क्या मुन्नवर को पसंद करने लगी हैं मन्नारा, दोनों के रिश्ते में आ रही खटास, अब होगा बड़ा बवाल: Bigg Boss 17 Update
Bigg Boss 17 Update

Bigg Boss 17 Update: बिग बॉस सीजन 17 लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ नजर आ रहा है। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़ा और खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश बढ़ती जा रही है। सभी खुद को दूसरे से बेहतर साबित करने की कोशिश में लगे हुए हैं। एक और तो जहां बाहर से अंदर आए कपल लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं तो दूसरी और अंदर प्यार पनपता हुआ भी दिखाई दे रहा है।

अभिषेक को बार-बार समर्थ के होते हुए भी ईशा के पास जाते हुए देखा जा रहा है। वहीं मन्नारा को भी कहीं ना कहीं मुनव्वर के लिए परेशान होते हुए देखा जाता है। शो की शुरुआत से यह दोनों एक दूसरे को दोस्त बोल रहे हैं लेकिन मन्नारा को देखकर ऐसा लगता है कि उनके मन में कुछ और ही चल रहा है।

Also read : नन्ही राहा की क्यूटनेस ने जीता लोगों का दिल,पहली बार मीडिया के सामने आई रणबीर-आलिया की बेटी: Ranbir Kapoor

ओवर रिएक्ट कर रही हैं मन्नारा

बिग बॉस हाउस में जिस तरह की सिचुएशन चल रही है उस पर मन्नारा का जो रिएक्शन सामने आ रहा है। उसे देखकर लगता है कि वह सिर्फ और सिर्फ ओवर रिएक्ट कर रही हैं और उनकी हर बात में ओवर एक्टिंग नजर आती है। अगर कोई उनसे बात करता है तो वह बहुत ही स्टाइल में जवाब देती हैं और फिर ऊपर से बड़ी-बड़ी आंखें करके अजीब से रिएक्शन देती हैं और वह शुरुआत से यही करती आ रही है और अब दर्शक इससे बोर हो चुके हैं।

क्या मुन्नवर से है प्यार

मन्नारा का शुरुआत से ही मुन्नवर के साथ अच्छा कनेक्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि कई बार दोनों के बीच मतभेद हुए हैं लेकिन फिर भी वह हमेशा मुन्नवर के आसपास रहती हुई दिखाई देती हैं। अगर कोई और लड़की उनसे बात करती है या फिर उनके करीब आने की कोशिश करती है तो एक्ट्रेस के चेहरे पर अजीब से रिएक्शन आने लगते हैं और कई बार तो वह अजीब सा व्यवहार भी करने लगते हैं और यह कह कर बताती हैं कि तुम मेरी दोस्ती से ज्यादा दूसरों को महत्व दे रहे हो।

घर में जब आयशा खान की एंट्री हुई थी और आर्काइव रूम में वह और मुनव्वर आपस में बातें कर रहे थे तो बिग बॉस में मन्नारा को इन दोनों को घर में वापस लेकर आने के लिए भेजा था। यहां पर एक्ट्रेस को घर में आए नए वाइल्ड कार्ड को अंदर लेकर आने के लिए भेजा गया था। लेकिन जब अंदर जाकर उन्होंने दोनों के बीच चल रही बातों को सुना तो वह भी वहीं रुक गई और यह बोलने लगी कि बिग बॉस ने मुझे कहा है कि मैं जाऊं और पता करूं कि यहां पर क्या हो रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था। हालांकि, कुछ देर बाद बिग बॉस ने खुद ही टोकते हुए यह बोल दिया था कि आपको नए मेहमान का स्वागत करने के लिए और घर में उन्हें लेकर आने के लिए बोला गया है आप खुद भी वहां रुक गई हैं। इसके बाद से अक्सर मन्नारा को आयशा और मुनव्वर के बीच चल रही बात होगी वजह से अजीब अजीब रिएक्शन देते हुए देखा गया है।

एक दूसरे से भिड़ेंगे मुन्नवर और मन्नारा

आयशा के आ जाने के बाद से मन्नारा को लगातार भड़कते हुए देखा जा रहा है और वह इधर-उधर मुनव्वर की चुगली करती हुई भी दिखाई दे रही हैं। अब इस बात पर आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच तगड़ी लड़ाई होने वाली है। मन्नारा इशारों इशारों में मुनव्वर को तंज कसती है और यह बात आयशा को पसंद नहीं आती है। दोनों के बीच बहस होने लगती है तभी मन्नारा यह बोल देती हैं कि वह लड़की भी अगले साल इंडिविजुअल आएगी और यह बात मुनव्वर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है। वह कहते हैं कि उसकी बात क्यों निकालना है जो घर के बाहर है और तुम्हें उसकी बेबी सिटिंग नहीं करनी है। इस दौरान मुनव्वर को गुस्सा आ जाएगा और वह तोड़फोड़ कर देंगे जिससे उनके हाथ में चोट भी आ जाएगी।