वेब सीरीज असुर की क्यों हो रही है तारीफ़, असुर -3 का मिला हिंट: Asur Series
Asur Series News

Asur Series: सिनेमा पहले से लोगों का मनोरंजन करता आया है, जब ओटीटी प्लेटफॉर्म को इतनी सक्सेस नहीं मिली हुई थी लेकिन फिर कोरोना आया जिसमें हम सबने बैठकर वेब सीरीज देखी, जिससे सामने आया नया और मज़ेदार कंटेंट। जिसमें द फैमिली मेन, गुल्लक, और असुर आदि भी शामिल है। हम में से ज्यादातर लोगों ने यह सभी सीरीज को देखा और अपनी सराहना दी है लेकिन इनमें से जो सबसे ज्यादा हिट हुई वो है असुर। जिसका हाल ही में सीजन 2 रिलीज़ हुआ है जिसमें सीजन वन के सवाल कि “यह शुभ आखिर कौन है” का सवाल मिला है।

ASUR 2

कलाकारों की हो रही है तारीफ

सीरिज़ में शुभ का कार्यभार सम्भालने वाले विशेष बंसल ने काफ़ी कमाल किया है, उनके चेहरे पर दिखा सयंम, पूरी भागती हुई सीरीज में कमाल का काम करता है, जहां पहले सीजन में शुभ ने बचपन मे अपने बाप को मारा, फिर धीरे-धीरे पूरी धरती पर अधर्म को बढ़ावा दिया। और अंगुली काट-काट कर लोगों के मुहँ पर मुखौटा पहनाता गया। वही सीजन 2 में खुलासा हुआ कि कैसे इसने AI सॉफ्टवेयर के साथ लोगों की सारी जानकारी को हासिल करके उनके साथ पर्सनल वीडियो और डाटा के साथ छेड़छाड़ की, और स्टॉक मार्केट को गिरा दिया। पूरी सीरीज में अथर्व की ऐक्टिंग और डायलॉग लाजवाब है। वही धनंजय राजपूत उर्फ़ डी जे जिसका रोल अरशद वारसी ने किया है ने सीरीज में नए आयाम जोड़े है जैसे उन्होंने ही उस असुर को खोजा है या सबसे पहले देखा है जो आने वाले सीजन में असुर बनेगा। इसी के साथ इस प्यार को क्या नाम दूँ फेम बरुण सोबती ने अपनी इंटेलिजंस से कमाल कर दिया। सीजन में उन्होंने सिखाया है कि कैसे पर्सनल लाइफ और प्रोफेशन लाइफ को अलग रख सकते है बेशक वो आखिर में जाकर दोनों ही बर्बाद कर दे। जहां निखिल नायर की प्रोफेशन लाइफ तो बच जाती है लेकिन निजी जिंदगी में उन्हें तलाक का मुहँ देखना ही पड़ता है, वही ऋद्धि डोगरा का रोल कुछ खास नहीं था लेकिन हाँ अनुप्रिया गोयनका ने सीजन 2 में AI के लिंक्स को सुलझाने की काफी मदद की, या यू भी कह सकते है वो पूरे सीजन में कंप्युटर पर अंगुलियां ही फ़ेर रही थी। इसके बाद कलकी अवतार के लिए अथर्व विश्वकर्मा के डायलॉग ने कमाल का असर छोड़ा है, एक बार को उन्हें देखने के बाद आपको भी यही लगेगा कि वही कलकी है।

क्या है कहानी

असुर के पहले सीजन में विशेष बंसल उर्फ़ शुभ अपनी माँ के मर जाने पर अपने बाप के उसे असुर बोलने पर चिड़ जाता है, और अपने बाप को मारकर जेल जाता है जहां मिलता है इसे धनंजय राजपूत। वही से शुरू होती है शुभ और सीबीआई की कहानी, शुभ एक एक कत्ल करता जाता है और सीबीआई को भेजता रहता है। वही दूसरे सीजन में हमने देखा कि वही शुभ कुछ पास्ट और फ्यूचर की प्लानिंग के लिए एक प्रोफेसर से उसका AL सॉफ्टवेयर चुरा लेता है जिसमें वो सबका फ्यूचर देख सकता है, और उसके बाद वो सबका डाटा हैक कर डिजिटल वार का ऐलान करता है। सीबीआई को लगता है उन्होंने अंत मे शुभ को पकड़ लिया तो सब खत्म लेकिन वही असुर 3 के आने का भी हिंट मिलता है जहां एक औरत जो अंधी है लेकिन शुभ के बारे मे जानती है जिसका नाम वृंदा जिसको बरखा बिष्ट ने प्ले किया है जिसको हम क्रेडिट सीन कह सकते है। कहानी हिन्दी पुराणों के अनुसार कली और कल्कि की है जहां कलयुग जब अपने चरम पर होगा तो विष्णु का अवतार कल्कि अवतार में आकर धर्म की रक्षा करेगा, सीरीज में कली उर्फ असुर शुभ कलकी को चुनौती देता दिख रहा है।

असुर-2 क्यों देखनी चाहिए

अगर आप क्राइम थ्रिलर फ़िल्में देखना पसंद करते है तो आप य़ह माईथोलिजकल क्राइम थ्रिलर देख सकते है। यह आपको अधर्म के एक अलग ही दुनिया मे ले जायेगी और यकीन मानिये एक एपिसोड देखने के बाद आप सारे एपिसोड देखकर ही फोन बंद करेंगे। इसमे सस्पेंस , राज़, सब कुछ है, साथ ही अगर आप वीडियो गेम लवर है तब भी आप इसे गेम के रूप मे देख सकते है।