आयशा बनेगी मुन्नवर और मन्नारा की दोस्ती खत्म होने की वजह, जमकर होगा लड़ाई झगड़ा: BB 17 Episode Update
BB 17 Episode Update

BB 17 Episode Update: बिग बॉस सीजन 17 में इन दिनों जबरदस्त धमाल देखने को मिल रहा है। आयशा खान के घर में एंट्री लेने के बाद मुन्नवर फारूकी के रिश्ते खराब होते हुए दिखाई दे रहे हैं। आयशा के एंट्री लेने के बाद कॉमेडियन की इमेज पर काफी ज्यादा फर्क पड़ा है और उनका गेम आउट ऑफ कंट्रोल होता हुआ दिखाई दे रहा है। आयशा के आने के बाद से मुनव्वर के व्यवहार में इतना ज्यादा अंतर आ गया है जो शो की शुरुआत से लेकर अब तक नहीं देखा गया था।

Also read : अंधेरे में डूबा बिग बॉस हाउस,ईशा और समर्थ का शुरू हुआ रोमांस: BB 17 Update

आने वाले एपिसोड में होगा एक्शन

बिग बॉस सीजन 17 का नया प्रोमो सामने आ गया है जिसमें मन्नारा और मुनव्वर आपसी झगड़े को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले दोनों को एक दूसरे पर भड़कते हुए देखा गया था और इसकी वजह आयशा खान बनी थी। अब अपकमिंग एपिसोड में मन्नारा मुनव्वर को यह बोलेगी कि मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। तुम मेरे दोस्त हो लेकिन अगर वह लड़की बदतमीजी करेगी तो मैं उसके बर्ताव को टॉलरेट नहीं करूंगी।

बातों पर अड़ेंगे मुन्नवर मन्नारा

एक्ट्रेस की यह बात सुनने के बाद मुनव्वर उन्हें समझाते हुए बोलेंगे कि मैं आपको एक चीज बताना चाहता हूं कि इनका मजाक बिल्कुल मत बनाइए। आप मुझे डिफेंड करने की वजह से गलत नहीं बोल सकते हो। इस पर मन्नारा सवाल पूछेंगी कि मतलब आप आगे भी उसको डिफेंड करोगे इस पर मुनव्वर कहेंगे कि मुझे जब लगेगा कि लोग उसे गलत बोल रहे हैं तो मैं जरूर करूंगा।

दोस्ती में आई दरार

मुनव्वर अपनी बात खत्म करते हैं उससे पहले ही मन्नारा बोल पड़ेगी की तो फिर हमारी कभी नहीं निभ पाएगी, बात खत्म हो जाती है। बिग बॉस में कदम रखने के बाद मन्नारा पहले कंटेस्टेंट थी और उसके बाद मुन्नवर घर में आए थे और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। इनकी दोस्ती इतनी ज्यादा अच्छी थी कि घर वालों के साथ-साथ बाहर भी उनके नाम का हैशटैग बन गया था। हालांकि अब शो में आयशा की एंट्री होने के बाद से उनकी दोस्ती टूटती हुई दिखाई दे रही है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...