Vera Bedi attended her first red carpet event and quickly went viral
Vera Bedi attended her first red carpet event and quickly went viral

Summary: रजत बेदी की बेटी वेरा ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियां

हाल ही में अभिनेता राजत बेदी की बेटी वेरा बेदी सोशल मीडिया पर अचानक चर्चा में आ गईं, जब वह अपने पिता के साथ आर्यन खान की फिल्म के प्रीमियर पर पहली बार रेड कार्पेट पर नजर आईं। 18 वर्षीय वेरा की सादगी और आकर्षण ने लोगों का दिल जीत लिया।

Vera Bedi: बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी को हाल ही में The Ba**ds of Bollywood* में उनके दमदार किरदार जराज सक्सेना के लिए खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन इन दिनों उनके चर्चा में रहने की वजह कुछ और भी है। इस बार मामला किसी किरदार से जुड़ा नहीं, बल्कि उनकी बेटी वेरा बेदी से जुड़ा है, जो अचानक इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। कहा जा रहा है कि वेरा बेदी का लुक ऐश्वर्या राय और करीना कपूर से काफी हद तक मिलता भी है। इस बारे में रजत बेदी का कुछ और ही कहना है। 

वेरा बेदी हाल ही में अपने पिता रजत के साथ आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुईं। यह उनका पहला रेड कार्पेट इवेंट था, जिसमें उन्होंने अपनी सादगी से सभी का ध्यान खींच लिया। अब तक लाइमलाइट से दूर रहने वाली वेरा एक ही रात में सोशल मीडिया पर छा गईं। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस के कमेंट्स ने जैसे इंटरनेट पर तूफान ला दिया। कुछ कमेंट्स में वेरा की तुलना करीना कपूर और ऐश्वर्या राय से की गई।

हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए रजत बेदी ने फैंस के कुछ रीएक्शन पर अपने रीएक्शन दिए। जब एक यूजर का कमेन्ट पढ़ा गया, जिसमें लिखा था, “वेरा बेदी 18 साल की है और वह 10 करीना कपूर और 20 ऐश्वर्या राय को डिनर में खा सकती है,”। इस पर रजत बेदी ने हाथ जोड़ते हुए कहा,  “नहीं, नहीं, प्लीज। मेरी बेटी बहुत मासूम है। ऐसी बातें मत कहिए। वह अभी कॉलेज में पढ़ती है और ये सब उसके लिए बहुत नया है।”

रजत ने आगे कहा कि वह करीना और ऐश्वर्या जैसे सेलेब्स का बहुत सम्मान करते हैं और वेरा की तुलना इन बड़े लोगों से करना सही नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि वेरा अचानक मिले इस फ़ेम से बेहद अभिभूत है और उसे समझ नहीं आ रहा कि ये सब अचानक कैसे हो गया।

रजत ने शेयर किया कि जब वेरा उनके साथ रेड कार्पेट पर गई, तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि इसके बाद क्या होने वाला है। रजत ने कहा, “मीडिया ने पकड़ लिया और उसे रातोंरात वायरल कर दिया। वह अभी भी समझ नहीं पा रही कि ये सब क्यों हो रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि अब उनकी पूरी फैमिली स्पॉटलाइट में आ गई है, और बच्चे पहली बार इस लाइमलाइट का सामना कर रहे हैं। खासकर वेरा, जो हमेशा से एक आसान और प्राइवेट जिंदगी जीती आई हैं, इस तरह के ग्लैमर और पब्लिसिटी से बिलकुल अनजान थीं।

जहां तक भविष्य की बात है, रजत ने यह माना कि पहले वेरा का बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन अब जब वह इतने फोकस में आ चुकी हैं, तो वह इस दिशा में सोचने लगी हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा। 

रजत का बेटा विवान बेदी पहले ही आर्यन खान के साथ दो साल से प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी में है। ऐसे में अगर वेरा भी फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनती हैं, तो यह बेदी परिवार के लिए एक नया चैप्टर साबित हो सकता है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...