Celebrity Update: स्टार प्लस पर आने वाला सुपरहिट धारावाहिक “गुम है किसी के प्यार में” दिनोंदिन टीआरपी की चार्ट में ऊपर चढ़ता जा रहा है। इसका एक मुख्य कारण धारावाहिक में लगातार आने वाला ट्विस्ट और टर्न है, जो रोजाना एक नया बदलाव लेकर आता है। हाल के दिनों में अभी इस धारावाहिक में पाखी का रोल निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा ने धारावाहिक को अलविदा कह दिया है। इसके बाद धारावाहिक एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जिसमें सई जोशी यानी आएशा सिंह, सत्या यानी हर्षद अरोड़ा और विराट यानी नील भट्ट की जिंदगी आपस में उलझ गई है।
आपको शायद यह बात नहीं पता लेकिन इस धारावाहिक में एक्टिंग के लिए कई बड़े एक्टर्स को अप्रोच किया गया था, लेकिन उनमें से अधिकतर ने इस धारावाहिक में काम करने को मना कर दिया, तो कुछ के बारे में शो के मेकर्स ने यह सोचा कि वे किरदार में फिट नहीं होंगे। आइए जानते हैं उन 10 फेमस एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने स्टार प्लस पर आने वाले धारावाहिक “गुम है किसी के प्यार में” में एक्टिंग करने से मना कर दिया था।
गुरमीत चौधरी
सबसे पहले टेलीविजन के सुपरहिट एक्टर गुरमीत चौधरी को विराट का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन गुरमीत चौधरी ने इस रोल को करने से मना कर दिया क्योंकि वह टीवी पर शायद एक्टिंग करने को इच्छुक नहीं थे। यह हम सभी जानते हैं कि गुरमीत चौधरी फिल्म और वेब सीरीज में अपना करियर बनाने को ज्यादा बेताब हैं।
जेनिफर विंगेट
खूबसूरत और सेक्सी जेनिफर विंगेट को सई जोशी का रोल ऑफर किया गया था लेकिन जेनिफर को यह रोल बहुत सिंपल और प्लेन लगा।उन्हें इस रोल में किसी तरह का चैलेंज नजर नहीं आया क्योंकि जेनिफर अपने करियर के उस मुकाम पर हैं, जहां उन्हें चैलेंजिंग रोल निभाना ज्यादा पसंद आ रहा है। जेनिफर भी इस समय वेब सीरीज में करियर बनाने में बिजी हैं।
एरिका फर्नांडिस
एक और जहां जेनिफर विंगेट को सई जोशी का रोल ऑफर किया गया था वहीं दूसरी ओर एरिका फर्नांडिस को पाखी यानी पत्र लिखा का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन एरिका को किसी भी धारावाहिक में सेकेंड लीड निभाना मंजूर नहीं था। इसीलिए एरिका ने इस रोल को करने से मना कर दिया और यह रोल ऐश्वर्या शर्मा को मिल गया।
तेजस्वी प्रकाश
इस समय करण कुन्द्रा के साथ रिलेशनशिप को लेकर फ़ेमस और “नागिन” धारावाहिक से फिट की पायदान पर बैठी तेजस्वी प्रकाश को भी इस धारावाहिक में रोल ऑफर किया गया था लेकिन तेजस्वी के पास पहले से ही कई काम थे जिसकी वजह से उनके लिए इस धारावाहिक के लिए डेट निकालना मुश्किल हो गया। यही कारण रहा कि तेजस्विनी प्रकाश ने इस धारावाहिक में काम करना स्वीकार नहीं किया।
शोएब इब्राहिम
जल्दी ही पापा बनने जा रहे शोएब इब्राहिम को भी “गुम है किसी के प्यार में” में नील भट्ट का रोल विराट के किरदार को ऑफर किया गया था। लेकिन शोएब इब्राहिम ने इस रोल को करने से मना कर दिया, जो आज हिट है।
निया शर्मा
निया शर्मा को भी स्टार प्लस के धारावाहिक “गुम है किसी के प्यार में” में सई जोशी का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन निया के पास पहले से ही कई प्रोजेक्ट थे, जिनकी वजह से वह चाह कर भी सई जोशी के कैरेक्टर को निभा पाने में असमर्थ थीं और इसलिए उन्होंने इस भूमिका को करने के लिए मना कर दिया।
अपर्णा दीक्षित
“पवित्र रिश्ता” में अर्चना की बहन का रोल करने वाली अपर्णा दीक्षित को धारावाहिक के निर्माताओं ने पाखी यानी पत्रलेखा का रोल ऑफर किया था। अपर्णा इस रोल को करने के लिए तैयार थीं, लेकिन बाद में निर्माताओं को ऐसा महसूस हुआ कि अपर्णा इस रोल के लिए सही फिट नहीं हैं, निगेटिव किरदार निभाने के लिए उनका चेहरा भोला है।
मानसी श्रीवास्तव
कहा जा रहा है कि मानसी श्रीवास्तव को ऐश्वर्या शर्मा से पहले पाखी का किरदार ऑफर किया गया था लेकिन मानसी अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के मुद्दों की वजह से इस रोल को नहीं कर पाईं और उन्होंने मना कर दिया। बाद में यह रोल ऐश्वर्या शर्मा को मिल गया।
पर्ल वी पुरी
इस समय स्क्रीन से पुरी तरह से गायब पर्ल वी पुरी को भी नील भट्ट का किरदार विराट ऑफर किया गया था लेकिन पर्ल ने अनजाने कारणों की वजह से इस रोल को स्वीकार करने से मना कर दिया।
भूमिका गुरुंग
भूमिका गुरुंग “गुम है किसी के प्यार में” के पाखी के किरदार को निभाने की इच्छुक थीं लेकिन शो के मेकर्स ने ऐसा महसूस किया कि भूमिका इस रोल में फिट नहीं रहेंगी। दरअसल धारावाहिक के निर्माताओं को कोई ऐसा चाहिए था, जो पाखी के निगेटिव किरदार में फिट हो जाए लेकिन भूमिका का लुक निगेटिव किरदार के लिए पर्याप्त नहीं था।
