सफेद बालों को काला करने के लिए ये 4 नेचुरल तरीके हैं बहुत काम के: Black Hair Remedy
Black Hair Remedy at Home

Black Hair Remedy: काले, लंबे, घने बाल! हर महिला की यही चाहत होती है बालों को लेकर। लेकिन अब बदलती लाइफस्टाइल, अनहेल्दी फूड और प्रदूषण के कारण बाल समय से पहले ही सफेद होने लगे हैं। हालांकि उम्र और जीन्स भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। कई महिलाएं तो 30 से 35 की उम्र में भी इस समस्या से दो चार होने लगती हैं। ऐसे में सफेद बालों को छिपाने के लिए न चाहते हुए भी केमिकल युक्त महंगे हेयर डाई यूज करने को मजबूर होना पड़ता है। लेकिन हेयर डाई ही बालों को काला करने का एकमात्र उपाय नहीं है। आप कुछ घरेलू तरीकों से भी अपने बाल काले कर सकती हैं।  

 Black Hair Remedy: इसलिए फायदेमंद हैं घरेलू उपाय

Black Hair Remedy
Benefits of Remedy

सबसे पहले बात करते हैं हेयर डाई के मुकाबले घरेलू नेचुरल डाई क्यों फायदेमंद है। दरअसल, बाजार की हेयर डाई में कई तरीके के केमिकल्स होते हैं। डाई का कलर जितना ज्यादा डार्क होगा, उसमें उतने ही ज्यादा केमिकल होंगे। त्वचा के संपर्क में आकर ये केमिकल रिएक्शन करते हैं। जिससे सिर में जलन, इन्फेक्शन हो सकता है। इतना ही नहीं नियमित रूप से डाई का उपयोग करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें नेचुरल तरीके से ही अपने बालों को काला करने की।

डाई को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए इस स्टडी में

Black Hair Remedy at Home
Hair Dye Problems

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अनुसार हेयर डाई में बालों का रंग बदलने के लिए हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। हेयर डाई तीन तरीके की होती है परमानेंट, सेमी परमानेंट और टेम्परेरी। अधिकांश लोग परमानेंट हेयर डाई का उपयोग करना पसंद करते हैं। यही कारण है कि दुनियाभर में 80 प्रतिशत मार्केट परमानेंट हेयर डाई का है। हेयर डाई का उपयोग दुनियाभर में किस स्तर पर हो रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका, जापान और यूरोपीय संघ में 50 से 80 प्रतिशत महिलाएं हेयर डाई का उपयोग करती हैं। कई स्टडीज के अनुसार हेयर डाई उत्पादों में कुछ रसायनों में कार्सिनोजेनिक यानी कैंसर पैदा करने वाले कारक पाए गए हैं। स्थायी हेयर डाई फॉर्मूलेशन में डाई इंटरमीडिएट के रूप में अमाइन भी मिलाया जाता है।

पांच पेरेंटिंग राज जो आपके बच्चे के व्यवहार में लाएंगे सुधार

कैंसर का खतरा बढ़ा देती है हेयर डाई

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अनुसार नियमित रूप से हेयर डाई यूज करने से आपको कई तरीके के कैंसर हो सकते हैं।

ब्लैडर कैंसर: साल 2014 में 17 शोधों के अध्ययन के डेटा को एनालिसिस किया गया। जिसमें सामने आया कि हेयर डाई ब्लैडर कैंसर का कारण हो सकता है। खासकर कि जो लोग परमानेंट हेयर डाई का यूज ज्यादा करते हैं, उनमें यह खतरा ज्यादा पाया गया।

नॉन हॉजकिन लिंफोमाः  कई स्टडीज में सामने आया कि हेयर डाई से नाॅन हाॅजकिन लिंफोमा होने का जोखिम बढ़ जाता है। चार स्टडीज का डेटा पढ़ने के बाद निष्कर्ष निकाला गया कि जो महिलाएं साल 1980 से हेयर डाई यूज कर रही हैं उनमें कैंसर का खतरा 1.3 टाइम्स बढ़ जाता है। हालांकि साल 2020 के एक बड़े समूह में ऐसा जोखिम नजर नहीं आया। आपको बता दें कि नॉन हॉजकिन लिंफोमा एक प्रकार का कैंसर होता है, जो हमारे इम्यूनिटी सिस्टम पर हमला करता है, यह बाॅडी में श्वेत रक्त कोशिकाओं को बढ़ाकर ट्यूमर बना देता है।

ब्रेस्ट कैंसर: इंस्टीट्यूट की ओर से पढ़े गए डेटा से यह साफ हुआ है डेयर डाई ब्रेस्ट कैंसर का कारण हो सकता है। स्टडी बताती हैं कि हेयर डाई के लंबे उपयोग से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका अधिक रहती है। ऐसे में हेयर डाई कई मायनों में आपको बीमारियों की ओर लेकर जा सकती है।  

नेचुरल तरीके से बनाएं बालों को लंबा, घना, काला

Black Hair
Black Hair Remedy at Home

अब बात करते हैं बालों को नेचुरल तरीके से काला कैसे कर सकते हैं। कुछ आसान तरीके अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने बालों को न सिर्फ काला, बल्कि हेल्दी भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करना है ये कमाल-

बालों को काला बनाता है करी पत्ता: करी पत्ता में कई औषधीय गुण होते हैं। इसका उपयोग कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। करी पत्ता हमारे बालों को काला करता है। इसके उपयोग के लिए आप आंवला और ब्राह्मी पाउडर लें। दो चम्मच आंवला पाउडर लें और दो चम्मच ब्राह्मी पाउडर एक बाउल में लें। अब इस मिश्रण में करी पत्ता को बारीक पीसकर उसमें मिला लें।  इस मिश्रण में पानी मिलाएं और इस हेयर पैक को बालों में लगाएं। पैक को एक घंटे बालों में लगाकर आप हेयर वॉश कर लें। इस हेयर मास्क को आप हर वीक यूज करें, आपको बालों पर इसका असर साफ नजर आएगा।

बालों को नरम और काला बना देता है नारियल का तेल: हमने हमेशा सुना है कि बालों के लिए नारियल का तेल बहुत फायदेमंद है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इससे बालों को काला भी किया जा सकता है। इसके लिए एक बाउल में नारियल के तेल में एक नींबू का रस मिला लें। इसे अच्छे तरीके से मिलाकर स्कैल्प में लगाएं। करीब एक से दो घंटे तक इसे बालों में लगाए रखें और फिर हेयर वॉश कर लें। जब भी आप हेयर वॉश करें उससे पहले इस मिश्रण को लगाएं। आपके बाल काले होने लगेंगे।

चाय बना देगी बालों को काला चमकीला : सेहत ही नहीं बालों के लिए भी चाय बहुत काम की है। इसे आप बालों की डाई के रूप में यूज कर सकते हैं। इसके लिए एक गिलास पानी में चाय पत्ती को उबाल लें। अब इसे छान लें और ठंडा होने दें। इसके बाद इस पानी को बालों में अच्छे से लगाएं। करीब एक घंटे तक चाय के पानी को लगाकर रखें और बालों को वॉश कर लें। वीक में दो बार इसका उपयोग करें।