क्या स्किन केयर प्रोडक्ट्स को ब्रश से लगाना चाहिए? यहां जानिए: Skin Care Products with Brush

क्या स्किन केयर प्रोडक्ट्स को ब्रश से लगाना चाहिए?

Makeup Brush : मेकअप प्रोडक्ट्स को ब्रश से एप्लाई करना सही होता है, ताकि स्किन को किसी तरह की परेशानी न हो सके। आइए जानते हैं मेकअप ब्रश के फायदों के बारे में-

Skin Care Products with Brush: हर महिला अपने आप में बेहद खूबसूरत होती है, लेकिन इस खूबसूरती को इन्हैंस करने के लिए थोड़ी-बहुत मेकअप की जरूरत होती है। ताकि वे खुद को आकर्षक बना सके। कई महिलाएं हर रोज नए-नए ब्यूटी ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं। बदलते ट्रेंड में कई चीजें काफी ज्यादा नई नजर आती हैं, लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो हमेशा वैसी की वैसी ही रहती हैं। इन बेसिक चीजों में है मेकअप करने का ब्रश या एप्लीकेटर।

कई लोग अपने चेहरे पर मेकअप करने के लिए ब्रश या एप्लीकेटर का प्रयोग करते हैं। लेकिन क्या स्किन केयर प्रोडक्ट्स को ब्रश से लागना चाहिए? इस बाते में अगर आप एक बार विचार करेंगे, तो समझ आएगा कि हाथों से मेकअप करना सही नहीं होता है यह काफी अन-हाइजीन हो सकता है। साथ ही प्रोडक्ट्स चेहरे पर सही तरीके से कवर नहीं होते हैं। इसलिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स को ब्रश से लगाना सही होता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी की महत्वपूर्ण बातें?

सही तरीके से होता है मेकअप प्रोडक्ट कवरेज

Skin Care Products with Brush
Makeup Product

किसी भी मेकअप प्रोडक्ट्स को स्किन पर धीरे-धीरे बिल्ड करने की जरूरत होती है। ऐसे में ब्रश आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इससे प्रोडक्ट्स की बर्बादी नहीं होती है। साथ ही आपके चेहरे पर ओवर मेकअप नहीं नजर आता है। ब्रश से धीरे-धीरे मेकअप बिल्ड करते हैं, तो इसे गलती होने की संभावना कम होती है। ब्रश के अलावा मेकअप को बिल्डअप करने के लिए ब्लेंडिंग भी एक अच्छा विकल्प है।

रहता है हाइजीन

Makeup Hygiene
Makeup Hygiene

चेहरे पर मेकअप ब्रश या ब्लेंड की मदद से किया जाए, तो यह स्किन के लिए हाइजीन रहता है। क्योंकि अगर आप हाथों से करते हैं, तो हाथों पर कई तरह की गंदगी होने की संभावना होती है। ऐसे में स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। मुख्य रूप से इसकी वजह से स्किन पर पिंपल्स हो सकते हैं। इसलिए साथ-सुथरे ब्रश का प्रयोग करें, जो स्किन के लिए हाइजेनिक है।

मेकअप को मिक्स करने में आसानी

कई बार मेकअप प्रोडक्ट्स को मिक्स करने में परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में ब्रश या फिर स्पैचुला आपकी मदद कर सकता है। वहीं, कुछ स्थितियों में आप डार्क और लाइट कलर को मिक्स करते हैं, ताकि परफेक्ट शेड मिल पाए। इस स्थिति में ब्रश का प्रयोग करना सही रहता है। मेकअप प्रोडक्ट्स को चेहरे पर मिक्स करना भी आसान रहता है। इसलिए ब्रश एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

makeup mix
makeup mix

क्वाटिटी का लगाया जा सकता है अंदाजा

मेकअप की क्वालिटी का अंदाजा लगाने के लिए भी आप ब्रश या फिर स्पैचुला की मदद ले सकते हैं। दरअसल, स्पैचुला की मदद से आप प्लेट में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में प्रोडक्ट्स लेकर इसे चेहरे पर एप्लाई कर सकते हैं, जिससे क्वालिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन हाथों से ये करना संभव नहीं होता है।

makeup quality
makeup quality

मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हमेशा ब्रश से करना चाहिए, ताकि आप स्किन की परेशानियों से बच सकें। वहीं, इससे मेकअप भी सही तरीके से किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि ब्रश को भी आपको समय-समय पर क्लीन करने की जरूरत होती है, ताकि आपकी स्किन साफ-सुथरी रहे।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...