क्या है हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे, जानिए: Hanuman Chalisa Importance
Hanuman Chalisa Importance

Hanuman Chalisa Importance: पहले जानते हैं हनुमान चालीसा का भजन-

दोहा :

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि।

बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।। 

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।

बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।। 

चौपाई :

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।

जय कपीस तिहुं लोक उजागर।।

रामदूत अतुलित बल धामा।

अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।

महाबीर बिक्रम बजरंगी।

कुमति निवार सुमति के संगी।।

कंचन बरन बिराज सुबेसा।

कानन कुंडल कुंचित केसा।।

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै।

कांधे मूंज जनेऊ साजै।

संकर सुवन केसरीनंदन।

तेज प्रताप महा जग बन्दन।।

विद्यावान गुनी अति चातुर।

राम काज करिबे को आतुर।।

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया।

राम लखन सीता मन बसिया।।

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा।

बिकट रूप धरि लंक जरावा।।

भीम रूप धरि असुर संहारे।

रामचंद्र के काज संवारे।।

लाय सजीवन लखन जियाये।

श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।।

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई।

तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।।

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं।

अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं।।

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा।

नारद सारद सहित अहीसा।।

जम कुबेर दिगपाल जहां ते।

कबि कोबिद कहि सके कहां ते।।

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा।

राम मिलाय राज पद दीन्हा।।

तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना।

लंकेस्वर भए सब जग जाना।।

जुग सहस्र जोजन पर भानू।

लील्यो ताहि मधुर फल जानू।।

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं।

जलधि लांघि गये अचरज नाहीं।।

दुर्गम काज जगत के जेते।

सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।

राम दुआरे तुम रखवारे।

होत न आज्ञा बिनु पैसारे।।

सब सुख लहै तुम्हारी सरना।

तुम रक्षक काहू को डर ना।।

आपन तेज सम्हारो आपै।

तीनों लोक हांक तें कांपै।।

भूत पिसाच निकट नहिं आवै।

महाबीर जब नाम सुनावै।।

नासै रोग हरै सब पीरा।

जपत निरंतर हनुमत बीरा।।

संकट तें हनुमान छुड़ावै।

मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।

सब पर राम तपस्वी राजा।

तिन के काज सकल तुम साजा।

और मनोरथ जो कोई लावै।

सोइ अमित जीवन फल पावै।।

चारों जुग परताप तुम्हारा।

है परसिद्ध जगत उजियारा।।

साधु-संत के तुम रखवारे।

असुर निकंदन राम दुलारे।।

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।

अस बर दीन जानकी माता।।

राम रसायन तुम्हरे पासा।

सदा रहो रघुपति के दासा।।

तुम्हरे भजन राम को पावै।

जनम-जनम के दुख बिसरावै।।

अन्तकाल रघुबर पुर जाई।

जहां जन्म हरि-भक्त कहाई।।

और देवता चित्त न धरई।

हनुमत सेइ सर्ब सुख करई।।

संकट कटै मिटै सब पीरा।

जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।

जै जै जै हनुमान गोसाईं।

कृपा करहु गुरुदेव की नाईं।।

जो सत बार पाठ कर कोई।

छूटहि बंदि महा सुख होई।।

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा।

होय सिद्धि साखी गौरीसा।।

तुलसीदास सदा हरि चेरा।

कीजै नाथ हृदय मंह डेरा।। 

दोहा

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।

राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।

हनुमान चालीसा के पाठ के फायदे

Hanuman Chalisa Importance
Gulkand to impress Hanuman
  • हनुमान हिंदुओं के प्रमुख देवों में से एक हैं। इनकी पूजा भारत में अधिकतर लोगों द्वारा की जाती है। इन्हें इनके बल और शक्ति की वजह से भी जाना जाता है।
  • इन्हें पवन पुत्र, बजरंग बली आदि नामों से भी जाना जाता है।
  • हनुमान चालीसा अधिकतर लोग रोजाना पढ़ते हैं और इसे काफी शुभ भी माना जाता है।
  • पहले के समय में तुलसीदास ने हनुमान चालीसा को लिखा था और जब वह 40 दिनों के लिए कारावास में थे तो उन्होंने रोज हनुमान चालीसा को पढ़ा था।
  • हनुमान चालीसा को लोग हनुमान जी का आशीर्वाद पाने और उनकी कृपा बनी रहे, इसलिए पढ़ते हैं।
  • अगर आप भी हनुमान जी के भक्त हैं तो आपको भी हनुमान चालीसा रोज पढ़नी चाहिए।

किस समय पढ़ें हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa)?

हनुमान चालीसा रोज पढ़नी चाहिए
  • आप को या तो सुबह के शाम और या फिर शाम के समय हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए। यह दोनों ही समय पूजा पाठ के होते हैं और काफी शुभ माने जाते हैं।
  • अगर आप सुबह हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो इससे पहले नहा जरूर लें और उसके बाद शुद्ध मन से इसे पढ़ें।
  • अगर आप शाम के समय इसे पढ़ते हैं तो आपको अच्छे से अपने हाथ पैर धो लेने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जब आप हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तब हनुमान जी भी आपके आस पास होते हैं इसलिए आपको शुद्ध रहना चाहिए।
  • जब कोई व्यक्ति हनुमान चालीसा पढ़ता है तो हनुमान जी उसके सभी दुखों का निवारण करने आते हैं।
  • अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसे सपने काफी डरवाने आते हैं या आपको नेगेटिव एनर्जी या बुरी आत्माओं से खतरा रहता है तो आपको हनुमान चालीसा जरूर पढ़नी चाहिए।
  • चालीसा के एक छंद में लिखा है कि भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे। इसका मतलब है हनुमान जी के भक्तों का भूत भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
  • अगर आप सच्चे मन से रोजाना हनुमान जी की प्रार्थना करते हैं तो हनुमान जी आपके रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर देंगे।
  • रोजाना सुबह सुबह हनुमान चालीसा पढ़ने से आपके दिमाग से तनाव भी काफी कम होगा। इससे आपका मन और ज्यादा शांत होगा और पूरा दिन आप काफी खुश रहेंगे।

यात्रा करने से पहले पढ़ें हनुमान चालीसा

ऐसा माना जाता है कि किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले अगर हनुमान चालीसा पढ़ कर जाते हैं तो इससे एक्सीडेंट या किसी दुर्घटना का रिस्क कम होता है। इससे हनुमान जी आपको एक सुखी और सुरक्षित यात्रा करने में मदद करते हैं। 

हनुमान चालीसा पढ़ने से गुनाहों की मिलती है माफी 

अपने जीवन में कोई न कोई पाप या गुनाह तो हर व्यक्ति ने किया होता है और कुछ पाप तो ऐसे हो जाते है कि उनके लिए हम अपने आप को माफ नहीं कर पाते हैं और सारी उम्र एक ग्लानि में जीते रहते हैं। अगर आप हनुमान चालीसा का जाप करते हैं तो आपको इन पापों की भी माफी मिल जाती है। इससे आपको आपके सारे गुनाहों और बुरे कर्मों से मुक्ति मिलती है। 

शनि से प्रभावित लोगों के लिए भी है लाभदायक

hanuman jayanti
Hanuman Kripa

ऐसा माना जाता है की शनि देव भी हनुमान जी से डरते हैं इसलिए अगर आप शनि ग्रह से प्रभावित हैं या फिर इस तरह की कोई बाधा आपके जीवन में चल रही है तो आपको रोजाना हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए। 

आपकी शारीरिक समस्याओं का भी होता है निवारण

हनुमान चालीसा पढ़ने से एक पॉजिटिविटी शरीर के अंदर जाती है और आपका मन खुश रहता है। इससे आपकी स्ट्रेस कम  होती है और आप खुद को पहले से भी मजबूत महसूस करते हैं। अगर आप रात में इनसोम्निया, डिप्रेशन या फिर सिर दर्द आदि जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपको रोजाना हनुमान चालीसा जरूर पढ़नी चाहिए। इससे आपके आस पास की सारी नेगेटिविटी भी दूर होगी। 

हनुमान चालीसा से जुड़ी कुछ खास बातें

Hanumanji Sindoor
Hanumanji Sindoor Importance
  • आपको अगर रोजाना समय नहीं मिलता है तो आप हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। इन दिनों इसे 7 बार जरूर पढ़ें। 
  • अगर संभव हो पाता है तो शनिवार या फिर मंगलवार को किसी मंदिर में जा कर भी 7 बार या फिर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। 
  • रात को सोते समय भी आप हनुमान जी की मूर्ति के सामने खड़े हो कर हनुमान चालीसा को पढ़ सकते हैं। नवरात्रि के दिनों में भी हनुमान चालीसा पढ़ना शुभ माना जाता है। 
  • इसे आप 1, 3, 5 , 7, 9, 11 बार पढ़ सकते हैं। राम नवमी के दिन भी आप किसी मंदिर में जा कर 7 या 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ सकते हैं। 
  • कोई भी शुभ काम करने से पहले आपको हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए। इससे आपका काम संपूर्ण अवश्य होगा।
  • अगर आप एक स्टूडेंट हैं और परीक्षा देने जा रहे है तो इससे पहले भी एक बार हनुमान चालीसा पढ़ सकते हैं। इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप परीक्षा में अच्छा करके आ सकेंगे। 
  • ऐसा करने से हनुमान जी आपसे काफी प्रसन्न होते हैं और आपके कामों को सिद्ध करने में मदद करते हैं और साथ ही आप के रास्तों में जो भी रुकावटें आ रही हैं उनको दूर करने में मदद करते हैं। 

हनुमान चालीसा के उपाय अगर ग्रह कलेश करना हो दूर

यदि आप गृह क्लेश से परेशान हैं तो मंगल और शनि वार को हनुमान जी को गुड़ और चना अर्पित करने से शांति मिलती है साथ ही यदि आप हनुमान चालीसा का दिन में 2 बार पाठ करें तो जल्दी ही गृह क्लेश ओं से मुक्ति मिल सकती है। लेकिन पाठ करने से पहले आधा घंटा और बाद के आधा घंटा तक किसी से बात करना वर्जित है ऐसा 21 दिनों तक करना फलदाई रहता है।

हनुमान चालीसा से होता है शनि ग्रह शांत

यदि आप शनि दोष से परेशान हैं तो रोजाना दिन में दो बार हनुमान चालीसा का पाठ करना फलदाई हो सकता है।

हनुमान चालीसा करता है शारीरिक कष्ट दूर

हनुमान जयंती पर इन मंत्रों के जाप से जीवन होगा खुशहाल, बढ़ेगा वैभव व धन संपदा: Hanuman Jayanti Mantra
Hanuman Jayanti Mantra

अगर शारीरिक कष्टों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो हनुमान चालीसा की कुछ पंक्तियां जैसे कि संकट मिटे सब पीरा और संकट ते हनुमान छुडावे का पठन और वाचन फल देता है।

यह भी पढ़ेंः घर पर इन मूर्तियों को रखने से जाग उठता है सौभाग्य, पैसों से भरी रहती है तिजोरी: Idol Vastu

अगर आप रोजाना या फिर कोई शुभ काम करने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे आपको शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े भी लाभ मिल सकते हैं और आपका डिप्रेशन और चिंता कम हो सकती है।

faq gl

क्या पढ़ने वाले बच्चों के लिए फलदाई है हनुमान चालीसा?

यदि पढ़ने वाला बच्चा प्रतिदिन समय निकालकर हनुमान चालीसा का पाठ करे तो एकाग्रता बढ़ती है।

क्या सच में हनुमान चालीसा मन का डर दूर करती है?

समय असमय अचानक से मन में पैदा होने वाला डर हनुमान चालीसा के पठन से दूर हो सकता है।

क्या शनि से प्रभावित लोगों के लिए भी है लाभदायक

ऐसा माना जाता है की शनि देव भी हनुमान जी से डरते हैं इसलिए अगर आप शनि ग्रह से प्रभावित हैं या फिर इस तरह की कोई बाधा आपके जीवन में चल रही है तो आपको रोजाना हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए

क्या रोजाना हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए?

हनुमान चालीसा को लोग हनुमान जी का आशीर्वाद पाने और उनकी कृपा बनी रहे, इसलिए पढ़ते हैं। अगर आप भी हनुमान जी के भक्त हैं तो आपको भी हनुमान चालीसा रोज पढ़नी चाहिए।

क्या हनुमान चालीसा करता है शारीरिक कष्ट दूर?

अगर शारीरिक कष्टों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो हनुमान चालीसा की कुछ पंक्तियां जैसे कि संकट मिटे सब पीरा और संकट ते हनुमान छुडावे का पठन और वाचन फल देता है।