Lehenga for Bridesmaid: शादी में सबसे खूबसूरत और आकर्षक होती है दुल्हन, जिसका रूप और श्रृंगार सभी को मोह लेता है। लेकिन जब बात दुल्हन की सहेलियों यानी ब्राइड मेड्स की आती है तो इन्हें भी दुल्हन से कम नहीं आंका जा सकता। आजकल ब्राइड मेड्स की आउटफिट और मेकअप यूनीक और स्टाइलिश होता है। हैवी मेकअप और लहंगे के साथ ये अपने लुक को कंपलीट करती हैं। त्योहारों की शुरूआत होते ही शुरू हो जाता है इंडियन वेडिंग सीजन भी। शादियों को खास और मजेदार बनाने में ब्राइड मेड्स का अहम रोल होता है। ऐसे में जरूरी है कि आपकी ड्रेस और लुक भी परफेक्ट होना चाहिए । इनदिनों दुल्हन के साथ उनकी ब्राइड मेड्स भी अपने फेवरेट बॉलीवुड डीवाज का लहंगा लुक और एंट्री का चुनाव कर रही हैं। यदि आपकी बहन और दोस्त की शादी आ रही है तो आपको भी मशहूर हस्तियों से सीख लेनी चाहिए और अपने सिंपल से लुक को मॉर्डन और स्टाइलिश बनाने का प्रयास करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं ब्राइड मेड्स के तौर पर आप किस प्रकार के लहंगे का चुनाव कर सकती हैं।
Also read : ग्लोइंग स्किन के लिए अंजीर है असरदार, इस तरह करें इस्तेमाल
ऑफ शोल्डर लहंगा चोली

यदि आप ब्राइड मेड्स के तौर पर खुद का मेकओवर करना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर लहंगा चोली आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। हाल ही में मनीष मल्होत्रा के एक फैशन शो में दीपिका पादुकोण ने इस ड्रेस को पहनकर काफी वाहवाही लूटी थी। ये लहंगा लाल रंग में बेहद खूबसूरत लग रहा था जिसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ टीमअप किया गया था। यदि आप भी इस प्रकार के आउटफिट के साथ कंफर्टेबल फील करती है तो इसके साथ गोल्ड और कुंदन वर्क की ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। ये लहंगा यकीनन आपके लुक को स्टाइलिश बना देगा।
आयवरी एसेंस का चुनाव
ये जरूरी नहीं है कि आप भी दुल्हन की तरह चटक और चमकीले रंगों का चुनाव करें। यदि आप ब्राइड मेड्स के तौर पर खुद को यूनिक दर्शाना चाहती हैं तो आयवरी एसेंस लहंगे का चुनाव कर सकती हैं। एक इवेंट में एक्ट्रैस जान्हवी कपूर ने इस प्रकार का लहंगा पहना था जिसमें पर्ल डीटेलिंग थी। व्हाइट चिकन वर्क के लहंगे के साथ पर्ल से बना ब्जाउज उनके लुक को हाईलाइट कर रहा था। आप भी व्हाइट पर्ल के साथ ये लुक ट्राई कर सकती हैं।
हैवी विंटर शेड्स लहंगा

सर्दियों और शादियों दोनों की शुरूआत हो चुकी है। इस मौसम में डार्क कलर जिसमें पर्पल, मरून, ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर के आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं। आलियाभट्ट ने एक इवेंट में ब्लू हैवी वर्क वाले लहंगे में अपना लुक फ्लॉन्ट किया था जिसमें वे बेहद एलीगेंट और ब्यूटीफुल लग रही थीं। ब्राइड मेड्स के लिए इस प्रकार के शेड्स और डिजाइन वाले लहंगे एकदम परफेक्ट हो सकते हैं।
स्टाइलिश एथनिक जैकेट लहंगा
ये लहंगा यकीनन आपके लुक को बोल्ड और ब्यूटीफुल बना सकता है। यदि आप ब्राइड मेड के रूप में ट्रेडिशनल लहंगे का चुनाव नहीं करना चाहतीं तो स्टाइलिश एथनिक जैकेट लहंगा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। अनन्या पांडे की तरह आप भी इस प्रकार के आउटफिट के लिए पिस्ता ग्रीन और गोल्डन कलर का चुनाव कर सकती हैं। इस आउटफिट में शॉर्ट ब्लाउज के साथ लॉन्ग एथनिक जैकेट होता है जो इस ड्रेस की खास बनाता है।
