मन्नारा को मुन्नवर में नजर आती है छोटी बहन, मिताली हांडा ने किया बयां: Bigg Boss 17 Update
Bigg Boss 17 Update

Bigg Boss 17 Update: बिग बॉस सीजन 17 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस शो में लगातार कोई ना कोई ट्विस्ट सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं और मन्नारा और मुनव्वर की दोस्ती भी धीरे-धीरे दुश्मनी में बदलती हुई दिखाई दे रही है। यह दोनों जहां एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा करते हैं तो फिर एक दूसरे का साथ देते भी दिखाई देते हैं। साइंस को उनके बीच की बॉन्डिंग बहुत पसंद है और सोशल मीडिया पर कई बार मुन्नारा हैशटैग ट्रेंड करते हुए देखा जाता है। लेकिन अब एक्ट्रेस की छोटी बहन ने इन दोनों के रिश्ते को जिस तरह से डिकोड किया है उसके बाद से इन दोनों के फैंस का दिल टूट जाने वाला है।

Also read : बिग बॉस के घर में आयीं मन्नारा चोपड़ा का प्रियंका-परिणीति से है कनेक्शन, एक किस से मचा गया था बवाल: Mannara Chopra Lifestyle

क्या बोलीं मिताली हांडा

मन्नारा चोपड़ा की छोटी बहन मिताली होंडा ने मुनव्वर और अपनी बहन के रिश्ते को डिकोड करते हुए बताया कि मनारा मुनव्वर का इतना ज्यादा ख्याल इसलिए रखते हैं क्योंकि वह उनमें अपनी छोटी बहन को देखती हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी छोटी बहन के रूप को मुन्नवर में देख रही है यही कारण है कि वह उनका ध्यान रखती हैं और उन्हें लेकर इतनी ज्यादा पजेसिव हैं।

घर में पहुंची मन्नारा की बहन

बिग बॉस अपने फिनाले के काफी करीब पहुंच चुका है और फिलहाल मैं फैमिली वीक चल रहा है और कंटेस्टेंट के घर वाले घर में आकर अपने-अपने लोगों और बाकी कंटेस्टेंट से मिल रहे हैं। अब हाल ही में मन्नारा की बहन मिताली हांडा को यहां पर देखा गया। जिन्हें देखने के बाद एक्ट्रेस पहले तो हैरान रह गई और फिर उनसे गले लगा कर जोर-जोर से रोने लगी।

मिताली हांडा, मन्नारा की छोटी बहन है और वह लाइमलाइट में रहना बिलकुल भी पसंद नहीं करती हैं। प्रियंका, परिणीति और मन्नारा की तरह मिताली को बॉलीवुड की दुनिया से कोई लेना देना नहीं है। मिताली बॉलीवुड इंडस्ट्री और एक्टिंग से काफी दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा एक्टिव नजर आती हैं। मिताली के अलावा शो में अंकिता लोखंडे की मां, विक्की जैन की मां पहुंच चुकी हैं और बाकी लोगों के घरवालों को भी यहां देखा जाएगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...