Overview:
आज के समय में लोग बालों को काला करने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कोई केमिकल वाले हेयर डाई लगाता है तो कोई काली मेहंदी को नेचुरल समझकर बालों में लगा लेता है।
Black Mehndi Side Effects: आजकल कम उम्र में ही बालों का सफेद होना आम बात हो गई है। पहले जहां उम्र बढ़ने के बाद बाल सफेद होते थे। वहीं अब टेंशन, बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, बालों पर केमिकल का लगातार उपयोग आदि के कारण बाल सफेद होने की परेशानी अर्ली 40 में ही होने लगती है। ऐसे में बाल काले करने के लिए लोगों की पहली पसंद होती है काली मेहंदी। इसे आमतौर पर लोग नेचुरल मेहंदी ही मानते हैं। लेकिन क्या यह मेहंदी सच में केमिकल फ्री होती है। आइए जानते हैं।
गलत है लोगों की सोच

आज के समय में लोग बालों को काला करने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कोई केमिकल वाले हेयर डाई लगाता है तो कोई काली मेहंदी को नेचुरल समझकर बालों में लगा लेता है। लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि काली मेहंदी को लोग जितना अच्छा मानते हैं। ये उतनी फायदेमंद और नेचुरल नहीं होती है।
होता है खतरनाक केमिकल
काली मेहंदी असल में क्या है और इसके उपयोग के क्या प्रभाव हो सकते हैं। इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर पिछले दिनों आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. सलीम जैदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में डॉ. जैदी ने बताया कि बाजार में मिलने वाली ज्यादातर काली मेहंदी पूरी तरह से नेचुरल नहीं होती। इसमें पीपीडी यानी पैरा-फेनिलीनडायमाइन नामक केमिकल होता है। यह एक खतरनाक केमिकल है जो सिर्फ आपके बाल ही नहीं, बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
एक परेशानी सुलझेगी, कई साथ आएंगी
अपने वीडियो में डॉ. सलीम जैदी के काली मेहंदी में मौजूद पैरा-फेनिलीन डायमाइन से होने वाले नुकसान का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इससे सिर में जलन और खुजली हो सकती है। साथ ही यह स्कैल्प एलर्जी और रैशेज का कारण भी हो सकता है। एक बार ये भले ही बालों को काला कर देता है लेकिन लगातार उपयोग से यह बालों को अंदर से कमजोर करता है। जिसके कारण बाल झड़ने लगते हैं।
लिवर को हो सकता है नुकसान
इतना ही नहीं पैरा-फेनिलीनडायमाइन का लगातार उपयोग आपके लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है। डॉ. जैदी ने कहा कि चिंता की बात यह है कि इन खतरनाक केमिकल्स का जिक्र मेहंदी के पैकेट पर नहीं होता है। ऐसे में लोग इसे नेचुरल समझकर इस्तेमाल करते हैं। डॉ. जैदी का कहना है कि काली मेहंदी को नेचुरल समझकर लगाने से अच्छा है कि आप कोई अच्छी क्वालिटी वाला केमिकल रहित कलर यूज करें।
सुरक्षित तरीके से करें बाल काले
अगर आप बालों को बिना नुकसान पहुंचाए काला करना चाहते हैं तो नेचुरल मेहंदी ही सबसे अच्छा विकल्प है। यह बिना केमिकल की मेहंदी बालों के लिए फायदेमंद होती है। लेकिन एक परेशानी ये है कि सामान्य मेहंदी से बालों में ऑरेंज या लाल रंग आ जाता है। अगर आप चाहते हैं कि बाल काले दिखें तो मेहंदी का पेस्ट बनाते समय पानी में चायपत्ती का पानी, आंवला पाउडर, रीठा पाउडर, मेथी दाना पाउडर, कॉफी और कलौंजी के बीज मिलाकर उबालें। अब इस पानी में मेहंदी मिलाएं। इससे बालों को गहरा काला रंग मिलता है और नेचुरल शाइन भी आती है।
