A split image showing two different moments. On the left, Malaika Arora is kissing Arjun Kapoor on the cheek in a close-up selfie. On the right, the Malaika is posing in a stylish, floor-length red gown with cut-out details
A split image showing two different moments. On the left, Malaika Arora is kissing Arjun Kapoor on the cheek in a close-up selfie. On the right, the Malaika is posing in a stylish, floor-length red gown with cut-out details

Summary: मलाइका अरोड़ा ने ब्रेक अप के 2 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं— अर्जुन मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहे

मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद अब वह अपने कथित ‘मिस्ट्री मैन’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक टॉक शो में उन्होंने अर्जुन कपूर और मिस्ट्री मैन को लेकर खुलकर बात की।

Malaika Arora and Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो अपनी छोटी-सी छोटी बात को लेकर भी अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बीते कुछ समय से वह अर्जुन कपूर से ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं, वहीं अब अपने रुमर्ड ‘मिस्ट्री मैन’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में मलाइका ने एक टॉक शो में पहली बार अपने मिस्ट्री मैन और अर्जुन कपूर के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर खुलकर बातचीत की। तो चलिए जानते हैं कि आखिर मलाइका ने क्या-क्या कहा।

मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के दौरान अर्जुन कपूर उनके साथ मौजूद रहे थे। इसी बारे में जब मलाइका से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि लोग उनकी निजी जिंदगी में जरूरत से ज्यादा दखल देने की कोशिश करते हैं। मलाइका ने यह भी स्पष्ट किया कि हालात चाहे जैसे भी रहे हों, अर्जुन कपूर उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहे हैं।उन्होंने कहा कि वह न तो अपने अतीत को लेकर ज्यादा बात करना चाहती हैं और न ही भविष्य पर कोई टिप्पणी करना चाहती हैं, क्योंकि इस विषय पर पहले ही बहुत कुछ लिखा और दिखाया जा चुका है। मलाइका का मानना है कि उनकी निजी जिंदगी मीडिया के लिए मानो एक फीडिंग ग्राउंड बन गई है।

मलाइका का कहना है कि आज के समय में सेलेब्रिटीज की निजी जिंदगी तक लोगों की पहुंच पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। उनके मुताबिक, यह इस पेशे का एक हिस्सा जरूर है कि लोग आपको देखें और जानना चाहें। अगर आप इस इंडस्ट्री में हैं, तो आपको लोगों की क्यूरियोसिटी के लिए तैयार रहना पड़ता है। हालांकि मलाइका मानती हैं कि सेलेब्रिटीज को भी यह अधिकार होना चाहिए कि वे अपनी निजी जिंदगी का कितना हिस्सा पब्लिक करना चाहते हैं। आज हालात ऐसे हो गए हैं कि छोटी-सी बात भी बड़ी खबर बन जाती है और पलभर में हर चीज सबके सामने आ जाती है।

जब मलाइका से उनके कथित मिस्ट्री मैन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर खुलकर रिएक्शंस दी। मलाइका ने कहा कि जब भी वह किसी के साथ बाहर नजर आती हैं, लोग तुरंत उनका नाम उस शख्स से जोड़ने लगते हैं। चाहे वह उनका कोई पुराना दोस्त हो, कोई गे दोस्त, शादीशुदा दोस्त, मैनेजर या फिर कोई और लोगों को बस बातें जोड़ना आता है। उन्होंने आगे साफ किया कि उनकी जिंदगी में फिलहाल कोई मिस्ट्री मैन नहीं है और ऐसी सभी खबरें महज अफवाहें हैं।

इस बातचीत के दौरान मलाइका ने कहा कि वह ऐसी बातों को अक्सर हंसी में टाल देती हैं। इन खबरों को देखकर उनकी मां भी कई बार उन्हें फोन कर पूछ लेती हैं, “अब यह कौन है, बेटा? लोग किसके बारे में बातें कर रहे हैं?” मलाइका ने साफ किया कि अब उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। वह जो भी करती हैं, सिर्फ अपनी खुशी के लिए करती हैं और चाहती हैं कि लोग उन्हें खुश देखें।

मलाइका अरोड़ा करीब छह साल तक अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहीं। इस दौरान दोनों कई इवेंट्स, पार्टियों और छुट्टियों के मौके पर अक्सर साथ नजर आते थे। हालांकि साल 2024 में अचानक उनके ब्रेकअप की खबरों ने सभी को चौंका दिया।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...