Relationship with Girlfriend: हम सभी ने यह सुना है कि व्यक्ति को अपनी हर बात अपने पार्टनर से शेयर करनी चाहिए। यकीनन कम्युनिकेशन आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है। लेकिन हर मामले में इसे सही नहीं माना जाता है। ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें शेयर ना करना ही अच्छा माना जाता है। इससे रिश्ता और भी अधिक उलझ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर नहीं करना चाहिए-
एक्स के बारे में ना बताएं

जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हैं तो बार-बार उनसे अपने एक्स के बारे में बात ना करें। जब आप अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हैं तो इससे आपकी गर्लफ्रेंड का दिल दुख सकता है। साथ ही साथ, उन्हें यह भी लग सकता है कि आप अपने वर्तमान रिश्ते में खुश नहीं है या फिर अभी भी अपनी एक्स के साथ कनेक्ट महसूस करते हैं। यह आपके रिलेशन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
ना करें नेगेटिव कमेंट

हो सकता है कि आपको अपनी गर्लफ्रेंड की कुछ बातें अच्छी ना लगती हों या फिर आपको उनके परिवार या दोस्तों के साथ कुछ शिकायते हों। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप उन्हें लेकर तरह-तरह के नेगेटिव कमेंट करें। ऐसा करने से रिश्ते में दरार आ सकती है। कई बार तो झड़प इतनी बढ़ जाती है कि कपल एक-दूसरे से अलग भी हो जाते हैं।
पुरानी प्रॉब्लम्स को ना करें डिस्कस

हर रिश्ते में कुछ ना कुछ प्रॉब्लम्स अवश्य होती हैं। ऐसे में उनके बारे में डिस्कस करना जरूरी होता है। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि एक ही प्रॉब्लम को हर बार डिस्कस किया जाए। जब आप पुरानी बातों को लेकर बार-बार अपनी गर्लफेंड के साथ डिस्कशन करते हैं तो इससे रिश्ते में हमेशा ही एक तनाव बना रहता है। जो वास्तव में आपके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है।
उनकी अपीयरेंस को लेकर ना करें डिस्कस

अधिकतर पुरूषों की यह आदत होती है कि वे अपनी गर्लफ्रेंड की अपीयरेंस को लेकर अक्सर डिस्कशन करते हैं। मसलन, उन पर क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं। उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं। इस तरह जब आप उनकी अपीयरेंस को लेकर तरह-तरह के कमेंट या डिस्कशन करते हैं तो इससे गर्लफ्रेंड को काफी बुरा लगता है। हो सकता है कि वह धीरे-धीरे आपसे दूरी बना लें।
दूसरों के साथ ना करें तुलना

कई बार ऐसा होता है कि पार्टनर अपनी गर्लफ्रेंड के सामने उसकी दूसरों की तुलना करना शुरू कर देता है। हो सकता है कि आपको ऐसा करने में कोई बुराई ना महसूस हो, लेकिन वास्तव में ऐसा करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है। जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के सामने दूसरों की अच्छाइयों को लेकर डिस्कस करते हैं तो ऐसे में उन्हें काफी बुरा लगता है।
