Pankaj Tripathi Popular Role: पंकज त्रिपाठी का युवाओं में जो क्रेज है वो कमाल है। उनकी फिल्मों के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर हो या मसान या फिर वेब सीरीज मिर्ज़ापुर। उनके अभिनय को जिस तरह दर्शकों का प्रेम मिलता है वो देखने लायक है। मिर्ज़ापुर का दीवानापन तो ऐसा है कि फैंस उन्हीं मिर्ज़ापुर के अगले पार्ट के रिलीज़ होने की तारीख़ पूछते रहते हैं। पंकज त्रिपाठी अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुके हैं। लेकिन उनके द्वारा निभाए गए कुछ किरदार हैं जिन्हें हमेशा ही पसंद किया जाता है।
सुल्तान

फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में सुल्तान का किरदार पंकज त्रिपाठी ने बखूबी निभाया था। फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी ने जबरदस्त एक्टिंग की है। फ़िल्म का एक दृश्य है जहां पंकज त्रिपाठी एक कसाई सुल्तान का किरदार निभा रहे हैं। यहां एक संवाद है जिसमें तलाश करने आये एक पुलिस वाले को सुल्तान (पंकज त्रिपाठी) कहते हैं कि ‘ये वासेपुर है यहां कबूतर भी एक पंख से उड़ता है और दूसरे से अपना इज़्ज़त बचाता है..’ । दबंग लुक के साथ इस डायलॉग को भी बहुत पसंद किया गया था।
कालीन भइया

मिर्ज़ापुर के कालीन भइया को कौन नहीं जानता। कालीन भइया के एक्सप्रेशन तो किरदार की जान हैं। कालीन भइया का एक डायलॉग है कि ‘हमारा नाम अखण्डा नन्द त्रिपाठी है, जिस अखण्डा से आप परिचित हैं वो व्यापारी थे और हम बाहुबली हैं’ इस शानदार डायलॉग को बेहद पसंद किया जाता हैं। सीरीज को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था। इस तरह एक से एक दमदार डायलॉग मिर्ज़ापुर में हैं जो दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।
साध्या

फ़िल्म मसान में पंकज त्रिपाठी इतने शालीन नज़र आये हैं कि यक़ीन ही नहीं होगा कि गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में उन्होंने सुल्तान का किरदार निभाया है। फ़िल्म में एक दृश्य है जहाँ साध्या (पंकज त्रिपाठी) अपनी साथी देवी ( ऋचा चड्ढा ) को खीर के लिए पूछते हैं और खीर का ऐसा बखान करते हैं कि वो दृश्य देखकर आप भी वाह करेंगे।