Aishwarya Rai’s Red Look For Karwa Chauth With Abhishek Bachchan Goes Viral
Aishwarya Rai’s Red Look For Karwa Chauth With Abhishek Bachchan Goes Viral

Summary: ऐश्वर्या के करवा चौथ लुक को देख फैंस हुए दीवाने

सोशल मीडिया पर हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन का एक अनदेखा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे करवा चौथ के मौके पर पारंपरिक लुक में नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या ने लाल रंग का सलवार सूट, झुमके और बिंदी पहन रखी है, और उनका यह लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

Aishwarya Karwa Chauth: बॉलीवुड के आइकनिक कपल्स में गिने जाने वाले ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं। और इस बार वजह है एक अनदेखा वीडियो जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या रेड कलर के खूबसूरत सलवार सूट में करवा चौथ के मौके पर नजर आ रही हैं। वह अभिषेक के साथ हंसते और मुस्कुराते एक खूबसूरत लम्हे को शेयर कर रही हैं।

वीडियो को ऐश्वर्या के एक फैन पेज ने शेयर किया है, जिसे देखकर यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि यह वीडियो हाल का है या पहले कभी का, लेकिन इसमें दिख रही ऐश्वर्या के ट्रेडिशनल लुक ने लोगों का दिल जीत लिया है। लाल रंग के सूट के साथ उन्होंने झुमके और सिल्वर बिंदी पहनी हुई है, जो उनके चेहरे की चमक को और भी बढ़ा रहे हैं। वहीं अभिषेक ब्लैक बंदगले सूट में बेहद रॉयल लग रहे हैं। दोनों आपस में बातें करते नजर आ रहे हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर फैंस की रीएक्शन दिल को छू लेने वाले हैं। एक यूजर ने लिखा, “वह इतनी खूबसूरत हैं कि चांद भी रुक जाए बस उन्हें देखने के लिए।” एक और यूजर ने कमेंट किया, “बेहद हसीन… वह इस समय की सबसे हसीन तस्वीर लग रही हैं।” इन रीएक्शन से साफ है कि ऐश्वर्या की सुंदरता आज भी लोगों के दिलों पर वही असर डालती है, जो दो दशक पहले डाला करती थी।

इस वीडियो की तारीख साफ नहीं है, जिससे यह नहीं कहा जा सकता है कि यह वीडियो कब का है। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब अभिषेक और ऐश्वर्या की करवा चौथ से जुड़ी झलकें सामने आई हों। कुछ साल पहले अभिषेक ने ट्विटर (अब X) पर लिखा था, “#KarvaChauth, गुड लक लेडीज… और उन समर्पित पतियों के लिए भी जो अपनी पत्नियों के साथ उपवास रखते हैं! मैं रखता हूं।” एक इंटरव्यू में भी अभिषेक बच्चन ने कहा था कि शुरू में वे इन रीति-रिवाजों में यकीन नहीं करते थे, लेकिन अब वे हर साल ऐश्वर्या के साथ उपवास रखते हैं। 

हाल ही में एक अवॉर्ड शो में अभिषेक ने जब “I Want to Talk” के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता, तो स्टेज से उन्होंने जो शब्द कहे, वे हर पत्नी के दिल को छूने वाले थे। उन्होंने कहा, “इस साल मेरे फिल्मी करियर के 25 साल पूरे हो गए हैं। मैंने कई बार इस स्पीच की प्रैक्टिस की थी। लेकिन आज जो यहां खड़ा हूं, वह सिर्फ मेरी मेहनत नहीं, बल्कि ऐश्वर्या और आराध्या की कुर्बानियों का नतीजा है। तुमने मुझे मेरे सपनों के पीछे भागने की आजादी दी… इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...