गुरमीत चौधरी का नया किरदार, जल्द ‘महाराणा’ में आएंगे नजर: Maharana
Gurmeet In Maharana

Maharana: गुरमीत चौधरी ने कई सुपर हिट सीरियल्स दिए हैं और फिल्में भी की हैं। उनकी पर्सनल लाइफ भी पत्नी देबिना बनर्जी और दोनों बेटियों इलियाना और दिविशा के साथ बहुत खुशगवार चल रही है। पिछले कुछ महीनों में कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके गुरमीत चौधरी अब जल्दी ही छोटे परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार के शो ‘महाराणा’ में जल्दी ही वह नजर आएंगे और जिसमें वह महाराणा प्रताप का किरदार निभा रहे हैं। 

‘महाराणा’ की कहानी इतिहास के पन्‍नों के एक ऐसे वीर योद्धा की है, जो पीढ़ियों को उनके किले को बरकरार रखने के लिए प्रेरित करती है। डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार ने अपनी स्‍पेशल सीरीज ‘महाराणा’ का पोस्‍टर जारी किया है, जिसमें महाराणा प्रताप की कहानी दिखाई गई है। महाराणा प्रताप भगवान शिव के अनन्‍य भक्‍त थे और एकमात्र ऐसे योद्धा हैं, जिनकी लचीलता और सैन्‍य शक्ति ने उन्‍हें समूचे भारत का एक लोक नायक बना दिया। त्रिमिटिक प्रोडक्‍शन प्राइवेट लिमिटेड और शोरनर एवं पीरियड ड्रामा के महारथी नितिन चंद्रकांत देसाई द्वारा निर्मित हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ‘महाराणा’ को जल्‍द ही डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार पर लॉन्‍च किया जायेगा।

Maharana: महारानी अजबदे की भूमिका में होंगी ऋद्धिमा पंडित

Maharana
Gurmeet in Maharana

इस पीरियड ड्रामा सीरीज ‘महाराणा’ में गुरमीत चौधरी महाराणा प्रताप का किरदार निभाते नजर आयेंगे और इनके साथ प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऋद्धिमा पंडित महारानी अजबदे की भूमिका को पर्दे पर साकार करेंगी। इनके अलावा इस शो में फिल्मों की एक्ट्रेस रह चुकीं अश्विनी भावे, सुरेन्‍द्र पाल, दानिश भट, पृथ्‍वी हट्टे, महेश काले, सुबोध भावे, माधव देवचक्‍के, समीर धर्माधिकारी जैसे मशहूर कलाकार भी अन्‍य प्रमुख किरदारों को निभाते हुए नजर आएंगे।  

‘महाराणा प्रताप के किरदार को निभाना चुनौतीपूर्ण काम’

Maharana Cast
Riddhima Pandit

अपनी इस नई पारी के मद्देनजर गुरमीत चौधरी बेहद खुश नजर आए। उन्होंने अपने इस नए शो ‘महाराणा’ के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘इस तरह के प्रोजेक्‍ट पर काम करना सम्‍मान की बात है, जो भारत की जड़ों से जुड़ा हुआ है। महाराणा प्रताप को उनके साहस और बहादुरी के लिये जाना जाता है और मैं बहुत खुश हूं कि इस शो को करते हुए मुझे उनकी जिंदगी के बारे में और अधिक जानने का मौका मिला। महाराणा प्रताप जैसे एक दमदार किरदार को निभाना भी अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण काम है। मैं डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार और नितिन देसाई का आभारी हूं, जिन्‍होंने मुझे इस प्रोजेक्‍ट में काम करने का अवसर दिया और मुझे इस दमदार रोल को निभाने का मौका मिला।”

महारानी अजबदे की भूमिका कर रहीं ऋद्धिमा पंडित ने भी कहा, ‘महाराणा जैसी एक स्क्रिप्‍ट और विजन का हिस्‍सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। महारानी अजबदे के दमदार एवं दृढ़ किरदार को निभाना वास्‍तव में अपने आप में एक चुनौती है। हमारी इंडस्ट्री के बेहतरीन लोगों जैसे कि नितिन देसाई के साथ इतने बड़े प्रोजेक्‍ट पर काम करना और एक सबसे बड़े ओटीटी प्‍लेटफॉर्म डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के लिये काम करना एक सपने के सच होने जैसा है’। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...