Overview: मेकअप शेयर करते हुए इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप मेकअप शेयर कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ख्याल रखना चाहिए। इससे आपको स्किन प्रोब्लम्स नहीं होंगी।
Makeup Sharing Tips: अपनी स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम सभी मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। कभी-कभी हमें अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ मेकअप शेयर करना पड़ता है। लिपस्टिक शेयर करने से लेकर एक-दूसरे की आईशैडो पैलेट्स को ट्राय करने का भी अपना एक अलग एक्सपीरियंस होता है। अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ मेकअप शेयर करना काफी मज़ेदार लगता है, लेकिन यह उतना ही रिस्की भी हो सकता है। अगर आप सावधानी के साथ मेकअप को शेयर नहीं करती हैं तो इससे स्किन पर अचानक पिंपल्स, जलन या इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
वैसे मेकअप शेयर करने में कोई समस्या नहीं है लेकिन यह जरूरी है कि आप इसे समझदारी के साथ शेयर करें। डिस्पोज़ेबल एप्लीकेटर्स का इस्तेमाल करने से लेकर सीधे प्रोडक्ट अप्लाई न करें। ब्रश और स्पॉन्ज़ को नियमित रूप से धोना भी बैक्टीरिया से बचाव करता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही सावधानी के बारे में बता रहे हैं, जिनका आपको मेकअप शेयरिंग के दौरान ख्याल रखना चाहिए-
हमेशा साफ और डिस्पोजेबल एप्लिकेटर इस्तेमाल करें

अक्सर मेकअप करते हुए हम मस्कारा, लिप ग्लॉस या आईलाइनर शेयर करती हैं। हालांकि, ऐसे में आप असली वैंड का इस्तेमाल न करें। उसकी जगह वन टाइम डिस्पोजेबल मस्कारा वैंड, कॉटन स्वैब, लिप ब्रश आदि का प्रयोग करें। वहीं, पाउडर प्रोडक्ट्स के लिए हर बार साफ ब्रश लें। इस टिप्स का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी है। दरअसल, हमारी स्किन लगातार डेड सेल्स, तेल और बैक्टीरिया छोड़ती रहती है। जब आप एक ही एप्लिकेटर से मेकअप शेयर करते हैं, तो ये कीटाणु प्रोडक्ट में चले जाते हैं और फिर इससे दूसरी स्किन पर पहुंच जाते हैं। डिस्पोजेबल टूल्स से यह समस्या नहीं होती।
मेकअप को सैनिटाइज करना है जरूरी
अगर आप मेकअप शेयरिंग कर रही हैं तो ऐसे में मेकअप को शेयर करने से पहले और बाद में सैनिटाइज करना बेहद जरूरी है। आईशैडो पैलेट, हाइलाइटर और कॉम्पैक्ट्स पर 70 प्रतिशत आइसोप्रोपाइल अल्कोहल स्प्रे करें या पोंछें। फिर प्रोडक्ट को पूरी तरह सूखने दें। दरअसल, अल्कोहल बैक्टीरिया, फंगस और वायरस को खत्म करता है। हल्का-सा वाइप भी 99 प्रतिशत कीटाणुओं को कम कर सकता है। पाउडर प्रोडक्ट्स पर हल्का स्प्रे करें और सूखने दें। लिक्विड प्रोडक्ट्स के लिए, साफ टिशू को अल्कोहल में भिगोकर सतह पोंछें।
ब्रश और स्पॉन्ज को धोना है जरूरी

मेकअप शेयरिंग करते हुए हम ब्रश और स्पॉन्ज को भी शेयर करती हैं। लेकिन जब आप इसे शेयर करती हैं तो ऐसे में आप उसे माइल्ड साबुन, बेबी शैम्पू या ब्रश क्लींजर से धोएं और फिर उसे गुनगुने पानी से रिंस करें। इसके बाद, इसे उल्टा रखकर सुखाएं। दरअसल, ब्रश और स्पॉन्ज में तेल, गंदगी और बैक्टीरिया फंस जाते हैं। गंदे टूल्स शेयर करने से पिंपल्स, इरिटेशन या फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। मेकअप टूल्स शेयर करने के तुरंत बाद धोएं। साथ ही, हफ्ते में एक बार ब्रश जरूर साफ करें और स्पॉन्ज हर इस्तेमाल के बाद धोएं।
क्रीम और लिक्विड प्रोडक्ट्स को शेयर करने से बचें
जब आप मेकअप शेयरिंग कर रही हैं तो ऐसे में आपको प्रोडक्ट्स पर भी फोकस करना चाहिए। क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट जैसे फाउंडेशन, कंसीलर, क्रीम ब्लश या लिप ग्लॉस में नमी होती है और नमी में बैक्टीरिया जल्दी बढ़ते हैं। वहीं, पाउडर प्रोडक्ट्स सूखे होते हैं, इसलिए उनमें बैक्टीरिया पनपते नहीं। अगर आप उन्हें अल्कोहल से सैनिटाइज कर लें, तो शेयर करना सुरक्षित है। लेकिन लिक्विड प्रोडक्ट्स को शेयर करने से बचना चाहिए। साथ ही, यह भी जरूरी है कि क्रीम और लिक्विड प्रोडक्ट्स को हमेशा कसकर बंद रखें ताकि उनमें गंदगी न जाए।
स्किन टाइप का रखें ध्यान

मेकअप शेयरिंग करते हुए स्किन टाइप का खास ख्याल रखा जाना चाहिए। अगर किसी की ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन है और दूसरे की सेंसिटिव स्किन, तो मेकअप शेयर करने से बैक्टीरिया या इरिटेंट ट्रांसफर हो सकते हैं। जिससे स्किन को काफी परेशानी हो सकती है। दरअसल, एक्ने-प्रोन स्किन के बैक्टीरिया दूसरों में पिंपल्स ला सकते हैं। वहीं सेंसिटिव स्किन वाले को दूसरों के तेल या प्रोडक्ट पार्टिकल्स से एलर्जी हो सकती है। अगर आपको एक्ने, एक्ज़िमा या एलर्जिक रिएक्शन है, तो ऐसे में अपने मेकअप को अलग रखें और किसी के भी साथ शेयर करने से बचें।
प्रोडक्ट पर सीधे उंगलियों का इस्तेमाल न करें
अक्सर मेकअप को निकालने या ब्लेंड करने के लिए हम उंगलियों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आप मेकअप शेयरिंग कर कर रही हैं तो उंगलियों की जगह ब्रश या छोटी स्पैचुला का इस्तेमाल करें। दरअसल, उंगलियों पर तेल, धूल और बैक्टीरिया रहते हैं और तब भी जब हाथ साफ दिखते हैं। जब आप उंगली से प्रोडक्ट लेते हैं, तो ये कीटाणु उसमें फंसकर बढ़ जाते हैं और बाद में स्किन पर लगने से पिंपल्स या इंफेक्शन हो सकते हैं।
इन हाइजीन हैक्स का रखें ख्याल

मेकअप शेयरिंग करते हुए कुछ हाइजीन हैक्स का ख्याल रखना चाहिए। इससे आपकी स्किन को नुकसान होने का खतरा काफी कम हो जाता है। मसलन-
मेकअप को टच करने से पहले हैंड सैनिटाइजर लगाएं।
मेकअप को हमेशा एक साफ पाउच या अलग ट्रे में रखें ताकि गंदगी न फैले।
अगर आपको स्किन प्रोब्लम है या आप बीमार हैं तो ऐसे में मेकअप शेयर न करें।
