Sandeep Bhaiya Series: टीवीएफ प्रोडक्शन की वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह के कंटेट को लाने का काम किया। चाहे वो परिवार की कहानियों को नए तरह से पेश करना हो या स्टूडेंट्स की जिंदगी, करिअर, सफलता और असफलता को वेब सीरीज के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाना हो। टीवीएफ ने एक से बढ़कर एक वेब सीरीज का निर्माण किया है। उनकी सफल सीरीज में से एक रही ‘एस्पीरेंट्स’। जो देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों पर आधारित थी। उस सीरीज के अगले भाग का दर्शक हमेशा से इंतजार करते रहे हैं। सीरीज इतनी पसंद की गई के मेकर्स ने इसके किरदारों के स्पिन ऑफ बनाने का निश्चय किया। अगर आपने एस्पीरेंट्स देखी है तो इसके संदीप भइया तो आपको याद ही होंगे। इस किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब उन्हीं संदीप भइया के जीवन के पहलुओं को दर्शाने के लिए टीवीएफ ‘संदीप भइया’ सीरीज ला रहे हैं। सीरीज का ट्रेलर टीवीएफ ने रिलीज किया है। जिसके बाद दर्शक बेसब्री से संदीप भइया की कहानी देखने का इंतजार कर रहे हैं। ‘संदीप भईया’ का किरदार सनी हिंदुजा ने निभाया है। ये सीरीज 30 जून को टीवीएफ पर स्ट्रीम होगी।
आगे की कहानी ‘संदीप भइया’
यूपीएससी की तैयार करने वाले ‘एस्पीरेंट्स’ की जिंदगी कुछ इस कदर हो जाती है कि अगर वो ये एग्जाम क्रैक न कर पाए तो लगता है सब खत्म हो गया। वेब सीरीज ‘एस्पीरेंट्स’ के संदीप भइया जो दूसरों को तैयार करने में मदद करते हैं। जिनकी तैयारी में कोई कमी नहीं निकाल सकता। वो जब यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाते तो क्या होता है। ‘एस्पीरेंट्स’ के लास्ट में उन्हें एक आइपीएस ऑफिसर के रूप में दिखाया गया था। दर्शकों के मन में तब ही सवाल उठे कि आखिर वे आईपीएस आफिसर बने कैसे। अब इसी गुत्थी को सुलझाने के लिए टीवीएफ की अगली सीरीज ‘संदीप भइया’ मेकर्स ला रहे हैं। संदीप भइया का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें संदीप प्रयागराज में दिखाए जा रहे हैं। जहां वे यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स का मूल्यांकन करने लगते हैं। ट्रेलर में उनकी असफलता के बाद स्थिति से लेकर उनके वापस जिंदगी को नए रूप में संवारने की झलक दिखाई दे रही हैं। स्टूडेंट्स की लाइफ के कुछ पहलुओं को करीबी से दिखाने वाले मेकर्स इस सीरीज में असफलता से हार न मानने का संदेश लेकर आए हैं।
पहले भी बना चुके हैं स्पिन ऑफ
‘संदीप भइया’ से पहले भी मेकर्स इसके एक किरदार पर मिनी सीरीज बना चुके हैं। मेकर्स यूपीएससी की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के असफल होने के बाद के प्रयासों को भी दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। संदीप भइया से पहले वे एस के की जिंदगी पर सीरीज लेकर आए। ‘एस के सर की क्लास’ उस एस्पीरेंट की कहानी दर्शाती है जो भले ही खुद आईएएस न बन पाया लेकिन अब स्टूडेंट्य को परीक्षा के लिए तैयार कर उनकी सफलता में खुद की सफलता को देखता हैं। एस के सर की क्लास में अभिलाष थपलियाल मुख्य भूमिका में थे और उनकी इस सीरीज को दर्शकों ने खूब सराहा था। इस सीरीज में एक आइएएस पिता की अपने बेटे को आइएएस बनाने की ख्वाहिश और उस स्टूडेंट की अपनी वरीयताओं के बीच एसके सर की भूमिका को बखूबी पेश किया गया था।

