शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें: Share Market Tips
Share Market Tips

निवेश करने से पहले शेयर मार्केट के ये टिप्स जान लें

ट्रेडिंग को आप जितना आसान समझते हैं यह उतना आसान नहीं है। कई बार सही में कुछ घंटों में ही तगड़ा मुनाफा हो भी जाता है, लेकिन कई बार आपको भारी नुकसान भी भुगतना पढ़ सकता है।

Share Market Tips: कम समय में ज्यादा रिटर्न पाने के लिए लोग अक्सर अपने पैसे को शेयर बाजार में लगाने का रास्ता चुनते हैं, लेकिन ट्रेडिंग को आप जितना आसान समझते हैं, यह उतना आसान नहीं है। कई बार सही में कुछ घंटों में ही तगड़ा मुनाफा हो भी जाता है, लेकिन कई बार आपको भारी नुकसान भी भुगतना पड़ सकता है। इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो कुछ खास बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है।

यह भी देखे-बजट में क्या चीज हुई सस्ती और क्या महंगी, जानें हाइलाइट्स

Share Market Tips:सरप्‍लस फंड ही लगाएं

Share Market Tips
Invest only surplus funds

कई बार जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में अपना सारा पैसा यहाँ तक की कर्ज लेकर भी शेयर मार्केट में लगा देते हैं, लेकिन यह बिलकुल गलत है। इससे आप कर्ज में ही फंसते जाएंगे। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो हमेशा सरप्‍लस फंड ही निवेश करें यानी कि जो फंड आपके पास आपके खर्चों और अन्‍य जरूरतों को पूरा करने के बाद बचता है। अगर आपको अच्छा मुनाफा होने लगता है, तो आप उसी पैसे को फिर से निवेश कर सकते हैं। इससे आपके अतिरिक्त पैसे से ही पैसा बनता जायेगा।

जल्दबाजी ना करे

Share Market Tips for Beginners
Share Market Tips for beginners

अगर आप शेयर में पैसा लगाते हैं तो बहुत ज्यादा जल्दबाजी में ना रहें। कई बार उतार-चढ़ाव देखकर तुरंत में निर्णय लेना गलत हो सकता है। इसलिए कुछ समय इंतज़ार करें अगर लगातार ही आपके शेयर कम हो रहे हैं, तब ही कोई निर्णय लें। शेयर के दाम बढ़ने से पहले खरीदना और गिरने से पहले तुरंत बेचने का फैसला नुकसान करा सकता है। अगर आप शेयर बाज़ार में निवेश करने जा रहे हैं तो कम से कम 3 से 5 साल का मन बनाकर पैसे लगाएं।

कंपनी प्रोफाइल चेक कर लें

Share Market Ideas
Check Company Profile

किसी भी कंपनी के शेयर लेने से पहले कंपनी के बारे में अच्छे से पूरी जानकारी हासिल कर लें। यह ध्यान रखें कि कंपनी कम से कम 11 साल पुरानी होनी चाहिए। कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में भी पता कर लें और यह भी पता करें कि कंपनी पर कर्ज कितना है और कंपनी के पास मालिकाना हक़ कितना है। जिस कम्पनी के पास कम से कम 51 प्रतिशत शेयर हों उसमें ही निवेश करें।

कंपनी की ग्रोथ और नेट प्रॉफिट पता करें

Check Profit and Growth of the Company

जिस कंपनी के शेयर में निवेश करने जा रहे हैं उसकी ग्रोथ के बारे में पता कर लें। अगर कंपनी की ग्रोथ देश के जीडीपी की दुगनी है, तो फिर आप उसमें पैसा लगा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी का नेट प्रॉफिट और यूनिट सेल ग्रोथ भी जानना जरूरी है। अगर कंपनी का नेट प्रॉफिट हर साल कम से कम 25 फीसदी बढ़ता है और उसकी कुल सेल हर साल 20 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ रही है तो मतलब कंपनी मुनाफे में है।

ऑनलाइन रिसर्च कर लें

Share Market Plan
Online Research

शेयर मार्केट में प्रवेश करने के पहले आप मार्केट के उतार-चढ़ाव के बारे में अच्छे से पता करते रहें इसके लिए आप या तो स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट चेक कर सकते हैं या फिर रॉयटर्स, गूगल फाइनेंस या ब्लूमबर्ग जैसी कई और वेबसाइट से भी ये जानकारी हासिल कर सकते हैं इन साइट्स पर शेयर की कीमतों के बारे में जानकारी मिल जायेगी

अगर आप भी शेयर में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो एक बार इन चीज़ों को ध्यान से देख लें।