Mannara Hot Blouse Designs: साउथ इंडियन एक्ट्रेस मन्नारा चौपड़ा इनदिनों अपने बोल्ड और हॉट अवतार के लिए काफी लाइमलाईट बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 17 में धमाकेदार एंट्री ली है। मन्नारा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिनिधि चोपड़ा की चचेरी बहन हैं। आपको बता दें कि मन्नारा बिग बॉस 8 में भी नजर आ चुकी हैं लेकिन पहली बार उन्होंने प्रतिभागी के रूप में एंट्री ली है। मन्नारा जब से बिग-बॉस में आई हैं तब से उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। लोग उनके बोल्ड अवतार को खासा पसंद कर रहे हैं। सिंपल सी दिखने वाली ये एक्ट्रेस ट्रेडिशनल साड़ी को भी अपने हॉट और सेक्सी ब्लाउज डिजाइंस से अट्रेक्टिव बना देती हैं। यदि आप भी अपने साड़ी लुक को बोल्ड और ब्यूटीफुल बनाना चाहती हैं तो उनके ये यूनिक ब्लाउज डिजाइंस अपना सकती हैं।
Also read : ट्रैवलिंग के शौक़ीन हैं तो याद रखें ये 5 टिप्स
वी नेक ब्लाउज

यदि आप साड़ी में हॉट दिखना चाहती हैं तो मन्नारा की तरह डीप वी नेक ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं। ये ब्लाउज डिजाइन फ्लोरल प्रिंट के कपड़े के साथ बेहद खूबसूरत लुक दे सकता है। ब्लाउज के डिजाइन को खास बनाने के लिए इसके नेक पर मिरर वर्क पाइपिंग लगवा सकते हैं। ये ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों पर काफी जंचते हैं।
वन शोल्डर ब्लाउज
वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन हालांकि काफी पुराना है लेकिन यदि इसे सही ढंग से कैरी किया जाए तो ये आपको स्टाइलिश बना सकता है। ये ब्लाउज अधिकतर प्लेन साड़ी के साथ जंचते हैं। इसके स्लीव्स वाले हिस्से पर कढ़ाई या सीक्वेंस वर्क करवा सकते हैं। ये स्टाइल काफी ग्लैमरस है यदि इसे सही तरीके से कैरी किया जाए तो। इस ब्लाउज के साथ आप ओपन पल्ला साड़ी ले सकते हैं।
बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक ब्लाउज डिजाइन हर किसी की बॉडी पर सूट करता है। इससे आपका शोल्डर ब्रॉड और ओपन नजर आता है। ये ब्लाउज कॉटन या टसर सिल्क की साड़ी के साथ काफी फबते हैं। इन ब्लाउज को प्रिंटेड साड़ी के साथ भी टीम अप किया जा सकता है। ये देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं उतने ही ये आरामदायक होते हैं।
बैक लैस ब्लाउज
बैक लैस ब्लाउज हर महिला पर अच्छे लगते हैं। मन्नारा ने अपनी कई फिल्म्स में इस प्रकार के ब्लाउज पहने हैं। ये ब्लाउज कंट्रास्ट कलर में अधिक सुंदर लगते हैं। बैक को आकर्षक बनाने के लिए इसके बैक पर नेट या स्टोन वर्क करवा सकते हैं। बैक लैस ब्लाउज नेट और शिफॉन की साड़ी के साथ बेहद दिलकश लगते हैं।
ब्रॉड नेक ब्लाउज

ब्रॉड नेक ब्लाउज चौड़े कंधे वाली महिलाओं पर अधिक फबते हैं। इस प्रकार के ब्लाउज शिफॉन की साड़ी के साथ पेयर किए जा सकते हैं। ब्रॉड नेक डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए आप पाइपिंग या बॉर्डर का प्रयोग कर सकते हैं। ये ब्लाउज आपके बोल्ड लुक को दर्शाता है। ब्रोकेड फैब्रिक में ये डिजाइन अधिक सेक्सी लुक देते हैं।
मिरर वर्क ब्लाउज
मिरर वर्क आजकल ट्रेंड में है। फिर चाहे मिरर वर्क का हैवी दुपट्टा हो या ब्लाउज। मिरर वर्क के ब्लाउज हर तरह की साड़ी के साथ मैच किए जा सकते हैं। ये ब्लाउज प्लेन साड़ी को अट्रेक्टिव बना सकते हैं साथ ही आपके लुक को बढ़ा सकते हैं।
