‘कड़क सिंह’ से ओटीटी पर फिर से दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में पकंज त्रिपाठी: Kadak Singh in OTT
Kadak Singh in OTT

Kadak Singh in OTT: बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार अदाकारी से हर किरदार में जान फूंक देते हैं। फिल्‍में ही नहीं वेब सीरीज के जरिए भी उन्‍होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। उनके निभाए किरदार लोगों के दिलों में बस जाते हैं फिर चाहे वो मिर्जापुर के कालीन भइया हों या गैंग्‍स ऑफ वासेपुर का सुल्‍तान कुरैशी। अब वे एक बार फिर से अपने फैंस के लिए एक जोरदार परफॉर्मेंस लेकर आ रहे हैं। ‘कड़क सिंह’ नाम की फिल्‍म से उनका फर्स्‍ट लुक सामने आया है। ये फिल्‍म जल्‍द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

Also read: फैन्स को भाते हैं पंकज त्रिपाठी के ये 3 किरदार: Pankaj Tripathi Popular Role

पंकज त्रिपाठी इस बार ‘कडक‍ सिंह’ में वित्‍तीय अपराध विभाग के ऑफीसर की भूमिका निभाने वाले हैं। अपने किरदारों को पर्दे पर जीवंत करने वाले पंकज इस बार एक ऐसे शख्‍स की भूमिका निभाएंगे जिसे भूलने की बीमारी है। भूलने वाला ये ऑफिसर कैसे घोटालों का पर्दाफाश करेगा। किस तरह उसकी बीमारी और काम दोनों अलग अलग रहस्‍यों का सुलझा पाएंगा। फिल्‍म का पोस्‍टर पंकज त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया बकाउंट पर साझा किया है। इस पोस्‍टर में उनके चेहरे को पहेली के टुकडों से बांटकर अलग किया गया है। पोस्‍टर में उनका लुक हमेशा की तरह ही प्रभ‍ावित करने वाला लग रहा है। उन्‍होंने इसके कैप्‍शन में लिखा है ‘कहांनियां कई पर सच सिर्फ एक, क्‍या कडक सिंह झूठ के बीच सच का पता लगा पाएगा। उनके फैंस जो हमेशा ही उन्‍हें अलग अलग किरदारों में देखना पसंद करते हैं पोस्‍टर रिलीज होने के बाद कमेंट कर खुशी जाहिर कर रहे हैं।

पंकज त्रिपाठी इन दिनों बडे पर्दे और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म दोनों पर छाए हुए हैं। हाल ही में फुकरे की सफलता के बाद अब वे ओटीटी पर अपनी अगली फिल्‍म ‘कडक सिंह’ के साथ तैयार हैं। फिल्‍म जी 5 पर जल्‍द ही रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स ने अभी इसकी रिलीज डेट साझा नहीं की है। फिल्‍म में पंकज के साथ संजना सांघी अहम भूमिका में नजर आएंगी। संजना उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली हैं। इसके अलावा पार्वती और जया अहसन फिल्‍म का हिस्‍सा हैं। फिल्‍म का निर्देशन अनिरूद्ध रॉय चौधरी ने किया है। तो जल्‍द ही एक बार फिर अपने पंकज त्रिपाठी को कडक परफॉर्मेंस में देखने के लिए तैयार हो जाइए।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...