BB 17 Update: बिग बॉस सीजन 17 में इन दिनों जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने शो के ट्विस्ट लाने के लिए जहां घर के मोहल्ले बंद करने की चाल चली है तो वहीं दूसरी ओर घर में गजब की चीजें देखने को मिल रही है। बिग बॉस के घर में एक कपल ऐसा है जो लड़ाई की वजह से सुर्खियों में है। वहीं दूसरा ऐसा है जो रोमांस की हदें पार करता दिखाई दे रहा है।
Also Read: बिग बॉस हॉउस से एक ही दिन में बाहर आए ओरी, अंकिता-नील की हुई जबरदस्त लड़ाई: BB 17 Update
समर्थ और ईशा की हो रही चर्चा
बिग बॉस हाउस में समर्थ और ईशा दो ऐसे लोग हैं, जो जमकर चर्चा में बने हुए हैं। ये दोनों कपल हैं और कई बार ऐसी हरकतें कर चुके हैं जिसकी वजह से इन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। एक बार फिर ये दोनों अपनी हरकत के चलते सुर्खियों में आ गए हैं।
समर्थ ईशा का किस
हाल ही में ये देखने को मिला कि घरवालों को मेकर्स ने मोहल्ले बंद कर बाहर कर दिया है। अब घर वालों को मोहल्ले बंद कर बाहर किया जा रहा था तब सभी परेशान नजर आए। लेकिन इस दौरान समर्थ और ईशा का अलग ही अवतार देखने को मिला। जब लाइट बंद की गई और अंधेरा हो गया तो दोनों एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दिए। दोनों का यह रोमांटिक मोमेंट कैमरा में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं।
दोनों हो रहे ट्रोल
कपल को इस तरह की हरकत करते हुए देखने के बाद लोग इस पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। किसी का कहना है कि इन दोनों को टेंप्टेशन आईलैंड भेज दो। दोनों वहां जो करना होगा करते रहेंगे इनकी वजह से परिवार के साथ शो नहीं देख सकते। एक ने कहा इनका तो ब्रेकअप हो गया था अब यह सब क्या चल रहा है। वहीं एक को यह कहते हुए देखा गया कि चिंटू को मौका चाहिए बस।
बेडरूम मोमेंट्स हुए वायरल
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब समर्थ और ईशा इस तरह की हरकत कर चर्चा में आए हैं। इसके पहले भी इन दोनों को अपनी हरकतों की वजह से ट्रोल होना पड़ा था। दोनों का एक बेडरूम वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यह एक ही ब्लैंकेट में एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस हरकत को देखने के बाद ईशा के पैरंट्स ने भी यह कह दिया था कि उन्हें शो छोड़कर घर आ जाना चाहिए। अब एक बार फिर इन दोनों को यही बोलते हुए देखा गया।
