Anupama and GHKKPM: अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में वैसे तो टीआरपी लिस्ट में हमेशा ही ऊपर रहता है लेकिन अभी हाल ही रेटिंग लिस्ट में अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में की जगह द कपिल शर्मा शो ने ले ली है। दोनों ही शो का अपना टॉप नंबर खो देने के कुछ कारण है या यूं कहें कि दोनों ही शो हमे कुछ ना कुछ समान ही सीख दे रहें हैl क्योंकि दोनों सिरियल के मेन किरदार अनुपमा और सई कहीं ना कहीं किसी ना किसी बिंदु पर आकर एक जैसी वैल्यू को लोगों की जिंदगी में भर रहें है।
अनुपमा ने सिखाया सपनों की उड़ान को भरना
अनुपमा में जहां रूपाली गांगुली के किरदार से यह उम्मीद की जाती है कि वो अपने घर और परिवार की जिम्मेदारियों को अपने सपनों से ऊपर रखे। लेकिन अनुपमा आज की नारी की तरह दोनों को साथ लेकर चलना चाहती है वो किसी भी हाल में एक को भी पीछे नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए यहां आम महिलाओं को सीख मिल रही है कि सपनों की उड़ान के लिए एक तो कॉमप्रौमाइज़ जरूरी नहीं और दूसरी सपनों की कोई सीमा नहीं।
अनुपमा और सई की कहानी है एक जैसी

“अनुपमा” में जहां रूपाली के किरदार ने अपने पति वनराज और अपने बच्चों की जिम्मेदारियों को पीछे छोड़ा था और अपने सपनों की तरफ आगे बढ़ी थी। वही “गुम है किसी के प्यार में” सई भी विराट से शुरू में ही अलग हो गई थी, और अब वो भी अनुपमा की तरह सत्या के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई है l वही जैसे अनुपमा ने वनराज को छोड़कर अनुज से शादी की थी, वही सई ने भी पहले विराट को छोड़ा और अनुपमा की तरह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए अपने लिए एक नया पार्टनर चुना।
फैन्स का दोनों की कहानी पर क्या है रिएक्शन
वैसे तो दोनों शो के प्रोड्यूसर अलग-अलग है, अनुपमा में जहां राजन शाही है, वही गुम है किसी के प्यार में के प्रोड्यूसर राजेश राम सिंह और पिया वाजपेयी है। दोनों-तीनों का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं है। वही फैन्स का कहना है कि दोनों ही ड्रामा एक जैसे हैं, ऐसा लग रहा है मानो कि एक ही किरदार हो। वही किसी दूसरे फैन ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि आगे जाकर यह भी मर्ज होंगे। वही किसी और यूजर ने लिखा कि कहानी ही नहीं दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाने की सीख भी एक जैसे ही दे रही है।
