Celina reveals divorce on anniversary
Celina reveals divorce on anniversary

Overview: सालगिरह पर मिला 'तलाक' सेलीना जेटली

अभिनेत्री सेलीना जेटली ने खुलासा किया है कि उनके पति पीटर हाग ने उनकी 15वीं शादी की सालगिरह पर उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है। सेलीना ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके तीन बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। वह वर्तमान में बच्चों की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।

Celina Reveals Divorce on Anniversary: मिस इंडिया रह चुकीं और बॉलीवुड अभिनेत्री सेलीना जेटली ने साल 2011 में ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की थी। पिछले 14 सालों से वे एक सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे थे (कम से कम दुनिया की नजरों में), लेकिन अचानक आए इस खुलासे ने उनके प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया है।

शादी की सालगिरह पर मिला ‘तलाक का तोहफा’

सेलीना ने बताया कि जिस दिन उन्हें अपनी शादी की 15वीं सालगिरह का जश्न मनाना था, उसी दिन उन्हें कानूनी तौर पर तलाक का नोटिस (Divorce Notice) थमा दिया गया। उन्होंने लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे काला और दर्दनाक दिन था, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

बच्चों से दूर रहने का दर्द: “मैं बेबस हूँ”

इस तलाक के मामले में सबसे दुखद पहलू उनके बच्चों की कस्टडी का है। सेलीना और पीटर के तीन बेटे हैं—जुड़वां बेटे (विंस्टन और विराज) और एक छोटा बेटा (आर्थर) सेलीना ने आरोप लगाया है कि वर्तमान में उनके पास अपने बच्चों तक पहुँचने का कोई रास्ता नहीं है उन्होंने भावुक होकर बताया कि एक माँ के लिए अपने बच्चों से दूर रहना किसी नर्क से कम नहीं है और वह उन्हें वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।

Celina reveals divorce on anniversary
Celina reveals divorce on anniversary

‘एकतरफा’ फैसले का आरोप

सेलीना के बयानों से संकेत मिलता है कि यह फैसला उनके लिए पूरी तरह से चौंकाने वाला था। उन्होंने पीटर पर आरोप लगाया कि यह कदम अचानक और बिना किसी ठोस चर्चा के उठाया गया है। सेलीना अब ऑस्ट्रिया में ही कानूनी मदद ले रही हैं ताकि वह अपने बच्चों की कस्टडी हासिल कर सकें।

पहले भी झेले हैं कई दुख

सेलीना की जिंदगी पिछले कुछ सालों में काफी संघर्षपूर्ण रही है। 2017 में उन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था। उसी दौरान उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों में से एक (शमशेर) को जन्म के तुरंत बाद खो दिया था। अब वैवाहिक जीवन का इस तरह बिखरना उनके लिए एक बहुत बड़ा मानसिक आघात है।

सोशल मीडिया पर फैंस का समर्थन

सेलीना के इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस लगातार उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि वे इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें उनके बच्चे जल्द से जल्द वापस मिलें।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...