जानिए कैसे मेनटेन रखें ब्यूटी प्रोडक्ट्स का हाइजीन: Beauty Products Hygiene
Beauty Products Hygiene

यूँ रखें ब्यूटी टूल्स के हाइजीन का ख्याल

बाहर से साफ़ दिखने वाले ब्यूटी टूल्स अंदर से कितने गंदे होंगे ये अंदाजा लगाना मुश्किल है | जब आप इसे साफ़ करेंगे तो पता चलेगा की इनका ख्याल रखना भी बहुत जरुरी है | आइये जानते हैं कैसे करें इनकी देखभाल |

Beauty Products Hygiene: ज्यादातर महिलाओं को मेकअप करना पसंद होता है, जिसके लिए वो अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। कभी-कभी हम इस बात पर ध्यान नहीं दे पाते हैं कि जिन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हम कर रहे हैं, उनका हाइजीन भी हमें बनाए रखना है, जिससे हमारी स्किन पर कोई इन्फेक्शन न हो।

मेकअप अप्लाई करते समय हम ब्रश, ब्यूटी ब्लेंडर, पफ़, ऑईशैडो ब्रश और भी बहुत-सी चीज़ों का यूज़ करते हैं, तो जरुरी है कि इनका हाइजीन मेन्टेन करा जाए।

मेकअप ब्रश

Beauty Products Hygiene
They too need pampering

इसे साफ़ करना बहुत ही आसान है। एक साफ़ बर्तन में थोड़ा सा गुनगुना पानी लें उसमें माइल्ड सोप या शैम्पू घोल लें। अब ब्रश को उसमें डाल कर हल्का हल्का घुमाएं। अगर आपको लग रहा है कि आपका मेकअप ब्रश ज्यादा ही गन्दा है तो ये स्टेप 2 बार फॉलो करें। लास्ट में सिर्फ गुनगुना पानी लें कर उसमें ब्रश थोड़ी देर डुबोकर रखें, उसके बाद पानी से निकाल कर किसी कॉटन के कपडे या टिश्यू  से हल्का हल्का पोंछ लें। कभी भी ब्रश को पानी से निकालने के बाद जोर-जोर से झटके नहीं, सिर्फ हल्के हाथों से पोंछे और सूखने के लिए रख दें। जब तक ब्रश पूरी तरह से सूख न जाए उसे इस्तेमाल ना करें।

पेंसिल और शार्पनर को क्लीन करें

Beauty Products Hygiene Tips
Just wing it

आईब्रो पेंसिल्स, काजल और शार्पनर ना जाने कितनी ही बार इस्तेमाल होते हैं, लेकिन क्या कभी हम इनकी क्लीनिंग के बारे में सोचते है। हमें लगता है इनकी क्या क्लीनिंग करना, ये तो साफ़ ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है , इनका हाइजीन मेंटेन करना भी बहुत जरुरी है। इनका यूज़ हम अपने चेहरे के सबसे सेंसिटिव पार्ट पर करते हैं, तो कहीं ऐसा न हो की इनकी वजह से हमारे चेहरे की रौनक ख़राब हो जाए।

आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी मेकअप पेंसिल्स और शार्पनर को साफ़ रख सकते हैं। बहुत ही सिंपल सी ट्रिक है। इसके लिए आपको एक कांच के बर्तन में थोड़ा अल्कोहल लेना है और अब पेंसिल्स और शार्पनर को  दो से तीन बार डिप करके बाहर निकाल लेना है। अब कॉटन के कपडे से पेंसिल को पोंछ कर उसे धुप में सूखने रख दीजिए। शार्पनर को आप टूथपिक में हलकी सी कॉटन लपेट कर साफ़ कर सकतें हैं। आप देखेंगे की ये प्रोडक्ट्स अब चमकने लगे हैं। इन्हें अच्छी तरह से सुखा कर ही यूज़ करें।

ब्यूटी ब्लेंडर को कैसे करें साफ

Beauty Products
Wet, squeeze, bounce

ब्यूटी ब्लेंडर ब्रश के मुकाबले मेकअप को ज्यादा परफेक्ट लुक देता है। ब्यूटी ब्लेंडर की हेल्प से आप क्रीम कंसीलर हाइलाइटर,फाउंडेशन, और ब्लश अप्लाई कर सकती हैं। ब्यूटी ब्लेंडर को क्लीन करने के लिए एक कांच के बर्तन में गुनगुना पानी लें। इस गुनगुने पानी में ब्यूटी ब्लेंडर को 5 मिनट डूबें रहने दें। आप चाहें तो गुनगुने पानी की जगह गरम पानी भी लें सकते हैं। पांच मिनट बाद ब्लेंडर बाहर निकाल कर, गुनगुने पानी में  माइल्ड शैम्पू डालकर अच्छी तरह साफ़ करें। उसके अंदर जमा क्रीम या फाउंडेशन जब पूरी तरह से निकल जाएगा, तो ब्यूटी ब्लेंडर चमकने लगेगा।