NAVIN Kasturiya in ASPIRANTS
NAVIN Kasturiya in ASPIRANTS

Summary : दो सफल सीरीज के बाद भी पहचान तलाश रहे नवीन

नवीन का मानना है कि उनका स्ट्रगल आज भी जारी है। वे आज भी मांग कर काम करते हैं और लोगों से संपर्क में रहते हैं...

Naveen Kasturia: नवीन कस्तूरिया ने 2014 में अमित वी मसुरकर की फिल्म ‘सुलेमानी कीड़ा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन उन्हें असली पहचान टीवीएफ की वेब सीरीज ‘पिचर्स’ से मिली। इसके बाद ‘एस्पिरेंट्स‘ भी उन्होंने किया, लेकिन इसके बावजूद वह ‘द वायरल फीवर’ को अपना घर नहीं मानते। फिलहाल नवीन अपनी “बॉय-नेक्स्ट-डोर” वाली इमेज से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने ‘ब्रीद 2’ (2022) और इस साल ‘सलाकार’ जैसे शो किए हैं।

नवीन कहते हैं “मुझे याद है, एक बार महेश भट्ट साहब डायरेक्ट करते हुए बोले थे – मुझे अच्छा शॉट मत दो, मुझे सच्चा शॉट दो। यही चीज मैं आज भी फॉलो करता हूं। ये दिखाने की कोशिश मत करो कि तुम कितने बड़े एक्टर हो या तुम्हारी इमोशनल रेंज कितनी है। बस उस पल में सच्चे रहो। अब तो ऐसा है कि अगर मैं खुद को रिपीट करता हूं तो नकली लगने लगता हूं। ये बातें मैं आज तक फॉलो करता हूं।”

नवीन ने आगे कहा कि वह हमेशा से दिबाकर बनर्जी के साथ काम करना चाहते थे। वे बताते हैं, ‘ओए लक्की! लक्की ओए’ (2008) जब रिलीज हुई, तब मैं मुंबई में था। उसी दौरान 26/11 आतंकी हमले हुए। फिल्म 28 नवंबर को रिलीज हुई, पूरे शहर में सन्नाटा था। मैंने वो फिल्म सिर्फ पांच और लोगों के साथ देखी। मैं पहले से ही ‘खोसला का घोसला’ (2006) का बड़ा फैन था। उसके बाद मैंने उस फिल्म में काम करने वाले राजेंद्र सेठी जी से मुलाकात की, जिन्होंने मुझे दिबाकर से मिलवाया। तब वो सिर्फ ऐड्स बना रहे थे। उसके बाद ‘लव, सेक्स और धोखा’ बनी।

नवीन कहते हैं, “भारत में टाइपकास्टिंग बहुत कॉमन है। टीवी एक्टर्स भी इस बायस का सामना करते हैं और आज भी करते हैं। लोग मुझे टीवीएफ एक्टर मानते हैं। लेकिन मैंने एक्टिंग तो टीवीएफ शुरू होने से पहले की थी। मैंने उनके लिए केवल दो शो किए हैं और दो में कैमियो किया।”

NAVIN Kasturiya in BREATHE 2
NAVIN Kasturiya in BREATHE 2

नवीन कहते हैं, “मैं अपने दोस्तों से हमेशा काम मांगता हूं। लेकिन जिनसे दोस्ती थी, वे अब टीवीएफ में नहीं हैं। पिचर्स हिट होने के बाद भी मैंने उनके साथ छह साल तक कोई काम नहीं किया। एस्पिरेंट्स हिट होने के बाद ही पिचर्स 2 बना। तो अब मैं किससे काम मांगूं? किसी ने कहा था कि आलिया भट्ट ने धर्मा प्रोडक्शन की कई फिल्में की हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो सिर्फ धर्मा की एक्टर हैं। कम से कम वो करण जौहर की दोस्त तो हैं। मेरे और टीवीएफ के बीच ऐसा रिश्ता नहीं है। अब तो ये सिर्फ प्रोफेशनल रिलेशन है।”

नवीन बताते हैं, “पिचर्स के बाद मैंने सोचा था कि अब मुझे काम मांगना नहीं पड़ेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अनुराग कश्यप ने एक बार मुझसे कहा था- हमेशा टच में रहो। क्योंकि इतने सारे एक्टर्स हैं कि जब आप कास्टिंग के समय उनके सामने आओगे, तभी वो आपको याद रखेंगे। पिचर्स और एस्पिरेंट्स दोनों के लिए भी मैंने खुद रिक्वेस्ट की थी। लोग मानते हैं कि ये रोल मुझे आसानी से मिल गए होंगे, लेकिन ऐसा नहीं था। पिचर्स के लिए किसी और एक्टर को सोचा जा रहा था, मुझे उन्हें मनाना पड़ा। एस्पिरेंट्स के लिए मैंने तीन राउंड ऑडिशन दिए।”

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...