Tamannah Bhatia in Ghafoor item song with Bollywood villains OG Shakti Kapoor, Gulshan Grover and Ranjeet
Tamannah Bhatia in Ghafoor item song with Bollywood villains OG Shakti Kapoor, Gulshan Grover and Ranjeet

Summary: नेटफ्लिक्स की सीरीज The Ba***ds of Bollywood* के गाने गफूर में तमन्ना का जादू

नेटफ्लिक्स की सीरीज़ The Ba**ds of Bollywood* का गाना घफूर रिलीज़ होते ही धूम मचा रहा है। फराह खान द्वारा डायरेक्ट और तमन्ना भाटिया की दमदार परफॉर्मेंस से सजा यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

Ghafoor Song: बॉलीवुड में जब भी आइटम सॉन्ग या डांस नंबर की बात होती है, तो दर्शकों की उम्मीदें हमेशा बढ़ी हुई रहती हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आर्यन खान की वेब सीरीज The Ba***ds of Bollywood* का गाना ‘गफूर’ चर्चा में है। 18 सितंबर को रिलीज हुई इस सीरीज को पसंद किया जा रहा है और अब इसके नए गाने ने दर्शकों को और भी ज्यादा रोमांचित कर दिया है। यह एक आइटम गाना है, जिसमें तमन्ना भाटिया अपनी कातिलाना अदाएं दिखती नजर आ रही हैं। 

YouTube video

गाना शुरू होते ही बॉलीवुड के तीन मशहूर खलनायक गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर और रंजीत स्क्रीन पर नजर आते हैं और दर्शकों को गफूर के द्वीप से परिचित कराते हैं। यहां पैसा और शराब है लेकिन एक चीज की कमी है और वो है आइटम नंबर। इसी कमी को पूरा करने के लिए तमन्ना भाटिया का एंट्री सीन रखा गया है। पिंजरे से उतरती हुई तमन्ना जब स्क्रीन पर आती हैं, तो उनका कॉन्फिडेंस और शानदार लुक दर्शकों को तुरंत बांध लेता है। 

गाने की धुन शाश्वत सचदेव ने कंपोज और अरेंज की है, जबकि इसे शिल्पा राव और उज्ज्वल गुप्ता ने अपनी आवाज दी है। तमन्ना के शानदार मूव्स, उनके एक्सप्रेशंस और कैमरे के सामने का कॉन्फिडेंस इस गाने को एक अलग ही लेवल पर ले जाते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने इस गाने को अपनी दमदार उपस्थिति से ‘लाइव’ कर दिया है। वीडियो डायरेक्शन की जिम्मेदारी फराह खान ने निभाई है। फराह हमेशा से अपने गानों में बड़े सेट्स, ग्रैंड एंट्री और आकर्षक कोरियोग्राफी के लिए जानी जाती हैं, और गफूर में भी उन्होंने वही जादू दोहराया है।

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। दर्शक मान रहे हैं कि यह गाना आने वाले समय में अपनी अलग फैन फॉलोइंग बनाने वाला है। एक ने कहा – “तमन्ना ने इस गाने में अपने डांस और खूबसूरती से कमाल कर दिया।” दूसरे ने कहा, “तमन्ना गफूर में वाकई आग लगा रही हैं,” जबकि एक अन्य ने तारीफ करते हुए कहा, “तमन्ना ने अपनी खूबसूरती, हाव-भाव और डांस मूव्स से इस गाने को बखूबी निभाया है।” किसी तीसरे ने इस गाने को “धमाका” बताया, जो इस सीरीज में जगह पाने का हकदार था। 

The Ba**ds of Bollywood* एक स्टार स्टडेड सीरीज है, जिसे गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। इसमें बॉबी देओल, लक्षय, सहर बम्बा, राघव जुयाल, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मोना सिंह और मनीष चौधरी जैसे एक्टर्स हैं। इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और एस.एस. राजामौली जैसे एक्टर्स का कैमियो भी है। तमन्ना भाटिया को शानदार डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है। गफूर गाना उनके करियर का एक और उदाहरण है कि वह केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि डांस और स्क्रीन प्रेजेंस से भी दर्शकों को दीवाना बना सकती हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...