पाखी-अनुज, अनुपमा को देंगे फेरवल पार्टी, इस बीच माया चलेगी चाल: Anupama New Twist
Anupama New Twist

Anupama New Twist: आजकल जितने मौसम में ट्विस्ट आ रहे है, उतने ही रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में भी देखने को मिल रहें है। लेकिन इनसे भी बात नहीं बन पा रही है, अनुपमा शो की गिरती टीआरपी लगातार गिरती ही जा रही है। और उस पर शो में माया की हरकतों से दर्शक परेशान हो गए है जिस पर मेकर्स रोज ट्रोलिंग का शिकार हो रहें है। वही अमेरीका जाने से पहले अनुपमा की परेशानियां खत्म नहीं हो रही है। पिछले दिनों में दिखाया गया था कि अनुपमा डांस करते हुए गिर जाती है लेकिन वो नकुल का किया अपने सर ले लेती है जिससे नकुल को गिल्ट होता है और वो अनुपमा को सॉरी बोलता है।

पैरों में गिरेगा नकुल

Anupama New Twist
Anupama

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा नकुल को कहेगी कि वो दोनों दुश्मन नहीं है, नकुल ने गलतफहमियों का शिकार बन कर ये सब खुद किया है. उस पर नकुल उसे कहेगा कि मैंने अपनी मां से कला सीखी है और तुमसे एक अच्छा इंसान बनना सीखा है , और फिर नकुल उसे गुरुकुल सम्भालने का ऑफर देगा है, लेकिन इस पर अनुपमा कहेगी तुम इस गुरुकुल को मेरे से बेहतर जानते हो, तो इसमें तुम भी मेरी मदद करना।

अनुपमा को घर वापस लाने का फैसला करेगा अनुज

आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि पाखी बरखा को सॉरी बोलेगी और इस बात पर डिम्पल ताना मारेगी. इसपर पाखी जवाब देगी कि मैंने तो सॉरी बोलना सीख लिया है, अब आप भी सीख लो क्योंकि जरूरत पड़ सकती है। अनुज पाखी की बात सुनकर उसकी तारीफ करता है। फिर पाखी डिमांड करती है कि वह अमेरिका जाने से पहले अनुपमा को कपाड़िया हाउस में लेकर आए और उसे फेयरवेल पार्टी दे। इसपर माया भी जल्दी से हामी भर देती है, लेकिन उसकी हरकत से पाखी और अनुज का मूड खराब हो जाता है।