Sk Sir Ki Class: दर्शकों को TVF की शानदार सीरीज एस्पिरेंट्स के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं और मेकर्स ने एक स्पिन ऑफ सीरीज की घोषणा की है जो अभिलाष थपलियाल के कैरेक्टर एसके के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देने वाली है। एसके के किरदार ने पहले सीजन में बहुत नाम कमाया था। अब इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो बहुत ही जबरदस्त है। अभिलाष ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्टर शेयर किया है और आने वाली सीरीज की घोषणा की है। जिसमें वह नवीन कस्तूरिया और शिवंकित सिंह परिहार के साथ नजर आ रहे हैं। इस बार गगन अरोड़ा जैसे कुछ नए चेहरे भी एस के सर की क्लास में नजर आने वाले हैं।
यह भी देखे-OTT पर देखें बेस्ट हॉरर वेब सीरीज़, ये दहला देगी आपका दिल
Sk Sir Ki Class: एसके सर सिखाएंगे पेशेंस और डेडिकेशन का पाठ
एक्टर ने इस सोशल मीडिया पोस्ट को इंटरेस्टिंग कैप्शन के साथ शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ओल्ड राजेंद्र नगर में नए एस्पिरेंट की एंट्री हो चुकी है। क्या ये पेशेंस और डेडिकेशन का पाठ सीख पाएगा। ट्रेलर की बात करें तो शुरुआत एक आईएएस अधिकारी द्वारा अपने बेटे को डांटने से होती है। जहां वह उसे समझाते हैं कि यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए सिर्फ किताबों को 4 घंटे देखकर सफलता नहीं पाई जा सकती है। इसके बाद उसे ओल्ड राजिंदर नगर में ट्यूटर्स का मार्गदर्शन लेने के लिए भेजा जा रहा है जहां उसकी मुलाकात एसके सर से होगी और वह बताएगा कि वह यूपीएससी नहीं करना चाहता है। एस के सर उसे कहेंगे कि मैं तुम्हारे पिताजी से बात करूंगा कि वह तुम्हें इस बात के लिए फोर्स ना करें लेकिन वह बदले में एक एहसान मांगते हैं और एस्पिरेंट को एक रिसर्च करने के लिए कहते हैं। दरअसल इस तरह से वो इसे परीक्षा के लिए तैयार कर रहे होते हैं।
पहले सीजन की भी याद ताजा कराएगा 2nd सीजन
मेकर्स ने ट्रेलर शो का ट्रेलर शानदार कैप्शन के साथ शेयर किया है। जिसमें लिखा है हाजिर है ओल्ड राजिंदर नगर के हम सबके फेवरेट एसके सर और उनका नया स्टूडेंट। एस्पिरेंट्स के पहले सीजन की बात करें तो यह अभिलाष, गुरी और एसके के इंडिविजुअल स्ट्रगल की कहानी थी।
यह बताया जाता है कि किस तरह से तीनों मिलकर यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए मेहनत करते हैं जो देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। इसके बाद इनकी दोस्ती में नया डायनेमिक आता है क्योंकि परीक्षा देने के बाद ये अपना नया सफर शुरू करते हैं। पहले सीजन की भी कुछ झलकियां होगी, जैसे दोस्तो का एक बार फिर से मिलना, गुरी का एसके सर से नए स्टूडेंट के बारे में डिस्कस करना । अब ये देखना हैं की गगन अरोरा इस कैरेक्टर में कितना लोगो का दिल जीत पाते हैं।
इसे आप वायरल फीवर यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं। वहीं आने वाली सीरीज SK सर की क्लास की क्लास का पहला एपिसोड 21 फरवरी 2023 को रिलीज होगा।
