शादी में पहनें ये ट्रेंडी ज्वेलरी, लगेंगी ग्लैमरस ब्राइड: Wedding Jewellery
Wedding Jewellery

खुबसूरत ब्राइड के लिए ट्रेंडिंग ज्वेलरी

हम आपको यहाँ ट्रेंड में चल रहीं उन ब्राइडल ज्वेलरी के बारे में बताने जा रहें है जिसे पहनकर आप अपने लुक्स को इतना बेहतरीन बना सकती हैं।

Wedding Jewellery: शादी हर किसी का ख्वाब होता है और शादी में हर दुल्हन का ख्वाब ये भी होता है कि वो सबसे हटकर अलग ही स्टाइलिश और खुबसूरत दुल्हन लगें। हर ब्राइड खुद को ग्लैमरस दिखाने के लिए शादी से कई महीनों पहले से तैयारी करने में लग जाती है। ऐसे में ब्राइड के तौर पर पहनी जाने वाली हर चीज़ को वो सोच समझकर सिलेक्ट करती है। हम आपको यहाँ ट्रेंड में चल रहीं उन ब्राइडल ज्वेलरी के बारे में बताने जा रहें है, जिसे पहनकर आप अपने लुक्स को इतना बेहतरीन बना सकती है कि शादी में आए हुए लोग आपकी ज्वेलरी की तारीफ करते नहीं थकेंगे।   

यह भी देखे-इन्फिनिटी ब्लाउज़ है इन अभिनेत्रियों का फेवरेट ट्रेंड, आप भी करें ट्राई: Infinity Blouse Designs

पिंक ब्राइडल ज्वेलरी सेट

Wedding Jewellery

गुलाबी रंग का यह सुंदर-सा ब्राइडल हार आपके लहंगे या साड़ी दोनों के संग पहना जा सकता है। वैसे भी आजकल दुल्हनों को लाल रंग से ज्यादा हल्के गुलाबी रंग पसंद आने लगा है। अगर आपने भी अपनी शादी के लिए गुलाबी रंग के लहंगे को चुना है, तो आप पिंक ब्राइडल ज्वेलरी सेट पहन सकती हैं। इस तरह के रंग आजकल सिलेब्रिटी खूब पहन जा रह हैं। अगर आपने ऐसे ही रंग को चुना है, तो आप इस पिंक ब्राइडल सेट को जरुर आजमाएं।

झुमकीवाला पर्ल ज्वेलरी सेट

Wedding Jewellery sets

झुमकी ब्राइडल स्टाइल एवरग्रीन रहता है। इस स्टाइल को बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी पहना था। इसके बाद से झुमकीवाला पर्ल ज्वेलरी सेट को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी आलिया भट्ट जैसे स्टाइल को फॉलो करना चाहती हैं, तो आप झुमकी ब्राइडल सेट को चुन सकती हैं।

राजवाड़ी ब्राइडल सेट

Jewellery

आजकल शादी में सभी को शाही लुक बेहद पसंद होता है और अगर आप भी अपनी शादी में किसी महारानी की तरह दिखाई देना चाहती हैं, तो आपको राजवाड़ी ब्राइडल सेट का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके बीच में लगे हुए रंगीन मोतियों को आप अपने ड्रेस के अनुसार चुन सकती हैं।

गोल्ड प्लेटेड कुंडल ब्राइडल ग्रीन सेट

Wedding Jewellery Ideas

कुन्दन की शानदार कारीगरी द्वारा बने हुए गोल्ड प्लेटेड कुंडल ब्राइडल ग्रीन सेट को देखने के बाद आपका मन इसे तुरंत ही पहनने के लिए करेगा। इस सेट में आपको तीन सुंदर लेयर दिखाई देंगी, जिसमें पहली लेयर को कुन्दन से तैयार किया गया है। दूसरी लेयर में आपको हरे रंग का इस्तेमाल दिखाई देगा। अंतिम लड़ी में झुमके लटकन के रूप में प्रयोग किए गए हैं।

हैदराबादी स्टाइल मल्टी लेयर ज्वेलरी सेट

Jewellery Tips

अगर आप हैवी वर्क कैरी करना पसंद करती हैं, तो इस हैदराबादी स्टाइल मल्टी लेयर ज्वेलरी सेट को चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरीके की ज्वेलरी ज्यादातर प्लेन या कम वर्क वाले ब्राइडल आउटफिट के साथ खूबसूरत नज़र आती है।

लाइट चोकर सेट

Jewellery Sets

अगर आपका लहंगा काफी हैवी वर्क में है तो आप लाइट ज्वेलरी सेट के साथ खुद को ग्लैमरस ब्राइड बना सकती है। लाइट ज्वेलरी के तौर पर आप लाइट चोकर सेट को कैरी कर सकती हैं, जो दिखने में आपको भले ही लाइट लुक्स दें लेकिन आपके हैवी लहंगे के साथ आपको ग्लैमरस बनाएगी।   

डायमंड ज्वेलरी सेट

डायमंड ज्वेलरी सेट यूँ तो हमेशा चलने वाला ट्रेंड हैं अगर आपको सिंपल ज्वेलरी पसंद है और डाइमंड को कैरी करना ज्यादा पसंद करती हैं तो आप डायमंड ज्वेलरी सेट को अपना ब्राइडल सेट बना सकती हैं।

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...