Celina with Husband
Celina with Husband

Summary: बुरे दौर में साथ नहीं दिया पीटर ने

2017 में, जब सेलिना बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थीं। दोनों माता-पिता की मौत और एक बच्चे के गुजर जाने के बाद, वह गहरे दुख और डिप्रेशन में थीं। उस समय पीटर ने उनका फायदा उठाया...

Celina Jaitly Domestic Violence Case: एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हॉग के खिलाफ घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना और मनोवैज्ञानिक शोषण का केस दर्ज कराया है। सेलिना ने अपने नुकसान की भरपाई के लिए 50 करोड़ रुपए और अन्य रकम की मांग की है। उनकी लीगल टीम ने बताया कि सेलिना एक परेशान और जहर बुझी शादी में फंस गई थीं और अब वह अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सेलिना का केस Karanjawala & Co लॉ फर्म लड़ रही है। यह केस घरेलू हिंसा कानून के तहत दर्ज हुआ है। मंगलवार को यह मामला अंधेरी की कोर्ट में पेश हुआ, जहां इसकी जांच और नोटिस की प्रक्रिया हुई। फर्म की प्रिंसिपल एसोसिएट निहारिका करंजावाला मिश्रा ने बताया,”यह घरेलू हिंसा का मामला है।” उनके अनुसार शादी के दौरान सेलिना पर लंबे समय तक भावनात्मक और शारीरिक अत्याचार, मेनिपुलेशन, दबाव, और काफी हद तक सामाजिक रूप से अलग-थलग करना शामिल रहा – खासकर 2017 में जब उनके माता-पिता गुजर गए थे।

निहारिका ने बताया कि एक दूसरा सिविल केस उनके मुंबई वाले फ्लैट को लेकर चल रहा है। वे बताती हैं, “2017 में, जब सेलिना बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थीं। दोनों माता-पिता की मौत और एक बच्चे के गुजर जाने के बाद, वह गहरे दुख और डिप्रेशन में थीं। उस समय पीटर ने उनका फायदा उठाया और उन्हें दबाव में डालकर मुंबई की प्रॉपर्टी अपने नाम ‘गिफ्ट डीड’ से करवा ली।” उनके अनुसार ऐसा बर्ताव कई सालों तक चलता रहा और आखिरकार मामला इतना बिगड़ गया कि सेलिना को उससे दूर होकर लड़ाई छेड़नी पड़ी।

निहारिका के मुताबिक, सेलिना को शादी में शारीरिक हिंसा भी झेलनी पड़ी। वह बताती हैं कि इस साल अक्टूबर में सेलीना सबकुछ छोड़कर ऑस्ट्रिया से भागकर मुंबई वापस आईं। पीटर का रवैया बेहद अपमानजनक था। वह सेलिना से बाहर जाते समय कहता था, “तुम मेरी नौकरानी जैसी लगती हो, लोग सोचेंगे मैं अपनी मेड के साथ घूम रहा हूं”। वह उन्हें धमकाता भी था, “मैं तुम्हारा चेहरा बिगाड़ दूंगा।” निहारिका के मुताबिक, यह शादी बेहद दर्दनाक और डरावनी थी।

फिलहाल सेलिना के बच्चे पीटर के साथ ऑस्ट्रिया में हैं, क्योंकि वे ऑस्ट्रियन नागरिक हैं। उनके वकील ने बताया, “हमने बच्चों की कस्टडी के लिए भी केस दायर किया है। पीटर ने भी ऑस्ट्रिया में तलाक का केस दायर किया है, जिसे सेलिना लड़ रही हैं।” अदालत ने सेलिना को अपने बच्चों से हर दिन एक घंटे बात करने की अनुमति दी है। निहारिका ने कहा,”वह अब हर दिन फोन पर बच्चों से बात कर पा रही हैं, यह उनके लिए बड़ी जीत है।”

वकील ने बताया, “अगली सुनवाई 12 दिसंबर को है। अगर पीटर हाज़िर होता है तो वह अपनी तरफ की कहानी और जवाब देगा, क्योंकि आरोप बहुत गंभीर हैं। इसके बाद यह केस अंधेरी कोर्ट में लड़ा जाएगा। फिर देखा जाएगा कि मामला किस दिशा में जाता है।”

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...