। अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों की ग्रोथ बेहतर हो सके, तो इसके लिए आप नैचुरल हेयर कलर का प्रयोग करें।

dsg

स्किन एलर्जी की परेशानी

मार्केट में मौजूद केमिकलयुक्त हेयर कलर का प्रयोग करने से स्किन एलर्जी की परेशानी हैं। दरअसल, मार्केट के हेयर कलर में अमोनिया होता है, जो स्किन एलर्जी की परेशानी का कारण हो सकता है। इसकी वजह से स्किन पर रैशेज, दानें और खुजली हो सकती है। खासतौर पर अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो आपको इस तरह के हेयर कलर का प्रयोग करने से बचने की जरूरत होती है।

wte

केमिकलयुक्त हेयर कलर के प्रयोग से सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं। ऐसे में इन हेयर कलर के प्रयोग से बचें। वहीं, अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो इस स्थिति में नैचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।