Summary: गृहलक्ष्मी मिसेज़ इंडिया 2025 ग्रैंड फिनाले: आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की चमकदार शाम
गृहलक्ष्मी मिसेज़ इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले महिलाओं की खूबसूरती, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का अनोखा संगम बना। विजेताओं ने यह साबित किया कि यह मंच सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि असली सशक्तिकरण का उत्सव है।
Grehlakshmi Mrs. India 2025: गृहलक्ष्मी मिसेज़ इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले इस साल एक चमकदार शाम साबित हुआ, जिसमें देशभर से आई प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास और प्रतिभा के साथ मंच को रोशन किया। हर कैटेगरी की विजेता ने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व की शक्ति से यह संदेश दिया कि यह प्रतियोगिता केवल ग्लैमर या सौंदर्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के आत्मसम्मान, नेतृत्व क्षमता और अपने सपनों को जीने की हिम्मत का भी जश्न है। इस शाम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि गृहलक्ष्मी मिसेज़ इंडिया सिर्फ एक पेजेंट नहीं, बल्कि वह मंच है जहां हर महिला अपनी कहानी को अपनी शर्तों पर लिखती है और दूसरों को भी अपने सपनों को पाने के लिए प्रेरित करती है।
विजेताओं का जश्न

इस साल की प्रतियोगिता तीन मुख्य श्रेणियों सिल्वर, गोल्ड और एलीट में आयोजित हुई और हर कैटेगरी में विजेताओं ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से खास पहचान बनाई।
सिल्वर कैटेगरी में डॉ. श्वेता ने विनर का ताज अपने नाम किया, जबकि आरुषि मिश्रा और मीनू सिंह क्रमशः फर्स्ट और सेकेंड रनर-अप रहीं।
गोल्ड कैटेगरी में अमृता कौर सोखी विजेता बनीं, वहीं श्वेता वर्मा फर्स्ट रनर ्प और प्राजक्ता वैभव भोइर ने सेकंड रनर-अप की पोजीशन हासिल की।

एलीट कैटेगरी में रेखा पलादी ने विनर का खिताब जीता, जबकि अनुपमा सिंह और बबिता अमरोही को रनर-अप का सम्मान मिला।
इसके अलावा, तेजश्री वी को मिसेज़ कर्वी 2025 के ताज से नवाजा गया, जिन्होंने बॉडी पॉजिटिविटी और आत्मविश्वास की मिसाल कायम की।
जूरी पैनल की खास मौजूदगी
इस साल का जूरी पैनल विविधता और अनुभव का बेहतरीन संगम था, जिसने प्रतियोगिता में एक अलग ही गरिमा और गहराई जोड़ दी। पवलीन गुर्जल, जानी-मानी एक्टर, एंकर और वेलनेस इंफ्लुएंसर, ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति और आत्मविश्वास को बारीकी से परखा। वहीं आशना मलानी, लोकप्रिय लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर और डिजिटल मार्केटर, ने प्रतिभागियों के व्यक्तित्व और स्टाइल के मेल को बखूबी आंका, जिससे जजमेंट में एक मॉडर्न और प्रैक्टिकल दृष्टिकोण जुड़ा। इसके साथ ही इंडस्ट्री के अनुभवी प्रोफेशनल और दीवा पेजेंट के डायरेक्टर कार्ल मेस्केरेनस ने अपने गहन अनुभव से प्रतियोगिता के स्तर को और ऊँचाई दी।

इसके साथ ही, प्राची तेहलान, भारतीय राष्ट्रीय खेल टीम की पूर्व कप्तान और प्रसिद्ध एक्ट्रेस, ने प्रतिभागियों में नेतृत्व क्षमता और मंच पर आत्मविश्वास को तरजीह दी। वहीं श्याम शर्मा, ग्लोबल लॉयर्स के मैनेजिंग पार्टनर और डीडीसीए के डायरेक्टर, ने प्रतिभागियों की प्रोफेशनलिज्म और ग्रेस का गहन मूल्यांकन किया। इस बहुआयामी पैनल ने यह सुनिश्चित किया कि हर प्रतिभागी का मूल्यांकन निष्पक्ष, संतुलित और उनकी वास्तविक क्षमताओं पर आधारित हो।
ग्लैमर और ग्रेस का संगम बना आयोजन

गृहलक्ष्मी मिसेज़ इंडिया 2025 के इस ग्रैंड फिनाले को शानदार बनाने में कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स की अहम साझेदारी रही। सिरोना, क्लोविया, वॉयला, इंडस वैली, डेलीहंट, जोश, मीला ब्यूटे, लुक्स सैलून, ला पिंक, 2.OH!, स्पर्श, शहनाज़ हुसैन, ब्लॉसम कोचर, अयुथवेदा, बायो ऑर्गेनिक, ग्राफिस एड, द पॉश सैलून, दीवा पेजेंट और रेड एफएम ने इस आयोजन में ग्लैमर और भव्यता का तड़का लगाया। इन ब्रांड्स की मौजूदगी ने न केवल आयोजन को प्रीमियम स्तर दिया, बल्कि प्रतिभागियों के अनुभव को भी और खास बना दिया।
सफल शुरुआत से भव्य परंपरा तक

साल 2022 में शुरू हुई गृहलक्ष्मी मिसेज़ इंडिया की यात्रा ने महिला सशक्तिकरण और आत्मविश्वास को नया आयाम दिया। इसकी अभूतपूर्व सफलता ने डायमंड मैगज़ीन की प्रमुख संपादक श्रीमती वंदना वर्मा और डायरेक्टर मनीष वर्मा को प्रेरित किया कि इस मंच को हर साल और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाए।
इसी क्रम में, 2025 का यह ग्रैंड फिनाले इस आयोजन का चौथा शानदार संस्करण बना, जिसने न केवल पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े बल्कि एक बार फिर यह साबित किया कि यह मंच उन महिलाओं का है जो अपने सपनों को पंख देने का साहस रखती हैं।
