हनुमान जी की कृपा बरसाएंगी ये 4 चौपाइयां,जीवन से दूर होंगे दुख और परेशानियां: Hanuman Chalisa Chaupaiyan
Hanuman Chalisa Chaupaiyan

Hanuman Chalisa Chaupaiyan: हिंदू धर्म में जिस तरह सप्ताह के प्रत्येक दिन सभी देवी देवताओं को समर्पित होते हैं उसी प्रकार सभी देवी देवताओं के लिए प्रत्येक मित्रों का उच्चारण भी किया जाता है। हिंदू धर्म में प्रभु श्री राम की परम भक्त हनुमान जी को बहुत ही शक्तिशाली भगवान माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी कलयुग के देवता हैं। हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से व्यक्ति के जीवन के तमाम संकट दूर होते हैं साथ ही साथ रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से भय, कष्ट, चिंता, रोगों आदि से मुक्ति मिलती है।

भक्तजन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं हनुमान चालीसा को बहुत ही लाभदायक माना गया है। मात्रा हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी व्यक्ति के जीवन के तमाम संकट दूर हो जाते हैं। आज हम आपको इस लेख के द्वारा उन चार चौपाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका पाठ करने से जीवन की परेशानी और दुख खत्म हो जाते हैं, तो चलिए जानते हैं।

इन चौपाइयों से दूर होती है परेशानी और दुख

Also read: आप जानते हैं तुलसीदास जी ने क्यों की थी कष्ट निवारक हनुमान बाहुक की रचना?: Hanuman Bahuk

बीमार और परेशान व्यक्ति को हनुमान जी की इस चौपाई का जाप करना चाहिए। “जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा। नासे रोग हरे सब पीरा”। इस चौपाई का जाप सुबह और शाम के समय 108 बार करना चाहिए। साथ ही मंगलवार को हनुमान जी की प्रतिमा के सामने पूरी हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यह चौपाई रोगों को दूर करती है और व्यक्ति को स्वस्थ और खुशहाल बनाती है। हनुमान जी को बल और वीरता का देवता माना जाता है। उनकी भक्ति करने से व्यक्ति को शक्ति और साहस मिलता है और वह अपनी समस्याओं का सामना कर सकता है। इसलिए यदि आप बीमार या परेशान हैं तो हनुमान जी की इस चौपाई का जाप करके उनसे प्रार्थना करें। उनकी कृपा से आप जल्दी ही स्वस्थ और खुशहाल हो जाएंगे।

जो व्यक्ति सोते समय चमक जाता है, या उसे लगातार किसी प्रकार का भय महसूस होता है, तो उसे इस चौपाई का जाप करना चाहिए। “भूत-पिशाच निकट नहीं आवे। महाबीर जब नाम सुनावे”। इस चौपाई का जाप रोजाना दोपहर और शाम को 108 बार करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यह चौपाई सभी प्रकार के भय से मुक्ति दिलाती है। हनुमान जी को शक्ति और साहस का देवता माना जाता है। उनकी भक्ति करने से व्यक्ति को शक्ति और सुरक्षा का अहसास होता है और वह अपने डर का सामना कर सकता है। इसलिए यदि आपको भय लगता है तो हनुमान जी की इस चौपाई का जाप करके उनसे प्रार्थना करें। उनकी कृपा से आप निडर और सुरक्षित महसूस करेंगे।

जो व्यक्ति जीवन में शक्तियों की प्राप्ति करना चाहते हैं, उन्हें प्रतिदिन ब्रह्म महूर्त में कम से कम आधा घंटा इस चौपाई का जाप करना चाहिए। “अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता। असबर दीन जानकी माता” । यह चौपाई हनुमान जी को समर्पित है, जिन्हें सीता जी ने आठ सिद्धि और नौ निधियों का वरदान दिया था। ऐसा माना जाता है कि इस चौपाई का जाप करने से व्यक्ति को शक्ति, साहस, बुद्धि और ज्ञान प्राप्त होता है। हनुमान जी को शक्ति और वीरता का देवता माना जाता है। उनकी भक्ति करने से व्यक्ति को आत्मविश्वास और सकारात्मकता मिलती है और वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है। इसलिए यदि आप जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो हनुमान जी की इस चौपाई का जाप करके उनसे प्रार्थना करें। उनकी कृपा से आपको अपनी शक्तियों का अहसास होगा और आप अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।

धन, विद्या और चतुराई प्राप्त करने के लिए, प्रतिदिन 108 बार ध्यानपूर्वक इस चौपाई का जाप करें। “यह बिद्यवान गुनी अति चातुर। रामकाज करीबे को आतुर”।यह चौपाई हनुमान जी को समर्पित है, जिन्हें भगवान राम ने अपनी बुद्धि और विवेक का प्रतीक माना था। ऐसा माना जाता है कि इस चौपाई का जाप करने से व्यक्ति को धन, विद्या और चतुराई प्राप्त होती है। हनुमान जी को ज्ञान और बुद्धि का देवता भी माना जाता है। उनकी भक्ति करने से व्यक्ति को ग्रहणशीलता और समस्या समाधान की क्षमता मिलती है और वह अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त कर सकता है। इसलिए यदि आप धन और सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो हनुमान जी की इस चौपाई का जाप करके उनसे प्रार्थना करें। उनकी कृपा से आपको आर्थिक समृद्धि और सफल जीवन प्राप्त होगा।