GHKKPM Twist: स्टार प्लस पर आने वाला सुपर हिट सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” में नया ट्विस्ट और टर्न आने वाला है। यह ट्विस्ट एक नहीं बल्कि एक से ज्यादा आने वाला है और खास बात तो यह है कि इस ट्विस्ट से विराट, सई और सत्या की जिंदगी में जबरदस्त बदलाव लाने वाला है।
सई और सत्या की बदलती जिंदगी
सीरियल में अब तक यह दिखाया जा चुका है कि विराट सई को शादी के लिए प्रपोज कर चुका है और यह सब पाखी सुन चुकी है। पाखी सई को इस बारे में सुनाती है और उसे दूसरी औरत कहती है। वहीं अपनी मां पाखी की यह हालत देखकर वीनू भी परेशान है। पाखी आंटी की खराब तबीयत को देखकर सवि भी अपनी मां सई से कहती है कि वह उन्हें ठीक कर दे। इन सब बातों से परेशान सई को समझ नहीं आता है कि वह क्या करे, कौन सा कदम उठाए कि सब ठीक हो जाए। वहीं, डॉ सत्या की आई उसे अल्टिमेटम दे चुकी है कि उसे 24 घंटे के अंदर अपने लिए पत्नी ढूंढकर लाना है। यह दिखाया जा रहा है कि डॉ सत्या अपनी बीवी ढूंढने के लिए ऑडिशन ले रहा है और सई उसे टोकती है।
सई और सत्या की शादी
करीब एक सप्ताह पहले ही सई जोशी यानी आएशा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट करके अपने फैंस को अपनी नई ऑनस्क्रीन शादी की झलक दे दी थी, जिसमें वह ऑरेंज ग्रीन कलर कॉम्बो वाली साड़ी पहने दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। उनके साथ डॉ सत्या अधिकारी यानी हर्षद अरोड़ा भी दूल्हे की ग्रीन ड्रेस पहने खुश नजर आ रहे हैं। यह रील मंदिर के अंदर का है, जिससे साफ पता चलता है कि दोनों याअ तो सच में शादी कर रहे हैं या फिर शादी करने का दिखावा कर रहे हैं।
सत्या के पिता कौन
आने वाले ट्रैक में डॉ सत्या अधिकारी के पिता पर भी फोकस किया जाएगा। और सूत्रों की मानें तो यह कहा जा रहा है कि डॉ सत्या के नाजायज संतान होने का राज भी खुलेगा। और इसमें चवाण परिवार फिर से उलझेगा क्योंकि यह दिखाया जाएगा कि डॉ सत्या अधिकारी के पिता कोई और नहीं, स्वर्गीय नागेश चवाण ही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में यह भी दिखाया जाएगा कि सई अपने पति डॉ सत्या के हक और अधिकारों के लिए लड़ेगी। अब सवाल यह उठता है कि क्या भवानी काकु नागेश चवाण की गलतियों को अपनाएगी? क्या डॉ सत्या को उसका हक और अधिकार मिल पाएगा? क्या डॉ सई जोशी और डॉ सत्या अधिकारी के बीच प्यार पनप जाएगा? सई के शादी के फैसले के बाद विराट उससे कितनी नफरत करने लगेगा? इन सभी सवालों के जवाब के लिए स्टार प्लस पर “गुम है किसी के प्यार में” सीरियल देखना न भूलें।
