BB 17 Cat Fight: बिग बॉस सीजन 17 में कंटेस्टेंट को लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते हुए देखा जा रहा है और उनके बीच खुद को बेहतर साबित करने की होड़ भी देखी जा रही है। शो के सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को तगड़ा कंपटीशन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब आने वाले एपिसोड में एक नहीं बल्कि चार लोगों को एक साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए देखा जाने वाला है। अंकिता जहां मन्नारा का पर्दाफाश करेंगी तो वहीं तहलका और समर्थ भी आपस में भिड़ जाएंगे।
Also read: अपने ही दोस्तों से भिड़ रही हैं मन्नारा, खानजादी को कहा कैरेक्टरलेस: Bigg Boss 17 Update
अंकिता मन्नारा की बहस
आने वाले एपिसोड में अंकिता लोखंडे और मन्नारा के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा होने वाला है। अंकिता ईशा से कहेंगी कि मन्नारा पर कभी भी भरोसा मत करना क्योंकि वह भरोसे के लायक नहीं है वह किसी पर भी कोई भी कमेंट कर सकती हैं। यह सुनकर मन्नारा भड़क जाती हैं और इसके बाद अंकिता उन्हें कहती है कि आपने खानजादी को कैरक्टरलेस बोल दिया और अगर कोई आपके खिलाफ जाता है, तो आपको जलन हो जाती है। इन दोनों के बीच लड़ाई बढ़ती हुई दिखाई दी और अभी कहां तक जाती है यह आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
बिग बॉस का स्पेशल टास्क
इधर स्पेशल पावर टास्क के लिए बिग बॉस घर वालों को एक मौका देने वाले हैं। अंकिता की मनारा और ऐश्वर्या के साथ अधिकतर लड़ाई देखी जाती है और जब स्पेशल पावर चुनने की बात आई तो उन्होंने इन दोनों का पत्ता साफ कर दिया और ऐश्वर्या के लिए कहा कि वह अभी इस पावर के काबिल नहीं है। वहीं मन्नारा लिए वह यह बोलती नजर आई कि इसका इस्तेमाल दिमाग वाले करेंगे।
