गमले में इस तरह लगाएं टमाटर, इतने आएंगे कि पड़ोसियों को बांटने पड़ेंगे: Tomato Gardening
Tomato Gardening Tips

घर में टमाटर लगाने का सही तरीका जानिए

जानिए आप किस तरह से टमाटर का पौधा लगाएं कि वो खराब भी ना हो और ताजा टमाटर आपको मिले।

Tomato Gardening: टमाटर के बिना आपका काम नहीं चल सकता है। सब्जी में डालें, इसे सलाद की तरह खाएं या फिर इसकी चटनी बनाकर सभी तरह यह बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। उससे भी ज्यादा लाजवाब बात यह कि इसे आप बड़ी आसानी से अपने घर के गार्डन या गमले में उगा सकती है। कई बार ऐसा होता है कि आप गमले में टमाटर लगाते है लेकिन उससे उतने टमाटर नहीं आते, ना ही उनकी ग्रोथ ज्यादा होती है। पता नहीं होता है कि उन्हें किस तरह के गमले में लगाए। अगर आप घर में टमाटर लगाते है तो आप फ्रेश और केमिकल फ्री टमाटर का सेवन कर सकते है। जानिए आप किस तरह से टमाटर का पौधा लगाएं कि वो खराब भी ना हो और ताजा टमाटर आपको मिले।

किस तरह के गमले में लगाए टमाटर

Tomato Gardening
tomatoes

1. अगर आप चाहते हैं कि टमाटर का पौधा हमेशा हरा-भरा रहे और अच्छी तरह से ग्रोथ भी करें तो फिर आपको गमला या ग्रो बैग का सही चुनाव करना बहुत ज़रूरी है।

2.कहा जाता है कि अन्य पौधे की तरह टमाटर की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी का गमला ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे पौधे की जड़ भी मजबूत होती है और फल भी अच्छे खासे होते हैं। मिट्टी का गमला इस्तेमाल करने से पौधे के सभी पोषक तत्व सामान्य रूप से बरक़रार रहते हैं।

3.तापमान के अनुसार मिट्टी के गमले बेस्ट होते हैं। अगर प्लास्टिक का गमला इस्तेमाल करते हैं तो हीट के चलते पौधे बहुत जल्द मर जाते हैं। इससे पौधे की ग्रोथ भी तेजी से नहीं होती है।

tomatoes-in-containers
tomatoes-in-containers

4.प्लास्टिक के गमले हवा को जल्दी से से अवशोषित नहीं करते हैं जिकसी वजह से टमाटर के पौधे बहुत जल्द ख़राब हो जाते हैं। इसके इस्तेमाल से पानी ड्रेनेज की भी समस्या होती है।

5. मिट्टी के गमले के मुकाबले प्लास्टिक के गमले की मिट्टी बहुत जल्द सूख जाती है जिसकी वजह से भी टमाटर का पौधा मर सकता है।

ग्रो बैग का करे इस्तेमाल

tomatoes in grow bag
tomatoes in grow bag

फल या सब्जी के किसी भी पौधे को गमले में लगाना चाहते हैं तो ग्रो बैग एक बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि फैब्रिक ग्रो बैग टमाटर के पौधे के लिए बेस्ट माना जाता है। कपड़े और अन्य मटेरियल से बने ग्रो बैग में इंडोर प्लांट्स बहुत तेजी से ग्रोथ करते हैं। अगर आप ग्रो बैग का उपयोग करते हैं तो इसमें ड्रेनेज सिस्टम की भी दिक्कत नहीं होती है। यह एक तरह से इको फ्रेंडली गमले होते है। फैब्रिक ग्रो बैग वजन से हल्के होते हैं और हवा भी जल्दी से अवशोषित करते हैं।

क्या हो गमले या फिर ग्रो बैग का साइज ?

टमाटर का पौधा लगाने के लिए गमले का साइज़ भी बहुत मायने रखता है। अगर आपने एक ही गमले में 2-3 बीज लगा दिया है तो फिर पौधा की ग्रोथ नहीं होती है। इसके लिए बड़े साइज़ का गमला इस्तेमाल करना चाहिए। टमाटर का पौधा लगाने के लिए लगभग 9 गैलन यानी 10 इंच चौड़ा और लंबा ग्रो बैग का इस्तेमाल करना चाहिए। मिट्टी का गमला भी 10 इंच चौड़ा और लंबा होना चाहिए।

अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर टमाटर के पौधे लगाएंगे तो इतने टमाटर आएंगे कि पड़ोसियों को देना पड़ेगा।

Leave a comment