Black Hair Remedy: हमारे चेहरे की सुंदरता में हमारे बालों का बहुत बड़ा योगदान होता है। हर कोई घने, लंबे और काले बाल चाहता है. हालांकि अभी जो समय चल रहा है उसमें सफेद बालों की समस्या तेजी से सामने आई है। पहले सफेद बाल सिर्फ बुजुर्ग लोगों में देखने को मिलते थे लेकिन अब यह समस्या कम उम्र के लोगों में भी देखने को मिलने लगी है। बालों का सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे- उम्र, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान, आनुवांशिकता या फिर कोई मेडिकल कंडीशन। कई बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की वजह से भी बाल सफेद होने लगते हैं। अगर आपके बाल भी सफेद दिखने लगे हैं तो आप महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट की जगह कुछ घरेलू और नेचुरल तरीके अपने बालों को घना और काला कर सकते हैं। आइये जानते हैं क्या हैं वो तरीके-
Also read: बाल बनेंगे काले और घने, जब करेंगे करी पत्ते का इस तरह उपयोग: Curry Leaves for Hair
करी पत्ता
करी पत्ता में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसका उपयोग कई प्रकार की बीमारियों में किया जाता है। करी पत्ता हमारे बालों को भी बड़ी आसानी से काला करता है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको आंवला और ब्राह्मी पाउडर लेना होगा। 2 चम्मच आंवला पाउडर ले और 2 चम्मच ब्राह्मी पाउडर में करी पत्ते को महीन पीसकर मिला लें। अब इस मिश्रण में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद हेयर वॉश कर लें।
नारियल का तेल
नारियल का तेल बालों के सबसे अच्छा माना जाता है। इससे हम सफेद बालों को भी काला कर सकते हैं। अगर बाल सफेद हो रहे हैं तो एक बाउल में नारियल का तेल लें उसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे अच्छी तरह से स्कैल्प से लेकर बालों में लगाएं। करीब 1 से 2 घंटे तक इसे लगाकर रखें फिर बालों को धो लें। सप्ताह में जब भी हेयर वॉश करें उससे पहले इसका उपयोग कर सकते हैं। इससे आपके बाल नेचुरल तरीके से काले हो जाएंगे।
ब्लैक टी
बालों को काला करने के लिए ब्लैक टी रिंस काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके इस्तेमाल करने के लिए एक कप पानी लें। इसमें 2 बड़े चम्मच ब्लैक टी और एक चम्मच नमक डालकर इसे अच्छी तरह से उबाल लें। अब इस पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस पानी से अपने बालों को धो लें। नियमित रूप से इस पानी के इस्तेमाल से आपके बाल काले हो सकते हैं। साथ ही आपके बालों की चमक बेहतर हो सकती है।
प्याज का रस
बालों को काला करने के लिए प्याज का रस काफी प्रभावी हो सकता है। यह आपके बालों में मेलामाइन को बढ़ावा देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए प्याज के रस को को निकाल लें। अब इसे अपने बालों में 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद अपने बालों को धो लें। इससे आपके बालों का कालापन बढ़ेगा। साथ ही बालों में होने वाली परेशानियां भी दूर होगी।
मेहंदी और कॉफी
बालों को काला करने के लिए मेहंदी और कॉफी का हेयर मास्क काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए 1 कप पानी में 1 टेबल स्पून कॉफी डालकर इसे उबाल लें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब इसमें मेहंदी पाउडर मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। 1 घंटे बाद अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपके बालों में प्राकृतिक रूप से कालापन नजर आता है।
आंवला और मेथी
बालों को काला करने के लिए आंवला और मेथी से तैयार हेयर पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 3 बड़े चम्मच आंवला पाउडर लें। इसमें मेथी का पाउडर और थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स करके कुछ समय के लिए छोड़ दें। अब बाल धोने से करीब 1 घंटा पहले बालों को आंवला और मेथी से धो लेंँ। कुछ महीनों तक इस तरह से आंवला मेथी का इस्तेमाल करने से सफेद बालों की परेशानी दूर हो सकती है और बाल नेचुरली काले हो सकते हैं।
