Grehlakshmi Mrs. India 2025: कुछ ही घंटों में गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025 का शुभारंभ होने जा रहा है, आप अपना दिल थाम कर बैठिए और इंतजार कीजिए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के विजयी भव होने का।
दिल्ली के पांच सितारा होटल क्राउन प्लाजा में, आज प्रातः 10 बजे गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025 का आगाज होने जा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ वे अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का प्रदर्शन कर सकती हैं। यह मंच उन्हें अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ने के अवसर भी प्रदान करता है। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान एवं पद्मश्री से सम्मानित सुश्री अंजुम चोपड़ा। साथ ही, गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2024 की गोल्ड कैटेगरी की विजेता शगुन कृष्णा भी प्रतिभागियों का हौसलाअफजाई करने आयोजन में पहुंचेंगी।

साल 2022 में गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया की शुरुआत हुई थी, जिसकी सफलता ने डायमंड मैगजीन की प्रमुख संपादक श्रीमती वंदना वर्मा और डायरेक्टर मनीष वर्मा को प्रोत्साहित किया वे इसे वर्ष-प्रतिवर्ष आयोजित करें।
इसी क्रम में यह गृहलक्ष्मी का चौथा प्रयास है। इस भव्य आयोजन में देशभर से 30 महिला प्रतिभागी हिस्सा लेने आ रही हैं। यह सभी नारीशक्ति की परिचायक हैं। इनमें हर एक की अपनी विशेषता है, कोई सरकारी विभाग में अधिकारी है तो कोई शिक्षा के क्षेत्र में है, तो कोई वकालत और मेडिकल के माध्यम से जनसेवा कर रहा है। इनमें कुछ प्रतिभागी होम मैनेजर हैं। होम मैनेजर को हम ‘गृहणी’ बोलकर कम नहीं आंकना चाहते हैं।
इनकी असली पावर तब समझ में आती है जब उस घर का कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करता है।

पहला दिन थोड़ी सी मेहनत, उत्साह और रोमांच से भरपूर होगा। सभी के भीतर उत्सुकता होगी कि आखिर कौन कैसे अपना परिचय देता है और कौन क्या खिताब ले जाता है। आयोजन के उद्घाटन वाले दिन ‘मीट एंड ग्रीट सेरेमनी’ होगी जहां सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट हैंपर्स दिए जाएंगे. इसके कुछ देर बाद दिवा पेजेंट की डायरेक्टर अंजना मैस्करेन्हास और कार्ल मैस्करेन्हास, प्रतिभागियों के साथ इंट्रोडक्शन राउंड होगा। यह इंट्रोडक्शन काफी रोचक और दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस बार मुकाबला पिछली बार से भी ज्यादा कड़ा होने वाला है। आयोजन के चारों दिन प्रतिभागी से किसी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए उन्हें स्टाइल और वॉक के गुर सिखाएंगी स्टाइलिस्ट दिव्या अग्रवाल।

लंच के बाद एक शानदार टैलेंट राउंड होगा, जहाँ 4 जूरी सदस्यों की एक टीम होगी, जूरी सदस्यों में गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2024 की गोल्ड कैटेगरी की विजेता शगुन कृष्णा, गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2024 के सिल्वर कैटेगरी की फर्स्ट रनरअप राधिका भूषण, एमटीवी बॉक्सर और वेलनेस कोच पियु शर्मा, कॉर्पोरेट लॉयर रेने जॉय और एन्टरप्रन्योर सौम्या खुराना होंगी। वहीँ टी-ब्रेक के बाद एक पूजा सिंह के साथ रैंपवॉक सेशन होगा।
रैंप वॉक के बाद बिल्डिंग स्ट्रेंथ, स्टेमिना और स्टेज कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए पियु शर्मा सभी प्रतिभागियों का सेशन लेंगी। इस तरह पूरे उत्साह और उमंग के साथ उद्घाटन समारोह पूरा किया जाएगा, ताकि अगले दिन की शुरुआत पूरे जोश और ताकत के साथ की जा सके।
